Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सरकार के अग्नि ‘पथ’ पर जल रहे युवाओं के पांव...

केंद्र सरकार की ओर से सामने आई अग्निपथ स्कीम ने देश में गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। देशभर में जगह-जगह गुस्साए युवक प्रदर्शन कर रहे हैं।
cartoon

हमारे देश में सेना का नाम ज़ुबान पर आते ही ज़हन में आती है-- देशभक्ति, पराक्रम, जज़्बा, और कुछ कर गुज़रने की ख़्वाहिश। लेकिन मौजूदा सरकार की नीति देखिए, इन सभी बेहद क़ीमती शब्दों को महज़ कुछ साल के भीतर बदल कर रख दिया, और नाम दे दिया अग्निपथ। जिसका नतीजा इन दिनों देश में लगी आग के रूप में देखा जा सकता है।

इसके बावजूद सरकार का गला ज़रा भी नहीं रुंधा... रक्षा मंत्री कह रहे हैं, कि अगले हफ्ते से भर्तियां शुरु हो जाएंगी। यानी पूरी तरह से अपने कानों को बंद कर चुकी सरकार को न ही युवाओं का दुख दिखाई दे रहा है, न गुस्सा, न ही उनका आने वाला कल।

देश में महामारी की तरह फैल रही बेरोज़गारी पर मरहम लगाने की जगह जब सरकार ने आर्मी में भर्तियों के लिए अग्निपथ नाम का नमक छिड़का, तो देश के युवाओं का गुस्सा बाहर निकल आया, अपनी नौकरी के इंतज़ार करते-करते परेशान हो चुके युवाओं ने सरकारी संपत्तियों को अपना निशाना बना लिया। कहने का मतलब ये है कि जिन युवाओं को बरगलाकर कट्टरपंथ की ओर ढकेलने की कोशिश की जा रही थी, वही युवा आज सच्चाई से रू-ब-रू होकर सरकार के सामने खड़ा हो गया है।

बिहार में तो भीषण बवाल देखने को मिला लेकिन उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा, या यूं कहें कि देश के ज्यादातर राज्यों में युवा आगज़नी कर रहे हैं, तोड़फोड़ कर रहे हैं। कितनी ही ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया।

ख़ैर बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो शायद राजधानी लखनऊ ही एक ऐसा ज़िला था जहां प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, बाकी नोएडा से लेकर बलिया तक की सड़कों पर सिर्फ युवाओं का हुजूम देखने को मिल रहा है।

बलिया में तो 'अग्निपथ' पर बवाल सुबह से ही शुरू हो गया। युवकों ने बलिया-वाराणसी मेमू और बलिया-शाहगंज ट्रेन में तोड़फोड़ की है। प्लेटफार्म की दुकानों और निजी बस को भी तोड़ डाला। पुलिस, पुलिस चौकी, मालगोदाम, सड़कों पर भी खूब पथराव हुआ।

बवाल के बाद ज़िलाधिकारी सौम्या अग्रवाल और एसपी राजकरण नय्यर सूचना मिलते ही फोर्स के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए। यहां पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। शहर में कई मिष्ठान की दुकान पर भी सुबह-सुबह तोड़फोड़ की घटना अंजाम दी गई। बलिया में रोडवेज बसों की सेवा बंद कर दी गई है। एआरएम रोडवेज राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि अनुबंधित बस को तोड़ा गया है। इसलिए अभी बस सेवा रोक दी गई है। वहीं बलिया में शहर के भृगुआश्रम इलाका में युवाओं ने पत्थरबाजी की।

वहीं अलीगढ़ में भी अग्निपथ योजना का जमकर विरोध हुआ, जिसके कारण हालात बेकाबू होते नज़र आए। थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के पास सैकड़ों की तादाद में नौजवान युवक सड़कों पर उतर आए। जिसके बाद गुस्साए नौजवान युवकों ने पलवल हाईवे स्थित कस्बा जट्टारी पुलिस चौकी के अंदर घुस कर तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चौकी से भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों की गाड़ियों को भी गुस्साए युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा। जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियों में लाठी-डंडों से हमला बोलते हुए पथराव कर पुलिस की गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया गया है। पुलिस चौकी में आगजनी और तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत डीएम मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक मौके पर हालात बेकाबू बने हुए हैं पीएससी समेत कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। बता दें गुस्साए युवाओं के द्वारा जिस वक्त जट्टारी चौकी को आग के हवाले किया जा रहा था उस दौरान पुलिस और प्रशासन अपनी जान बचाते हुए मौके से भाग गया था।

image

फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने बेरीकेड डालकर चार सरकारी बसों पर पथराव किया था। इसके बाद आगरा ग्वालियर हाईवे पर सुबह 10 बजे के करीब बड़ी संख्या में युवा पहुंच गए। युवाओं ने हाईवे के डिवाइडर की रेलिंग तोड़कर दोनों तरफ की लेन को कब्जे में कर लिया। इससे हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने युवाओं को वहां से खदेड़ा तो उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, इसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। मथुरा में युवाओं के पथराव करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। पथराव में दो दर्जन कार टूटीं हैं और तीन रोडवेज़ बसों के शीशे भी टूटे हैं। फिरोजाबाद में भी युवा एकत्र हो रहे हैं। आगरा में झांसी रेल रूट पर भांडइ रेलवे स्टेशन के पास युवा रेल रोकने की फिराक में हैं।

मथुरा में भी नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का युवाओं ने विरोध किया। युवाओं ने एक्सप्रेसवे को जाम करने की कोशिश की। इस दौरान पथराव भी किया गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू कर लिया। पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। वहीं गाजियाबाद में अग्निपथ योजना का विरोध करने इकठ्ठा हुए छात्रों को पुलिस ने समझाकर वापस भेज दिया।

युवाओं के गुस्से से मथुरा भी अछूता नहीं रहा। एटीवी फैक्ट्री के पास आगरा-दिल्ली हाईवे जाम किए युवाओं ने पथराव कर दिया। इस पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। उधर, यमुना एक्सप्रेस वे पर बाजना कट पर युवाओं ने जाम लगा दिया है। हालांकि यहां पांच मिनट लगे जाम के बाद पुलिस ने खुलवा दिया, लेकिन दोबारा जाम लगाने का युवा प्रयास कर रहे हैं। एटीवी कट के पास लगे जाम में पुलिस ने पथराव कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज कर हवाई फायरिंग की है।

image

अग्निपथ के विरोध में युवाओं का सबसे बड़ा निशाना रेलवे और रोडवेज बन रहा है। कुशीनगर में युवाओं ने छपरा से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रोका दिया। साथ ही रेलवे ट्रैक पर उतरकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। एहतियात के तौर पर तमकुहीरोड स्टेशन पर भी भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। महाराजगंज में युवाओं ने साइकिल जुलूस किया। वह सभी परतवाल से जिला मुख्यालय जाने वाले थे। लेकिन पुलिस बल ने भिटौली में उन्हें रोक लिया।

image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक बार फिर अग्निपथ योजना के खिलाफ हंगामा हुआ। यहां सैकड़ों की संख्या में छात्र कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज पहुंच गए, जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाली जगहों पर आरजकता का माहौल देखा गया। वाराणसी में रोडवेज पर बसों में तोड़फोड़ के बाद कुछ युवाओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस कमिश्नर ऐ सतीश गणेश ने शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच जवाहर नगर क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि एक ओर देश का युवा ख़ुद के साथ हुए धोखे के खिलाफ जंग लड़ रहा है, तो दूसरी देश के मुखिया यानी प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश की वादियों में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

इतना सब कुछ हो जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कहते हैं कि अब इस नौकरी में दो साल का इज़ाफा और किया जाता है, यानी अब अधिकतम उम्र 23 साल कर दी गई है।

जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने निशाना साधा।

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अग्निपथ के सहारे पिछली योजनाओं को लेकर भी सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला।

आपको बता दें पिछले 45 सालों में इन दिनों देश सबसे ज्यादा बेरोज़गारी की मार झेल रहा है। ऐसे में आर्मी में भर्ती के लिए पिछले कई सालों से मांग उठ रही है, क्योंकि कई अभ्यर्थी तो ऐसे हैं जिनकी उम्र सिर्फ भर्तियों के इंतज़ार में तय से ज्यादा हो चुकी है। तो युवाओं का गुस्से में आना लाज़मी है।

आपको याद होगा कि इससे पहले भी जब केंद्र सरकार तीन कृषि काननू लेकर आई थी तो एक साल ज्यादा तक देश का किसान दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैठा रहा था, आख़िर में ठीक चुनाव से पहले मोदी सरकार ने इस फैसले को वापस लिया, लेकिन तबतक करीब 750 किसानों की शहादत हो चुकी थी। जिसका जवाब आज तक सरकार ने नहीं दिया है। वहीं अब अग्निपथ के ज़रिए इस सरकार ने युवाओं को भड़का दिया है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार आगे क्या फैसला लेती है। लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि केंद्र सरकार के पिछले कुछ फैसलों ने देश को आग के हवाले ज़रूर कर दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest