हमारा अजेंडा है 2019 में बहुजन सरकार: चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’
"मैं किसी भी पार्टी का समर्थक या विरोधी नहीं हूँ, सिवाय भाजपा के।"
न्यूज़क्लिक से बातचीत के दौरान भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ़ रावण ने कहा कि भाजपा को 2019 लोकसभा चुनाव में हराने के लिए किसी मज़बूत गठबंधन की ज़रुरत है। उन्होंने कहा कि यह देश संघ के ईशारों पर चलने वाले दक्षिणपन्थियों की निजी संपत्ति नहीं है। जब यहाँ के बहुजन जागृत हो जाएंगे तो इन अलोकतांत्रिक ताकतों यह देश छोड़ के जाना पड़ेगा।
आज़ाद ने कहा के भले ही उनका कोई राजनीतिक लक्ष्य नहीं है, लेकिन उन का संगठन 2019 में बहुजनों की सरकार बनाने के लिए पूरी कोशिश करेगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।