Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बीएचयू: सोते हुए छात्रों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई, थाना घेराव के बाद गिरफ़्तार छात्र हुए रिहा

बीएचयू के छात्र जहां विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं तो वहीं प्रशासन छात्रों की समस्याएं सुनने के बजाय पुलिसिया कार्रवाई से उन्हें डराने का रास्ता अपना रहा है।
Image Courtesy:  Social Media

चुनाव रैलियों के लिए कोरोना का डर नहीं है लेकिन विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए कोरोना का बहाना ज़रूर है!

ये सवाल है देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू के छात्रों का। छात्र यहां बीते पांच दिन से विश्वविद्यालय को पूर्ण रूप से खोलने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याएं सुनने के बजाय पुलिसिया कार्रवाई से छात्रों को डराने का रास्ता अपना रहा है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि विवि प्रशासन के कहने पर पुलिस आज यानी 26 फरवरी को सुबह-सुबह क़रीब 6.30 बजे कुछ छात्रों को बलपूर्वक घसीटते हुए लंका थाने ले गई। इस दौरान कई छात्रों के चोटिल होने की भी ख़बर है। बावजूद इसके विवि प्रशासन ने न तो छात्रों से बात की, न ही उनकी कोई सुध ली।

शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को पुलिस घसीटते हुए बलपूर्वक थाने ले गई!

बीएचयू की छात्रा आकांक्षा आज़ाद ने न्यूज़क्लिक को बताया कि धरनास्थल पर छात्र जब सुबह सो रहे थे तभी पुलिस उन्हें घसीटते हुए बलपूर्वक थाने ले गई, जिसमें कई छात्रों को चोटें भी आई हैं। जब विश्वविद्यालय प्रशासन से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में छात्रों ने खुद ही लंका थाने का घेराव किया, करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया तब जाकर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी छात्रों को छोड़ा। इस दौरान क़रीब चार घंटे छात्र पुलिस की हिरासत में रहे।

“पुलिस की कार्रवाई से नहीं डरने वाले, न ही अपनी मांगों से पीछे हटने वाले हैं”

पुलिस थाने से रिहा हुए छात्र आशुतोष कहते हैं कि हम पुलिस की इस कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं, न ही अपनी मांगों से पीछे हटने वाले हैं। हम विश्वविद्यालय प्रशासन को अगले सात दिन का अल्टीमेटम देते हैं। अगर प्रशासन यूनिवर्सिटी को सुचारू रूप से नहीं खोलता तो इससे बड़ा आंदोलन होगा।

आशुतोष ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार आंदोलन को खत्म करने के लिए अलग-अलग पैंतरा अपना रहा है। पहले भी कई बार प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमले किए गए, उन्हें परेशान किया गया लेकिन जब छात्र अपनी मांगों से नहीं हटे तो झूठ बोला गया कि जिला प्रशासन विश्वविद्यालय को अपने नियंत्रण में लेना चाहता है जबकि सच्चाई ये है कि जिला प्रशासन को खुद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने कब्जे में लेने के लिए आग्रह किया है।

पर्चे के माध्यम से हजारों छात्र-छात्राओं को आंदोलन से जोड़ेंगे

भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़े अनुपम कुमार, जो खुद थाने से रिहा होकर आए हैं, बताते हैं कि अब हम लोग पर्चे के माध्यम से हजारों छात्र-छात्राओं को आंदोलन से जोड़ेंगे और फिर से विश्वविद्यालय के गेट को बंद करेंगे।

अनुपम ने न्यूज़क्लिक से कहा“ सुबह क़रीब 6.30 बजे धरनास्थल से 5 छात्रों को घसीट कर गिरफ़्तार कर लिया गया। सभी छात्रों को बर्बर तरीके से मारा गया है, जिसके कारण उनकों चोटें भी आई हैं। इस बारे में जब बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया।

प्रशासन बच्चों के हितों को सर्वोपरि बताते हुए उसी से खिलवाड़ कर रहा है!

वहीं एक अन्य छात्र अविनाश बताते हैं कि कुलपति का आदेश था कि 22 फरवरी से तीसरे साल की सभी कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी लेकिन अभी किसी कक्षा का कोई ठिकाना नहीं है। प्रशासन बच्चों के हितों और सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए उसी से खिलवाड़ कर रहा है।

गौरतलब है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर छात्रों के हित एवं सुरक्षा को सर्वोपरि बताया था। इस प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए बीएचयू  को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। भविष्य में भी स्थिति में सुधार के साथ साथ सरकार के दिशानिर्देशों के आलोक में छात्र हित में समुचित निर्णय लिये जाएंगे।

पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति के लिए सिर्फ़ ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं!

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि कोरोना काल के बाद अब वाराणसी समेत देश के अधिकांश स्कूलकॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को दोबारा खोल दिया गया लेकिन बीएचयू को अब भी बन्द रखा गया है। पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति के लिए सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं। जिसका कोई मतलब नहीं है। छात्रों का कहना है कि कक्षाएं शुरू नहीं होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है और वे बेहद तनाव में हैं। छात्रों की मांग है कि कैंपस में ऑफलाइन क्लासेस चलाई जाए।

क्या कहना है बीएचयू प्रशासन का?

न्यूज़क्लिक ने इस संबंध में  बीएचयू के जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर राजेश सिंह से प्रशासन का पक्ष जानने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि, इस बारे में जिला प्रशासन ही बता सकता है।

डॉक्टर राजेश ने छात्रों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता जताते हुए जानकारी दी कि विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय के सभी संकायों में प्रोफेसरों की उपस्थिति अनिवार्य की है। चरणबद्ध तरीके से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कैंपस को खोला जा रहा है। अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सोमवार से ऑफलाइन ओर ऑनलाइन दोनों क्लासेस शुरू हो गई हैं।

हालांकि यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है कि पिछले लगभग एक साल से विश्वविद्यालय बंद है, इस दौरान छात्रों को क्या परेशानियां हुईं, उन्हें अपनी शिक्षा के लिए किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रशासन ने कभी इस बारे में कोई चिंता नहीं की। ऑनलाइन क्लासेस का क्या हाल है बीएचयू प्रशासन को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता, प्रशासन बस छात्र हितों के नाम पर अपने हितों को साधने में लगा है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest