Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दुनिया की हर तीसरी महिला है हिंसा का शिकार : डबल्यूएचओ रिपोर्ट

संयुक्त राष्ट्र के विशेष समूह द्वारा तैयार की गई यह रिपोर्ट, 2008 से 2018 के बीच महिलाओं पर हुई हिंसा के सबसे बड़े अध्ययन पर आधारित है।
दुनिया

विश्व महिला दिवस मनाने के एक दिन बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार, 9 मार्च को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा "विनाशकारी" बनी हुई है, जिसमें दुनिया की 3 में से 1 महिला किसी तरह का सामना कर रही है। शारीरिक और यौन हिंसा।

तारीख के आधार पर "महिलाओं के खिलाफ हिंसा के प्रसार का सबसे बड़ा अध्ययन", रिपोर्ट में कहा गया है कि रिश्ते में 4 युवा महिलाओं (15-24 वर्ष) में से 1 ने अपने अंतरंग साथी द्वारा अपने समय तक पहुंचने तक हिंसा का अनुभव किया है मध्य बिसवां दशा।
डब्ल्यूएचओ द्वारा संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष कार्यकारी समूह की ओर से 2000 और 2018 के बीच एकत्रित आंकड़ों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई थी।

रिपोर्ट में आर्थिक स्थिति और महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामलों के बीच संबंधों पर प्रकाश डाला गया है, यह देखते हुए कि गरीब, निम्न और मध्यम आय वाले देशों में महिलाएं अपने सहयोगियों द्वारा हिंसा का अधिक शिकार होती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशिया, उप-सहारा अफ्रीका और ओशिनिया के क्षेत्रों में अंतरंग साथी हिंसा की उच्चतम प्रचलित दर 15-49 वर्ष की महिलाओं के बीच है, जो 33% - 51% है।

रिपोर्ट यह भी बताती है कि अंतरंग साथी द्वारा हिंसा महिलाओं के खिलाफ हिंसा का सबसे प्रचलित रूप है। हिंसा के रिपोर्ट किए गए मामलों के 90% से अधिक (कुल 736 मिलियन में से 641 मिलियन) हिंसा पति या साथी द्वारा की जाती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6% महिलाओं ने भी एक गैर-साथी द्वारा यौन हिंसा की सूचना दी है। रिपोर्ट में इस तथ्य का उल्लेख किया गया है कि कलंक और अन्य संरचनात्मक कारणों से भी इन उच्च संख्याओं में सही तस्वीर नहीं दिखाई देती है क्योंकि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले स्थाई रूप से कम होते हैं।

COVID-19 के प्रकोप के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बारे में बात करते हुए, संयुक्त राष्ट्र की महिला कार्यकारी निदेशक फुमज़िले मल्म्बो-न्गुका ने कहा कि, “हम जानते हैं कि COVID -19 के कई प्रभावों ने सभी प्रकार की बढ़ती हिंसा की 'छाया महामारी' को ट्रिगर किया है। महिलाओं और लड़कियों। ” उन्होंने दुनिया भर की सरकारों से स्थिति को संबोधित करने के लिए महिलाओं को शामिल करने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया।


रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा की सच्ची सीमा केवल तभी सामने आएगी जब सर्वेक्षण फिर से शुरू हो जाएगा।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest