Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

छात्रों ने आरोप लगाए; यौन उत्पीड़न मामलों को हल करने में डीयू की आंतरिक समीति अक्षम हैं

समीति की इस अक्षमता ने ज़्यादातर मौको पर शिकायतकर्ताओं को अंततः पुलिस के पास ही जाने को मजबूर किया है।



यौन शोषण
Image Courtesy: DNA

चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 10 अंकों का एक प्रश्न में दिल्ली विश्वविद्यालय के रसायन विभाग में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन का कारण बनी, जब जाँचकर्त्ताओं ने अपने आंतरिक मूल्यांकन पत्रों के लिए प्रस्तुत प्रस्तुतियों पर एक नोट लिखने के लिए कहा।

छात्रों ने आरोप लगाया कि चूंकि प्रत्येक छात्र को अपनी आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं के लिए अलग-अलग विषय दिए गए थे और जवाब देने से अप्रत्यक्ष रूप से उन छात्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी जो रसायन विभाग के प्रमुख रमेश चन्द्रा के खिलाफ विरोध कर रहे थे, जिन्हें यौन उत्पीड़न के मामलों में आरोपित किया गया है।

चन्द्रा, जिन्हें आंतरिक शिकायत समीति की जाँच का सामना करना पड़ा, उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने छात्र और एक अन्य सहयोगी का यौन उत्पीड़न किया  है। 118 छात्रों के एक समूह ने चन्द्रा को अपने परीक्षा पत्रों का मूल्यांकन न करने के लिए परीक्षाओं के डीन को अनुरोध करते हुए एक पत्र लिखा था। दिलचस्प बात यह है कि चन्द्रा के खिलाफ इस तरह के गंभीर आरोपों के बावजूद वह अभी भी कार्यरत हैं।

इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SFI), दिल्ली के सचिव प्रशांत मुखर्जी ने कहा कि गंभीर आरोपों के बीच अपने कार्यालय में चन्द्रा की निरंतरता प्राकृतिक न्याय का मज़ाक है। इससे छात्रों को मामला वापस लेने की धमकी दी जाएगी।

मुखर्जी ने कहा, "जब ऐसे मामले सामने आते हैं तो हमने सत्ता में गठबंधन देखा है। आंतरिक शिकायत समीतियाँ प्रशासन का हिस्सा हैं। जब प्रशासन के किसी भी सदस्य के खिलाफ आरोप होते हैं तो यह गठबंधन सुनिश्चित करता है कि जाँच से कोई कष्ट ना हो"|

शिक्षकों ने ज़ोर दिया कि पूछताछ होने तक चन्द्र को अस्थायी रूप से अपने पद से पीछे हटने के लिए कहा जाना चाहिए था। पूर्व कार्यकारी परिषद के सदस्य आभा हबीब ने कहा, "विज्ञान में, प्रयोगशाला संस्कृति सुनिश्चित करती है कि अधिकांश छात्र आरोप नहीं लगायें क्योंकि वे अंक के लिए अपने शिक्षकों पर निर्भर हैं।"

उन्होंने ने आगे कहा, "दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर यूनियन ने यौन उत्पीड़न के मामलों को हल करने के लिए तंत्र को मजबूत करने के लिए कुलपति को लिखा है। विश्वविद्यालय में महिला छात्रों की संख्या बढ़ी है और तंत्र की कमी उन्हें गंभीर रूप से प्रभावित करती है।"

न्यूज़क्लिक द्वारा भेजे गए सवालों के जवाब में, चन्द्रा ने आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा, "आरोप झूठे थे। किसी भी छात्रा ने कोई आरोप नहीं लगाया है। आरोप असत्य हैं और हमारी वरिष्ठ महिला प्रोफेसरों में से एक ने कहानियाँ बनाई हैं। छात्रों ने ऐसी कोई शिकायत करने से इंकार कर दिया है।"

महिला छात्रों को लेकर यौन शोषण का कोई एकलौता मामला नहीं, हाल के वर्षों में छात्रों की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गया है | चाहे वो होली के समय छात्रों पर वीर्य फेकने का मसला हो या फिर दौलत राम में शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप हो| इन सभी मामलों को हल में विश्वविद्यालय प्रशासन असफल रहा है|

इसी क्रम में बीते दिनों रामलाल आनंद कॉलेज एक महिला छात्रा के साथ जब वो वाशरुम पहुंची, वहाँ पहले से अंदर मौजूद कॉलेज के एक कर्मचारी ने उसे दबोच लिया| उसे टॉयलेट के अंदर ले जाकर बंधक बना लियाI उसके साथ रेप की कोशिश करने लगा| छात्रा के साथ उसकी हाथापाई होने लगी| छात्रा किसी तरह उसके चंगुल से भाग गई| अभी मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है|

परन्तु इस तरह के मामलों के निवारण के लिए पुलिस के  बजाय संस्थान के अपने आंतरिक समीतियों को मजबूत करना चाहिए लेकिन उन्हें लगतार कमज़ोर किया जा रहा है|

यौन उत्पीड़न के मामलों का निवारण करने का दुर्व्यवहार रिकॉर्ड

दिल्ली विश्वविद्यालय में महिला छात्रों और संकाय सदस्यों ने लगातार यौन उत्पीड़न के आरोप में आंतरिक शिकायत समीति में भरी हुई है। लेकिन समीतियों ने मामलों के समाधान में असमर्थता दिखाई है, शिकायतकर्त्ताओं को पुलिस से संपर्क करने के लिए मजबूर कर दिया है।

प्रशांत मुखर्जी ने कहा, "ज़्यादातर विभागों में समीति ने छात्र सदस्यों को नहीं चुना है। यह विशाखा दिशानिर्देशों का भी उल्लंघन है।"

हबीब ने कहा, "आरोप काफी पुराने हैं। उनका निवारण समय पर किया जाना चाहिए था।"

वरिष्ठ संकाय सदस्यों का सुझाव है कि जाँच समयबद्ध होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करता है कि शिकायतकर्त्ता को न्याय मिल जाए और अगर शिकायत समीति आरोपी को दोषी नहीं पाती है तो उसे जल्द ही दोबारा से नौकरी पर लौटने दिया जाये|

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest