Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ग्रामीण मध्य प्रदेश में पेट्रोल की क़ीमत सौ रूपए प्रति लीटर

"भाईया हम लोग तो पेट्रोल 100 रुपए में ख़रीदते हैं खुला हुआ, क्योंकि सबसे नज़दीक पेट्रोल पंप 17 किमी दूर है।"
petrol

रिपोर्ट के मुताबिक़ ग्रामीण मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल 15 से 20 प्रतिशत ज़्यादा क़ीमत पर बेची जा रही है। मध्यप्रदेश में लगभग 3,200 पेट्रोल पंप हैं लेकिन प्रदेश की करोड़ आबादी की ज़रूरत को पूरा करने के लिए आपूर्ति कम पड़ सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों या पर्यटन स्थलों के नज़दीक पेट्रोल 100 से 110 रुपए प्रति लीटर बेची जा रही है।

पेट्रोलियम उत्पादों की आसमान छूती कीमतों ने पहले से परेशान लोगों को और परेशान कर दिया गया हैऔर पिछले हफ्ते केंद्र सरकार द्वारा कीमत में2.50 रुपए की कमी के बावजूद उनके जेब पर अतिरिक्त बोझ पर रहा है। माना जाता है कि मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इसकी क़ीमत में कमी की गई।

मंगलवार को बड़े शहरों में पेट्रोल की क़ीमत 82 रुपए और 88 रुपए के बीच पहुंच गईजबकि कुछ शहरों में इसे 90 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा था।

न्यूज़क्लिक टीम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुद्धनी और अस्थासीहोरइछावर जैसे आस-पास के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा किया।

सुरेश सिंह (35) नाम के एक ग्रामीण ने न्यूज़़क्लिक को बताया, "भाईया हम लोग तो पेट्रोल 100 रुपए में ख़रीदते हैं खुला हुआक्योंकि सबसे नज़दीक पेट्रोल पंप 17 किमी दूर है।"

उनके दावे को पड़ताल करने के लिएहमारी टीम ने आस-पास के इलाकों का दौरा किया जहां यह सच साबित हुआ। गांव में एक छोटी सी दुकान है जहां ड्रम में पेट्रोल को स्टोर करके रखा हुआ था और इसे 100 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा था। दुकानदार महेंद्र सिंह (बदला हुआ नामने कहा, "पेट्रोल पंप गांव से 17-18 किमी दूर है। हर दूसरे दिन मैं पास के पेट्रोल पंपों पर जाता हूंऔर थोक में पेट्रोलडीज़ल खरीदता हूंजो न केवल जोखिम भरा काम है बल्कि बहुत मेहनत भी करता है। तोमेरे आपातकालीन पेट्रोल पंप मेंआप कभी भी पेट्रोल और डीजल ले सकते हैंलेकिन आपको इसे पाने के लिए ज़्यादा भुगतान करना होगा।"

हालांकि एक स्थानीय ऑटोमोबाइल मैकेनिक ने कहा, "वे न केवल पेट्रोल को अधिक क़ीमत पर बेचते हैंबल्कि मात्रा बढ़ाने और लाभ बढ़ाने के लिए उसमें किरासन तेल भी मिलाते हैं। ये मिलावटी पेट्रोल इंजन को प्रभावित करता है।"

भारत के आदर्श गांव बालागुडा (मंदसौरमें पेट्रोल 105 रुपए

बालागुडा गांव मंदसौर से क़रीब 21 किमी दूर है और यह संसद आदर्श ग्राम योजना (24 अगस्त, 2016 को घोषितके अनुसार भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ गांवों में से एक है जहां पेट्रोल 105 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

गांव के पूर्व सरपंच अमृत लाल पाटीदार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह 'आदर्श गांवकी विडंबना है जहां आपको पेट्रोल या डीज़ल ख़रीदने के लिए मंदसौर 21 किमी का सफ़र करना पड़े। हमें अधिक क़ीमत पर मिलावटी पेट्रोल ख़रीदने के लिए मजबूर होना पड़ता है।"

राज्य में पेट्रोल पंप की गंभीर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में राज्य बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम कंपनियां समय-समय पर सर्वे करती हैं और यदि उन्हें लगता है कि एक ख़ास क्षेत्र में खपत 50,000 लीटर प्रति माह के आसपास है तो वे वहां पंप खोलते हैं।

सिंह ने कहा, "अगर कंपनियों को लगता है कि एक महीने में खपत 50,000 लीटर से कम है तो न कोई व्यवसायी और न ही कोई कंपनी पंप खोलने में दिलचस्पी लेती है क्योंकि किसी को पेट्रोल पंप खोलने और चलाने के लिए करोड़ रुपए की ज़रूरत होती है। अगर बिक्री कम होती है तो इस नुकसान को कौन सहन करेगा? " 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest