Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपीः फीस को लेकर परीक्षा में बैठने से मना करने पर छात्रा ने ख़ुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल फीस नहीं जमा होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने एक छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जिससे परेशान हो कर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
Suicide Case
प्रतीकात्मक तस्वीर। 

उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कूल फीस नहीं जमा होने के चलते स्कूल प्रबंधन ने एक छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जिससे परेशान हो कर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा नौवीं कक्षा में थी।

SP (सिटी) राहुल भाटी ने एएनआई को बताया,"14 साल की छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करेंगे।"

एनबीटी की रिपोर्ट के मुताबिक बरेली के बारादरी थाने के दुर्गानगर का यह मामला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार नवाबगंज के अभय राजपुर गांव निवासी हैं। परिवार में आर्थिक तंगी थी। मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलता है। परिवार दुर्गानगर में किराये के मकान में रहता है। बारादरी पुलिस ने जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की बात कही है।

नौवीं क्लास में पढ़ाई करने वाली बिटिया सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी। गरीबी की वजह से परिवार समय पर फीस जमा करने में असमर्थ था। ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया। इस बात से आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest