Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

चीन के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस की दो नस्लों को खोज निकाला

इन दो नस्लों का नाम S टाइप और L टाइप है। दोनों के फैलाव की दर अलग-अलग है।
coronavirus
Image Courtesy: New Scientist

चीन की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज़ के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक साझा अध्ययन में पता चला है कि नोवेल कोरोनावायरस दो तरह की नस्लों में पाया जा सकता है। दोनों की जेनेटिक बनावट भी अलग है। इस अध्ययन का नेतृत्व ज़ियाओलु तांग कर रहे थे। तीन मार्च को नेशनल साइंस रिव्यू में इस अध्ययन में सामने आए तथ्य प्रकाशित हुए हैं।

103 मरीज़ों से इकट्ठा किए गए नमूनों की जांच से पता चला है कि SARS- CoV-2, S और L, दो नस्लों में पाया जाता है। S नस्ल थोड़ी कोमल और कम (करीब 30 फ़ीसदी) पाई जाने वाली होती है। वहीं L नस्ल ज्यादा विषैला है और अधिक मात्रा (70 फ़ीसदी) में पाया जाता है। यह S किस्म की नस्ल, जो पुरानी है, उससे ज़्यादा तेजी से भी फैलता है। इसका मतलब यह हुआ कि L किस्म की नस्ल विकसित होकर सामने आई है।

दिलचस्प है कि L नस्ल, चीन के वुहान में फैले शुरूआती संक्रमण में ज़्यादा पाई जाती थी। लेकिन इस साल जनवरी के बाद इसकी मात्रा गिरने लगी। इसका मतलब हुआ कि इंसानी दखल ने इस प्रजाति पर चुनिंदा दबाव डाला। लेकिन S नस्ल के संबंध में ऐसा नहीं हो पाया और इसकी मात्रा शुरूआत की तुलना में बढ़ी है।

ग़ौर करने वाली बात है कि चीन में संक्रमण दर लगातार कम हो रही है। मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ रही है। इसकी एक संभावना  वायरल स्ट्रेन में L नस्ल की कमी हो सकती है। चीन द्वारा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो आक्रामक तरीके अपनाए गए, इससे ज़्यादा जहरीली नस्ल पर दबाव बना।

वायरस में लगातार परिवर्तन होता है। SARS-CoV -2 जैसे वायरस के मामले में तो ऐसा ख़ासतौर पर होता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की श्वांस नली में अपना फैलाव करता है। इस प्रक्रिया के दौरान श्वासनली के भीतर यह वायरस खुद की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी भी करता है। जब भी यह बढ़ोत्तरी होती है, तो साथ में परिवर्तन (म्यूटेशन) भी होता है।

लंदन में इंपीरियल कॉलेज के एरिक वोल्ज ने बताया, ''यह तथ्य है कि कोरोनावायरस की दो नस्लें हैं। जब वायरस किसी नए शरीर में जाते हैं तो उनमें परिवर्तन होना बहुत सामान्य है।''

तांग और उनके सहयोगियों ने जिन दो अलग जेनेटिक प्रकारों की खोज की है, उनपर कोई सवाल नहीं है।  यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के इयान जोन्स कहते हैं, ‘सभी तरह के व्यवहारिक तरीकों से देखा जाए तो वायरस अब भी वही है, जो इसके पैदा होने के वक्त था।इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि यह आगे और ख़तरनाक होगा।’ दोनों नई नस्लों के बीच बिलकुल थोड़ा ही अंतर है। जोन्स का कहना है कि उन्हें अलग-अलग नस्ल नहीं माना जा सकता।

एक दूसरा तथ्य अध्ययन में शामिल कम संख्या के नमूनों  का भी है। अभी तक 166 से ज़्यादा नतीज़े इकट्ठे किए गए हैं। ऐसा भी संभव है कि नोवेल कोरोनावायरस की कई दूसरी नस्लें भी मौजूद हों।

फिर भी जेनेटिक अंतर वाली नस्लों की खोज इसके वैक्सीन बनाने की दिशा में जरूरी है। इस अध्ययन से वायरस के विकास के बारे में अहम जानकारी मिली है। कितनी भी सवाल उठाए जाएं, पर यह सच है कि वाकई यह दो नस्लें मौजूद हैं। अध्ययन दोनों की मौजूदगी के बारे में पुख़्ता सबूत देता है। अध्ययन कहता है कि  कोरोनावायरस का दो नस्लों में विकास, दो SNP (अलग-अलग बिंदुओं पर जेनेटिक विकास) के ज़रिए दिखाई देता है। जो इन नस्लों में संबंध को पूरी तरह पुख़्ता भी करते हैं।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Chinese Scientists May Have Found Two Strains of Coronavirus

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest