NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
राजनीति भले ही नई हो, क़ीमत तो अवाम ही चुकाएगी
क़ानूनी रूप से उर्दू में शपथ लेने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिस रूप में यह पेश किया गया वह काफी महत्वपूर्ण है।
जितेन्द्र कुमार
25 Nov 2020
bihar

सोमवार, 23 नवंबर को बिहार विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक जब शपथ ले रहे थे तो ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सभी विधायकों ने उर्दू में शपथ ली। कानूनी रूप से उर्दू में शपथ लेने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन जिस रूप में यह पेश किया गया वह काफी महत्वपूर्ण है। वैसे जब ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने उर्दू में शपथ लेने के क्रम में उसके प्रारूप में लिखित ‘हिंदुस्तान' के बजाय संविधान में प्रयुक्त शब्द ‘भारत' का उपयोग करने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘मुझे हिंदुस्तान शब्द से कोई एतराज नहीं, लेकिन संविधान में भारत शब्द का ज्यादा इस्तेमाल हुआ है, इसलिए हमारे दृष्टिकोण से इस शब्द का जैसा कि अन्य भाषाओं में अनुवाद किए जाने के दौरान भारत ही किया जाता है, का इस्तेमाल किया जाना अधिक उचित होगा।’

चूंकि संविधान की प्रस्तावना में ‘हम भारत के लोग’ का ही जिक्र है। इसलिए कायदे से भाजपा नेता को उनसे सहमत होना चाहिए था क्योंकि ‘हिन्दुस्तान’ की उत्पत्ति हिन्दू शब्द से हुई है जो फारसी है जबकि ‘भारत’ मूलतः हिन्दुस्तानी शब्द है। लेकिन थोड़ी ही देर में बिहार भाजपा के नेता नीरज सिंह बबलू ने एआईएमआईएम के नेताओं के उस क्रिया-कलाप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जिन लोगों को हिन्दुस्तान से समस्या है उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।’ जबकि कांग्रेस के विधायक डॉ. शकील अहमद खान को पता था कि इस तरह के विवाद क्यों होते और किए-कराए जाते हैं इसलिए इसका जबाव उन्होंने बहुत ही ‘होशियारी’ से दिया और देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय-जेएनयू से उर्दू में पीएचडी होने बावजूद उन्होंने संस्कृत में शपथ ली।

उर्दू-हिन्दी या हिन्दी-उर्दू कभी भी भाषा की बहस नहीं रही बल्कि वह हमेशा से ही एक राजनीतिक बहस थी। इसका अमृत राय ने अपनी किताब 'ए हाउस डिवाइडेड' में बेहतरीन ढंग से विश्लेषण किया है, साथ ही, हिन्दी कैसे 'पॉलिटिकल एंजेडा' बना इसकी कहानी फ्रेंचिस्का ऑरसिनी और आलोक राय ने अपनी-अपनी किताब क्रमशः 'हिन्दी पब्लिक स्फेयर' व 'हिन्दी नेशनलिज्म' में काफी बारीकी से किया है। इसलिए हिन्दी-उर्दू की बहस को जान-बूझकर हिन्दू-मुसलमानों के बहस में तब्दील कर दिया गया है और इसी राजनीति के चलते उर्दू को मुसलमानों की भाषा बना दी गई है।

बिहार के जिस सीमांचल में एआईएमआईएम उभर कर सामने आयी है, वहां की बहुसंख्य आबादी मुस्लिम है। यह इलाका नेपाल, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से सटा हुआ है। विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने इसी इलाके पर फोकस किया और 20 सीटों पर चुनाव लड़कर 5 सीटों अमौर, बहादुरगंज, बैसी, जोकीहाट और कोचाधामन में सफलता हासिल की। उन 20 उम्मीदवारों में पार्टी ने 15 मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे जिसका उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, बहुजन समाज पार्टी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री  देवेन्द्र प्रसाद यादव की पार्टी से गठबंधन था। इसमें एआईएमआईएम के अलावा सिर्फ बसपा ही एक सीट पर चुनाव जीत सकी। वैसे एआईएमआईएम ने बिहार में 2015 का विधानसभा चुनाव भी बड़ी शिद्दत से लड़ा था, लेकिन अपवादों को छोड़कर अधिकांश जगहों पर उसके उम्मीदवारों को ज़मानत गंवानी पड़ी थी।

वैसे बाद में किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी विजयी रही। जिस पार्टी को पांच साल पहले बिहार में इतनी बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था, वह पांच साल के भीतर बीस सीटों में से न सिर्फ पांच सीटों पर विजयी रही बल्कि जिस नेता के ऊपर सबसे अधिक चर्चा हो रही है, वह ओवैसी हैं। कुछ राजनीतिक कमेंटेटर उस पार्टी को वोटकटवा के रुप में देखने लगे तो कुछ ऐसे भी कमेंटेटर हैं जिन्हें लगता है कि वह मुसलमानों के सबसे पोटेंशियल राजनीतिक दल के रूप में उभर सकता है!

 ओवैसी के लिए पुराने आंध्र प्रदेश और वर्तमान तेलंगाना की इस छोटी सी पार्टी के लिए वर्ष 2014 से अब तक का समय काफी मुफीद साबित हुआ है। बीजेपी के सामने जिस तरह सभी धर्मनिरपेक्ष व सामाजिक न्याय की ताकतों ने घुटने टेका है उससे ओवैसी को अपनी राजनीतिक जगह बनाने में काफी मदद मिली है। बीजेपी अपने पूर्व अवतार जनसंघ के समय से हिन्दू सांप्रदायिकता के आधार पर देश में गोलबंदी करने की कोशिश करती रही है, लेकिन उसे सबसे बड़ी सफलता शाहबानो केस के दौरान मिली। शाहबानो प्रकरण के कुछ ही दिनों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में घोर हिन्दुत्व का प्रतिनिधित्व करने वाली भाजपा ने सांप्रदायिकता को देश की एकता और अखंडता के नारे से जोड़ दिया और साथ ही कश्मीर से सम्बंधित अनुच्छेद 370, तीन तलाक और कॉमन सिविल कोड के मुद्दे को भी जोर-शोर से उछालने लगी। बीजेपी ने इन मसलों के अलावा देश की विभिन्न समस्याओं को इस रूप में पेश करना शुरू किया जिससे लोगों में यह संदेश जाए कि भारतीय समाज की ज्यादातर समस्याओं के लिए मुसलमान जिम्मेदार हैं। वास्तव में मुसलमानों की भी समस्याएं वही थीं जो आम हिन्दुओं की थी, लेकिन बीजेपी ने हर समस्या के लिए मुसलमानों को ही जवाबदेह ठहराया। इसका सबसे सटीक जबाव सच्चर कमिटी की रिपोर्ट है जिससे साबित हुआ कि मुसलमानों  के तुष्टीकरण की बात कितना बड़ा झूठ है। लेकिन जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के संशाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है तो बीजेपी ने पूरे देश में फिर से हंगामा काट दिया था, जबकि मनमोहन सिंह के कहने का एकमात्र उदेश्य यह था कि जिसे सबसे अधिक मदद की जरूरत है, सरकार उनकी मदद करेगी।

भारतीय राजनीति का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण टर्निंग प्वाइंट मंडल आयोग को लागू करना रहा। मंडल आयोग की अनुशंसा लागू होने से बीजेपी बौखला गयी क्योंकि आरएसएस विचार से मूलतः सवर्ण हिन्दूओं की तरफदारी करने के लिए बना है। इसलिए मंडल की काट में राम मंदिर का मुद्दा उछाला गया, और काऊ बेल्ट में मंदिर के पक्ष में गोलबंदी शुरू हुई जो हिन्दुत्व के पक्ष में भले ही दिख रहा हो, अप्रत्यक्ष रूप से मुसलमानों के विरोध में थी। उसी दौर में बिहार और उत्तर प्रदेश में लालू यादव और मुलायम  सिंह यादव जैसे नेता सत्ता में थे जिन्होंने हिन्दू सांप्रदायिकता के खिलाफ मजबूत पहलकदमी  की थी। मंडल की राजनीति ने मंदिर की राजनीति को सामाजिक रूप से चुनौती तो दी, लेकिन दीर्घकालीन प्रभाव नहीं छोड़ पायी।

नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद जिस आक्रामक तरीके से हिन्दुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया गया उससे मुसलमानों में असुरक्षा की भावना बढ़ती चली गयी। चाहे वह तीन तलाक का मसला हो, राम मंदिर पर  सुप्रीम कोर्ट का फैसला हो या फिर एनआरसी का मामला, सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों के सवालों  पर पूरी तरह चुप्पी साध ली। एनआरसी के खिलाफ शाहीनबाग में चल रहे प्रदर्शन में वामपंथी दलों को छोड़कर किसी भी हिन्दू नेता का समर्थन में न आना इसी डर को साबित करता है। ऐसा भी नहीं है कि ओवैसी एनआरसी के खिलाफ करने-मरने पर आमदा थे। अगर वह सचमुच उस तरह मुखर होते तो इसके खिलाफ सबसे असरकारी प्रदर्शन हैदराबाद में हुआ होता जहां एआईएमआईएम का गढ़ है। लेकिन ओवैसी ने जिस रूप में  मुस्लिम समुदाय के पक्ष में तक़रीर की, उससे मुसलमान अवाम को लगा कि शायद वे उन्हें अपना वोट देकर बराबरी का अधिकार हासिल कर सकते हैं। दूसरी बात, ओवैसी जिस मजबूती के साथ संसद से लेकर सड़क तक अपनी बात रखते हैं, वह अब पूरे समुदाय को आकर्षित करने लगा है। मुसलमानों, खासकर युवा मुसलमानों के मन में वर्तमान राजनीतिक नेतृत्व के खिलाफ  शक़ को बढ़ाने का काम किया। 

लेकिन जब कभी भी सांप्रदायिक स्तर पर इस तरह की गोलबंदी हुई है, चाहे हिन्दुत्व के नाम पर हो या मुसलमान के नाम पर समाज के मूलभूत समस्याओं से पूरी तरह ध्यान खत्म हो जाता है। इसका प्रमाण यह भी है कि बिहार में संपन्न हुए चुनाव में एआईएमआईएम ने पसमांदा समाज का कोई मसला नहीं उठाया, मुसलमानों के बेसिक समस्याओं पर कोई बात नहीं हुई। ओवैसी ने हर चुनावी सभा में सिर्फ मुसलमानों की भागीदारी की बात कही। और तो और, बिहार के पसमांदा समाज के दो सबसे बड़े चेहरे अनवर अली और डॉ. एजाज अली को न किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया गया और न ही उनसे सलाह मशविरा किया गया। इतना ही नहीं, एआईएमआईएम के सभी विधायक भी सवर्ण हैं। इसी तरह महागठबंधन का नारा—पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई व सुनवाई था जबकि बीजेपी का नारा—राम मंदिर का निर्माण, धारा 370 का खात्मा, तीन तलाक जैसे भावनात्मक नारे थे।

एआईएमआईएम का बिहार में मुसलमानों के बीच इतना ताकतवर होकर उभरने का मतलब यह भी है मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां उस समुदाय के महत्वाकांक्षा पर खरी नहीं उतरी हैं।

(जितेन्द्र कुमार स्वतंत्र लेखक-पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)

Bihar
AIMIM
urdu

Trending

किसान ट्रैक्टर रैली पर अडिग, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा- पुलिस ले फ़ैसला
दिल्ली: निगमकर्मियों के हड़ताल का 11वां दिन, कर्मचारी वेतन और जनता सफ़ाई के लिए परेशान
जो निधि राज़दान के साथ हुआ, वो साइबर फ्रॉड आपके साथ भी हो सकता है!
हर एक घंटे में सौ भारतीय किसान हो जाते हैं भूमिहीन
भारत में "Anti Conversion Law" का इतिहास
क़रीब दो महीने पूरे, 60 ज़िंदगियां गुज़रीं, 9 दौर की बातचीत ख़त्म: प्रदर्शन कर रहे किसान उम्मीद की तस्वीर हैं

Related Stories

बिहार में एक और चीनी मिल की बंदी और हजारों किसानों की तबाही
पुष्यमित्र
बिहार में एक और चीनी मिल की बंदी और हज़ारों किसानों की तबाही
18 January 2021
आखिरकार बिहार में एक और चीनी मिल बंद हो गयी है। यह सीतामढ़ी जिले की रीगा चीनी मिल है, जिसके साथ आसपास के चार जिलों के 40 हजार से अधिक किसानों का भव
bihar
अजय कुमार
बिहार में क्रिकेट टूर्नामेंट की संस्कृति अगर पनप सकती है तो पुस्तकालयों की क्यों नहीं?
15 January 2021
जैसा कि आप सब ने देखा होगा गांव-देहात के इलाके में आजकल क्रिकेट टूर्नामेंट खूब हो रहे हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट क
नीतीश
मोहम्मद इमरान खान
बिहार: एयरलाइन अधिकारी की हत्या पर भाजपा ने की नीतीश से एनकाउंटर पॉलिसी की मांग
14 January 2021
पटना: इंडिगो एयरलाइन के स्टेशन प्रमुख रुपेश कुमार सिंह की पटना में एक उच्च सुरक्षा क्षेत्र के पास के एक पॉश इलाके में हु

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • फ़िलिस्तीन में 15 साल बाद विधायी aऔर राष्ट्रपति चुनाव
    पीपल्स डिस्पैच
    फ़िलिस्तीन में 15 साल बाद विधायी aऔर राष्ट्रपति चुनाव
    18 Jan 2021
    राष्ट्रीय एकता हासिल करने की उम्मीद के साथ प्रतिद्वंद्वी फ़िलिस्तीनी गुटों के बीच वर्षों की बातचीत के बाद इन चुनावों को लेकर घोषणा हुई।
  • ट्यूनीशिया
    पीपल्स डिस्पैच
    बढ़ते आर्थिक संकट और पुलिस की बर्बरता को लेकर ट्यूनीशिया में विरोध प्रदर्शन जारी
    18 Jan 2021
    प्रदर्शनकारी जिनमें ज़्यादातर युवा शामिल हैं उन्होंने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए सिरे से लॉकडाउन की घोषणा का भी विरोध किया।
  • दिल्ली में क़रीब 10 महीने बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुले स्कूल
    भाषा
    दिल्ली में क़रीब 10 महीने बाद 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए खुले स्कूल
    18 Jan 2021
    स्कूल ने यहां गलियारों में ‘‘वापसी पर स्वागत है’’ के पोस्टर लगाए और शिक्षक हाथ में सेनिटाइज़र लिए खड़े थे। स्कूल में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक छात्रा का तापमान भी मापा गया।
  • किसान ट्रैक्टर रैली पर अडिग, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा- पुलिस ले फ़ैसला
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    किसान ट्रैक्टर रैली पर अडिग, सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा- पुलिस ले फ़ैसला
    18 Jan 2021
    ट्रैक्टर रैली रोकने संबंधी याचिका पर न्यायालय ने कहा है कि यह कानून-व्यस्था का मामला है। उधर, किसानों ने ट्रैक्टर रैली के लिए अपना रूट जारी कर दिया है। यह रैली दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर निकाली…
  • बिहार में एक और चीनी मिल की बंदी और हजारों किसानों की तबाही
    पुष्यमित्र
    बिहार में एक और चीनी मिल की बंदी और हज़ारों किसानों की तबाही
    18 Jan 2021
    कभी देश के लिए 40 फीसदी चीनी उत्पादन करने वाले बिहार में 33 चीनी मिल हुआ करते थे, अब सिर्फ 10 चीनी मिल बचे हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें