Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई: जय भीम नगर पवई में अवैध तोड़क कार्रवाई, मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन

परिणामस्वरूप, सभी परिवार बेघर हो गए हैं, फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं, जहां उन्हें एक बिल्डर के बाउंसरों द्वारा हटाने और धमकाने का प्रयास चल रहा है।
mumbai
फ़ोटो साभार : Free Press Journal

06 जून 2024 को, बिना किसी पूर्व सूचना के, पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों का एक दस्ता अचानक जय भीम नगर में JCB, क्रेन और अन्य मशीनरी के साथ घुस गया और घरों को गिराना शुरू कर दिया। यह कार्रवाई निवासियों द्वारा अपना सामान हटाने से पहले ही की गई, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण दस्तावेज और कीमती सामान नष्ट हो गए। ऐसा प्रतीत होता है कि यह तोड़फोड़ कुछ बिल्डरों के इशारे पर की गई थी। इस अचानक और क्रूर तोड़फोड़ के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, न ही पुनर्वास की कोई व्यवस्था की गई है।

परिणामस्वरूप, सभी परिवार बेघर हो गए हैं, फुटपाथ पर रहने को मजबूर हैं, जहां उन्हें एक बिल्डर के बाउंसरों द्वारा हटाने और धमकाने का प्रयास चल रहा है। इस स्थिति ने बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को बुरी तरह प्रभावित किया है, जो अब धूप और भारी बारिश के तहत खुले में रहने को मजबूर हैं।

इसके अलावा, जय भीम नगर के निवासियों को महाराष्ट्र सरकार के शहरी विकास विभाग द्वारा जारी 29 जून 2021 के सरकारी संकल्प संख्या संकिरिन-2021/सी.सं.208/एनएवीआई-20 के तहत संरक्षित किया गया है। इस GR में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ज़मीन की मालिक जो भी हो (सरकारी ज़मीन या निजी ज़मीन), बारिश के मौसम के कारण 1 जून से 30 सितंबर के बीच किसी भी झुग्गी झोपड़ी संरचना या घर को नहीं तोड़ा जा सकता है। मानसून शुरू होने के साथ ही लोगों को बेघर करना मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है और हजारों लोगों के जीवन को खतरा है, जिन्हें बारिश से पहले वैकल्पिक आवास हासिल करना बेहद मुश्किल होगा।

MCGM ने बारिश के दौरान घरों की सुरक्षा करने वाले राज्य सरकार के GR का सीधा उल्लंघन करते हुए काम किया है। यह एक खतरनाक मिसाल कायम करता है जब सरकारी निकाय अपने नियमों का पालन नहीं करते हैं और पुलिस उन नियमों को तोड़ने में सहायता करती है। इसका असर 8 जून की रात को देखा जा सकता है जब शहर में आंधी आई और बेघर हुए लोगों ने बिना सिर पर छत और किसी सुरक्षा के रात बिताई। MCGM का उदासीन रवैया और मानव जीवन के प्रति उपेक्षा आपराधिक है।

इसके अलावा, हिंसा और गिरफ़्तारियों की चिंताजनक रिपोर्टें हैं। MCGM और पुलिस ने राज्य सरकार के GR का उल्लंघन करते हुए भी जय भीम नगर के निवासियों को बेरहमी से पीटा और हमला किया, छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों को भी नहीं बख्शा। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पुलिस द्वारा लोगों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। निवासियों के शरीर पर चोट के निशान हैं। इसके अलावा, 66-75 लोगों को गिरफ़्तार करके बाइकला और तलोजा जेलों में बंद किए जाने की कई रिपोर्टें हैं। पुलिस का दावा है कि ये लोग पत्थरबाज़ी में शामिल थे, जबकि निवासियों का दावा है कि एक बिल्डर के गुंडों ने हिंसा भड़काने के लिए पत्थर फेंके। जबकि मामले की जाँच की जानी चाहिए, जय भीम नगर के निवासियों पर बहुत ही कठोर, संज्ञेय और गैर-ज़मानती धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं और उन्हें गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों के परिवारों को अपने प्रियजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, और पुलिस भी जानकारी देने में आनाकानी कर रही है। इस अस्पष्टता ने गिरफ़्तार किए गए परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर दी हैं।

मांगें और शांतिपूर्ण विरोध का आह्वान:

जय भीम नगर पवई बचाव समिति ने 9 जून को दोपहर 3 बजे शांतिपूर्ण जुलूस निकाला, जिसमें बीएमसी द्वारा किए गए अवैध विध्वंस का विरोध किया गया और अपनी तीन मांगें उठाईं:

1. सभी निवासियों को तुरंत पुनर्वास प्रदान किया जाए या घरों के पुनर्निर्माण के लिए ज़मीन वापस दी जाए।
2. अवैध विध्वंस के दौरान पुलिस द्वारा किए गए नुकसान के लिए मुआवजा प्रदान किया जाए।
3. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए जाएं और उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।

नागरिकों ने कहा:

हम राज्य सरकार के GR का उल्लंघन करके अवैध विध्वंस करने वाले MCGM और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करते हैं। हम हिंसा भड़काने और राज्य के इशारे पर काम करने के लिए निजी बाउंसरों को नियुक्त करने में एक बिल्डर की कथित भूमिका की जांच की भी मांग करते हैं। यदि मांगें पूरी नहीं की जाती हैं, तो हम अपने मौजूदा संघर्ष को और तेज करेंगे।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest