Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एक अध्ययन : क्या शिक्षा को जानबूझ कर बर्बाद किया जा रहा है?

पिछले कुछ वर्षों की रिपोर्ट का अध्ययन करने पर पता चलता है कि मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आई है।
सांकेतिक तस्वीर

बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपने चुनावी घोषणा पत्र में नेल्सन मंडेला की पंक्तियोंएक समाज की आत्मा इससे ज्यादा और किसी बात से परिलक्षित नहीं होती कि वह अपने बच्चों का किस तरह ख्याल रखता है ” को शामिल करते हुए बच्चों को राष्ट्र का भविष्य माना था परन्तु आंकड़े बताते है कि अपने कार्यकाल में मोदी सरकार ने राष्ट्र के भविष्य को संवारने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है

देश के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता पर एनुअल स्टेटस ऑफ़ एजुकेशन रिपोर्ट (असर 2018) जारी हु है, जिसमें बहुत ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं पिछले कुछ वर्षों की रिपोर्ट का अध्ययन करने पर पता चलता है कि  मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में शिक्षा की गुणवत्ता में मी आई है।

भाषा के पढ़ने के स्तर में गिरावट

असर के आंकड़े बताते हैं कि विभिन्न कक्षाओं में जा रहे बच्चों में मोदी सरकार के कार्यकाल में भाषा के पढ़ने के स्तर में गिरावट आयी है बच्चों के पढाई के स्तर के संबंध में ऐसी उम्मीद की जाती है कि वह अपने से पिछली कक्षा तथा वर्तमान की कक्षा की विषयों के ज्ञान में महारत हासिल करे परन्तु असर रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि बच्चें कक्षा दो के स्तर का पाठ भी नहीं पढ़ पा रहे हैं, बल्कि 2014 से पाठ नहीं पढने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है

वर्ष 2010 में कक्षा 8 के 16.5 फ़ीसदी बच्चे कक्षा दो के स्तर का पाठ नही पढ़ सकते थे जो अब 2018 में बढ़कर 27 फ़ीसदी हो गये हैं इसके साथ ही कक्षा 5 में भी करीब 46 प्रतिशत कक्षा दो का पाठ नहीं पढ़ सकते थे जो अब बढ़कर 49.5 फ़ीसदी हो गये हैं यानी कक्षा 5 में पढने वाले आधे बच्चें कक्षा दो के स्तर का पाठ नहीं पढ़ सकते हैं

कक्षा 3 में, कक्षा दो के स्तर का पाठ पढ़ने वालों की संख्या में 2010 से 2018 में थोड़ी बढ़ोतरी हुई परन्तु यह बहुत मामूली है क्योंकि करीब 73 प्रतिशत कक्षा 3 के बच्चे अपने से पिछली कक्षा जिसको वह अभी पास करके आये हैं उसके पाठ को नहीं पढ़ पा रहे हैं। यह एक चिंता का बहुत बड़ा विषय है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि 2010 व 2014 में बेहतर स्थिति थी

1. Class 3, 5 and 8 learing level in language.jpg

गणित में गुणवत्ता के स्तर में लगातार कमी

इस वर्ष कक्षा 8 के सभी बच्चों में से केवल 44 प्रतिशत ही 3 अंकों में एक अंक के भाग के सवालों को सही-सही हल कर पाने में सक्षम है यानी आधे से अधिक करीब 56 प्रतिशत भाग का सवाल हल नहीं कर सकते हैं, जबकि 2010 में करीब 32 फ़ीसदी ऐसे बच्चे थे जो भाग का सवाल नहीं कर सकते थे यही स्थिति कक्षा 5 के बच्चों की भी है, 2010 में करीब 64 फ़ीसदी बच्चे भाग का सवाल करने में असमर्थ थे जिनकी संख्या 2018 में बढ़कर 72 फ़ीसदी से अधिक हो गयी है

2. Class 5 and 8 learing level in Math.jpg

असरने बच्चों की पढ़ने और गणित करने की क्षमता का घरों में सर्वेक्षण किया जिसमें निजी व सरकारी दोनों स्कूलों के बच्चें शामिल हैं। असर ने पढ़ने व गणित की गुणवत्ता के स्तर की जो रिपोर्ट पेश कि वह साफ़-साफ़ दर्शाती है कि मोदी सरकार ने बच्चों के पढ़ने और गणित के स्तर को बेहतर करने का कोई प्रयास नहीं किया है बल्कि ऐसी शिक्षा विरोधी नीतियों और निर्णयों का क्रियान्वयन किया है जिससे गुणवत्ता और कम हुई है

आयुवर्ग 15-16 में स्कूल न जाने वालों की संख्या ज्यादा

शिक्षा पाना असल में बच्चों के स्कूल में दाखिला लेने भर का मामला नहीं है, इसमें कोई शक नहीं है कि स्कूलों में प्रवेश से वंचित बच्चों की संख्या में भारी कमी आयी है परन्तु आंकड़े बताते हैं कि आयुवर्ग 15-16 में ड्रॉपआउट ज्यादा है और इनमें लड़कियों में स्कूल न जाने की संख्या लड़कों के मुकाबले और ज्यादा है और 2010 से 2018 के बीच मामूली गिरावट हुई है इसके बावजूद इस आयु के 13 फ़ीसदी से अधिक बच्चे स्कूलों में नही जा रहे हैं इस आयुवर्ग के बच्चे विद्यालय में रहें इसके लिए ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि यह आयुवर्ग जल्द ही अर्थव्यवस्था में सीधे तौर पर भागीदारी करेगा अगर ऐसे में उसके पास जरूरी शिक्षा नहीं होगी तो वह बेहतरी से काम नहीं कर पायेगा|

3. Enrollement level and out of school.jpg

ढ़ती मिश्रित कक्षाएं एक बड़ी समस्या

इसे शिक्षकों की कमी या संसाधनों का अभाव ही कहेंगे कि मिश्रित कक्षाओं का प्रतिशत बीते सालों में बढ़ गया है। मिश्रित मतलब वह कक्षाएं जहां कई क्लास के छात्र एक साथ बैठकर पढ़ रहे हैं। देश में वर्ष 2018 में 63 फ़ीसदी से अधिक प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा दो के बच्चे अन्य कक्षाओं के साथ बैठे थे जबकि 2010 में यह आंकड़ा 55 फ़ीसदी था इसी प्रकार 2018 में 58 फ़ीसदी विद्यालयों में कक्षा 4 के बच्चें अन्य कक्षाओं के साथ बैठे थे जबकि 2010 में यह आंकड़ा 49 प्रतिशत था और यही स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी है

मिश्रित कक्षाओं का बढ़ना एक बहुत बड़ी समस्या है जिसका तत्काल निदान बहुत जरूरी है क्योंकि हर कक्षा के बच्चों के स्लेबस अलग होते हैं और हर कक्षा के सीखने और पढ़ाने का तरीका अलग अलग होता है ऐसे में अगर अध्यापक एक से अधिक कक्षाओं को एक साथ बैठाकर पढ़ायेगा तो इसका सीधा असर गुणवत्ता पर पड़ेगा

इस बारे में हमने असर रिपोर्ट के रीजनल टीम सदस्य सुनील कुमार से बात की उन्होंने हमें बताया कि अभी भी काफी स्कूलों में मिश्रित कक्षाओं का संचालन हमें देखने को मिलता है असर के आंकड़े भी इसी दिशा में संकेत देते हैं। अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को एक ही कक्षाओं में पढ़ाना अध्यापक के लिए एक चुनौती बना रहता है जिसका प्रभाव कहींकहीं शिक्षा की गुणवत्ता पर पड़ता है अभी भी स्कूलों में काफी काफी अध्यापकों के पद खाली हैं जिसे जल्द से जल्द भरा जाना जरूरी है और अध्यापकों के पढ़ाये जाने के तरीकों में बच्चों के वर्तमान शिक्षा की स्थिति को समझकर पढ़ाये जाने की आवश्यकता है

4. Mixed Classes in schools.jpg

शिक्षा की गुणवत्ता काफी हद तक पढ़ाई के जरूरी संसाधनों जैसे  कि किताबों, लाइब्रेरी, कंप्यूटर, पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षक, शौचालय, पेयजल आदि की उपलब्धता पर निर्भर करती है देश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE एक्ट) के लागू होने के इतने वर्षों बाद भी विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं में कोई ख़ास बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है

पेयजल की उपलब्धता में कमी

 स्वच्छ भारत-स्वच्छ विद्यालय(SBSV) यह बताता है कि बच्चों के लिए सुरक्षित पेयजल और हाथ धोने के लिए ज़रूरी पानी हो और इसके साथ ही, स्कूल की सफाई और भोजन बनाने के लिए पानी हो, परन्तु रिपोर्ट के आंकड़े बताते है कि 2018 में 74.8 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल उपलब्ध था जबकि 2014 में 75.6 प्रतिशत स्कूलों में पेयजल उपलब्ध था इसके साथ ही ऐसे स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई जिनमे पेयजल उपकरण के तौर पर सुविधा तो है परन्तु पानी उपलब्ध नहीं है

शौचालय की स्थिति

शौचालय की स्थिति देखने पर ज्ञात होता है कि शौचालयों वाले स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है परन्तु अभी करीब 23 फ़ीसदी स्कूल ऐसे हैं जिनमें शौचालय की सुविधा तो है परन्तु शौचालय प्रयोग करने योग्य नहीं है और लड़कियों के शौचालय वाले स्कूलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है परन्तु 66 प्रतिशत स्कूलों में ही शौचालय प्रयोग करने योग्य हैं, जबकि करीब 11 प्रतिशत स्कूलों में तो लड़कियों के लिए शौचालय ही नहीं हैं 10 प्रतिशत ऐसे स्कूल हैं जिनमें लड़कियों का शौचालय ताला लगाकर बंद रखा गया है शौचालय का स्कूल में न होना लड़कियों के स्कूल में नहीं आने का एक बड़ा कारण है, यह बहुत जरूरी है कि सभी स्कूलों में प्रयोग करने योग्य शौचालय हों

5. Facilities in Schools.jpg

लाइब्रेरी

पुस्तकालय और किताबें स्कूल का एक अहम हिस्सा होते हैं, परन्तु पुस्तकालयों के बारे में आंकड़े बताते हैं कि 2014 में करीब 22 प्रतिशत स्कूलों में पुस्तकालय नहीं था जो अब 2018 में बढ़कर करीब 26 प्रतिशत हो गये हैं, इसके साथ ही पुस्तकालय में बच्चों के द्वारा किताबों का उपयोग नहीं हो रहा है

डिजिटल इंडिया

डिजिटल इंडिया बीजेपी के उन चुंनिदा सपनों में से है जिसको वह बहुत जोर-शोर से उठती रही है, और प्रधानमंत्री इसके बारे में बार-बार बात करते रहे हैं परन्तु उनके कार्यकाल के दौरान स्कूलों में कंप्यूटर होने के आंकड़ों को देखते हैं तो बहुत छला हुआ सा महसूस करते हैं। असर के आंकड़े बताते है कि देश के करीब 79 फ़ीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है ही नहीं और जिनमें है वहां भी उनमें से मात्र 6.5 प्रतिशत में ही कंप्यूटर का उपयोग हो रहा था जबकि यह आंकड़ा 2010 में 8.6 प्रतिशत था

मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान जिस तरह से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता में कमी आई है ये शिक्षा विरोधी नीतियों का ही परिणाम है जो यह दिखता है कि शिक्षा उनकी प्राथमिकता में नहीं है बस चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए शिक्षा को बेहतर बनाने के लुभावने वादे किए गए थे

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest