Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

स्वाज़ीलैंड: गिरफ़्तार लोकतंत्र समर्थकों को रिहा किया गया

पुलिस के मुताबिक़ छापे में ज़ब्त किए गए लोकतंत्र के लिए आह्वान करने वाले दस्तावेज़ों को विवादास्पद माना जा सकता है।
CPS

लोकतंत्र के समर्थक पांच नेताओं को स्वाज़ीलैंड पुलिस ने रिहा कर दिया है। पुलिस ने शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को इन नेताओं को गिरफ्तार किया था। 20 दिसंबर की सुबह की गई छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां हुई थी। अफ्रीका में अंतिम सम्राट राजा मिस्वाति तृतीय के आदेश पर कथित तौर पर पुलिस ने कई एक्टिविस्ट के घरों पर छापा मारा था।

इस छापेमारी में कथित तौर पर दस्तावेज़, लैपटॉप, संगठन के बैनर और टी-शर्ट पुलिस द्वारा जब्त किए गए थे। गिरफ्तार होने वाले पहले व्यक्ति कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ स्वाज़ीलैंड (सीपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डुमिसानी फ़कुद्ज़े थे।

दक्षिण अफ्रीका में निर्वासित सीपीएस के महासचिव थोकोजाने केनेथ कुनेने ने कहा, "पुलिस ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास से पार्टी के कई दस्तावेज़ों को ज़ब्त कर लिया जिसे वे स्वाज़ीलैंड के लोकतंत्रीकरण के लिए उनके आह्वान को लेकर देशद्रोही मानते हैं।"

पीपल्स यूनाइटेड डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीयूडीईएमओ) के नेताओं को भी निशाना बनाया गया। स्वाज़ीलैंड यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के एक बयान में कहा गया है, "अन्य नेताओं के यहां छापा मारा गया जिसमें सिबोंगिले मजीबूको (एन्गवाने नेशनल लिबरेशन कांग्रेस के अध्यक्ष) शामिल हैं। ऐसे ही कुछ नामों में थेम्बा मबुज़ा (फ्रंट के आयोजक) और मिफंडलाना शोंग्वे स्वाजी संघर्ष के दिग्गज नेता और पीयूडीईएमओ एनईसी के सदस्य शामिल हैं।

आईओएल ने सीपीएस के अध्यक्ष ने रिहाई की जानकारी दी। रिहा होने वालों में पीयूडीईएमओएस के वांडिले ड्लूड्लू, निग्वाने नेशनल लिबरेट्री कांग्रेस के अध्यक्ष सिबोंगिले मजीबूको, स्वाजीलैंड नेशनल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स (एसएनएटी) के महासचिव सिकेला दल्मिनी और एक अन्य यूनियन लीडर जान सिथोले शामिल हैं।

कुनेने ने कहा कि "मिस्वाती शासन के डराने-धमकाने की रणनीति से सीपीएस प्रभावित नहीं हैं। स्वाज़ीलैंड में राजनीतिक दलों पर 12 अप्रैल 1973 से प्रतिबंध लगा हुआ है। एक निरंकुश राजतंत्र का निर्माण करते हुए दिवंगत शोभूजा द्वितीय ने एकतरफा तरीक़े से संविधान को निरस्त कर दिया था, राजनीतिक दलों पर प्रतिबंध लगा दिया था और सभी कार्यकारी, विधायी और न्यायिक शक्ति अपने पास रख लिया था।"

"सीपीएस ने लोगों से फिर आह्वान किया है कि मिस्वाती को हटाना है! (#MswatiMustFall!)"

साभार: पीपल्स डिस्पैच

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Five Activists Arrested in Police Raid in Swaziland Have Been Released

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest