Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गेस्ट टीचर्स ने अब सीधे केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला, राजनाथ के घर का होगा घेराव

दिल्ली के गेस्ट टीचर्स अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। इसलिए उन्होंने मनीष सिसोदिया और एलजी आवास को छोड़कर सीधे बीजेपी का दफ्तर घेर लिया है। यही नहीं रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर घेरा जा रहा है।

delhi guest teacher peotest

पिछले 16 दिनों से दिल्ली के 22 हज़ार गेस्ट टीचर 60 साल की पॉलिसी की मांग को लेकर लगातर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैंऔर पिछले सात दिनों से दिल्ली भाजपा कार्यालय के बाहर अपना विरोध जता रहे हैं। इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के बाहर, फिर उप राज्यपाल के घर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया लेकिन शिक्षकों की समस्या का कोई हल नहीं निकला इस दौरान आंदोलन के समर्थन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आए, उन्होंने आश्वसन दिया कि वो एलजी से बोलकर उनसे स्थायीकरण की पॉलिसी पर साइन करा पास करा देंगे,लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इससे नाराज़ शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय घेरने का निर्णय किया और पिछले कई दिनों से वहीं सड़कों पर बैठे हैं।

प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि पहले यह कहा जा था कि दिल्ली सरकार पॉलिसी नहीं बना रही है लेकिन अब यह साफ हो गया है दिल्ली सरकार ने पॉलसी ड्राफ्ट कर एलजी के पास भेज दिया है, लेकिन वो इसे साइन नहीं कर रहे हैंएलजी केंद्र के प्रतिनिधि हैं और केंद्र में भाजपा की सरकार है और उसके इशारे पर काम कर रहे हैं। इसलिए हम भाजपा के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थिति सुधरने की जगह और खराब हो रही है। 

शिक्षकों ने बताया कि जब उन्हें हटाया गया था उससे पहले के महीने यानी उन्हें फरवरी महीने की सैलरी भी नहीं मिली है, ऐसे में कई शिक्षकों के लिए अब अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है।

delhi guest teacher protest.jpg

ऐसे ही एक शिक्षक हैं राजमणि, जिनकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष हैउनका 5 लोगों का परिवार है और वो 2012 से पूर्वी दिल्ली के स्कूल में पढ़ा रहे थे, लेकिन पहला झटका तब लगा जब अचानक उन्हें खबर मिली कि अब उनकी नौकरी चली गई है,  लेकिन उन्हें नहीं पता था की इसका प्रभाव अभी से उन्हें देखने को मिलेगा। आज 16  मार्च हो गया लेकिन उन्हें अब तक फरवरी महीने की सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 10 मार्च को उनके बच्चे का जन्मदिन था और इसके लिए उन्होंने पिछले महीने ही एक गिफ्ट ऑनलाइन बुक किया था लेकिन जब वो घर पर डिलवरी देने आए तो उनके पास पैसा नहीं था कि वो इसकी डिलीवरी ले सके,  इसलिए उन्होंने उसे वापस भेज दिया।

इसे भी पढ़ें:  गेस्ट टीचर्स हटाने से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था चरमराईआंदोलन तेज़

ऐसी ही कई कहानियां और दर्द लिए शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनके जज्बे में कोई कमी नहीं आई है। आज भी वही जोश और जज़्बा कायम है जो एक मार्च को था। एक शिक्षक ने कहा की किसी भी अंदोलन में सफलता बिना कुर्बानी के नहीं मिलती। हमने आज़ादी के आंदोलन में भी कुर्बानियां दी तभी हम आज़ाद हैं उन्होंने बताया कि हरियाणा में जो आज शिक्षकों के लिए 60 साल की पॉलिसी आई उसके लिए भी वहां के शिक्षकों ने एक लंबा संघर्ष किया है तब जाकर आज वहां के शिक्षकों को नौकरी की सुरक्षा मिली है। इसलिए हमें और हमरे साथियो को कई तरह की समस्या है लेकिन हमारे संघर्ष की धार में कोई कमी नहीं आएगी।

53911514_2062440570536920_5305854726049366016_n.jpg

प्रदर्षनकारी शिक्षकों का कहना है की आप और भाजपा हमारे साथ खेल रही है ,हमारे समस्या के हल के बजाए एक दूसरे के कोट में पास कर रही है 
इससे पहले 11 मार्च को शिक्षकों ने जब भाजपा मुख्यालय जाकर भाजपा नेताओ से मिलने की कोशिश की तो उस दौरान पुलिस ने भी उन्हें खदेड़ने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया। इस कारण कुछ शिक्षकों को चोटें भी आईं। सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए शिक्षक दिनभर भटकते रहेइसके बाद देर शाम मनोज तिवारी ने शिक्षकों से आधे घंटे के लिए मुलाकात की।  उन्होंने शिक्षकों को बताया कि कैबिनेट नोट पर हस्ताक्षर कर उपराज्यपाल ने आगे सक्षम अधिकारी के पास भेज दिया है। वहीं31 अगस्त तक शिक्षकों का अनुबंध बढ़ाने की बात भी कही। लेकिन शिक्षक इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा जबतक उनको स्थायी नहीं किया जाएगा तब तक वो सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे। इसके बाद शिक्षकों ने अपना विरोध जताने के लिए 14  मार्च को भाजपा मुख्यालय के समक्ष अर्धनग्न होकर विरोध जताया।

 इसे भी पढ़ें: - दिल्ली सरकार के बाद गेस्ट टीचर्स ने बीजेपी दफ़्तर घेरा, नौकरी की सुरक्षा की मांग

शिक्षकों ने रविवार, 17 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर का घेराव करने का निर्णय किया है। शिक्षकों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का हल नहीं होता तो वो आने वाले चुनावों में भाजपा और रोजी-रोटी छीनने वाली सरकारों और दलों के खिलाफ प्रचार करेंगे।

 

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest