छठ से पहले मातम पसरा, मिट्टी धंसने से 4 की मौत
बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मिट्टी धंसने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नजीरगंज गांव के कुछ लोग सुबह नजीरपुर सुरहनिया तालाब के पास छठ पूजा में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लेने गए थे। सभी लोग मिट्टी काट ही रहे थे कि ऊपर से मिट्टी धंसने से बड़ा भाग गिर गया, जिसमें कई लोग दब गए।
उजियारपुर के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आईएएनएस को बताया कि इस घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। कुमार ने बताया कि मृतकों में नजीरपुर के लालू पासवान, रूपा देवी और अमित कुमार हैं जबकि एक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।