Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बंगाल: पंचायत चुनाव से पूर्व हुई हिंसा में घायल माकपा कार्यकर्ता का निधन

23 वर्षीय कार्यकर्ता को गंभीर हालत में चोपड़ा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
CPIM
फोटो साभार : ट्विटर

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन के समय हुई हिंसा में घायल हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ता ने सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान बुधवार को दम तोड़ दिया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह दावा किया।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 15 जून को उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में झड़प के दौरान कार्यकर्ता को गोली लगी थी और उसे कथित तौर पर लाठियों से पिटा भी गया था।

पदाधिकारी ने बताया कि 23 वर्षीय कार्यकर्ता को गंभीर हालत में चोपड़ा शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि एक युवा छात्र व पार्टी कार्यकर्ता की जान चली गई।

उन्होंने दोषियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पश्चिम बंगाल के प्रमुख विपक्षी दलों ने पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में हिंसा होने का आरोप लगाया है। विपक्षी दलों का दावा है कि उनके उम्मीदवारों तथा समर्थकों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ डराया और धमकाया बल्कि उनके द्वारा की गई हिंसा के भी वह शिकार हुए हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल ने नामांकन दाखिल करने तथा उम्मीदवारी वापस लेने के आखिरी दिन मंगलवार को राज्य में विभिन्न स्थानों पर हुई झड़पों के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की करीब 75 हजार सीट के लिए आठ जुलाई को मतदान होगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest