NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
सरकारी पाबंदियों के बावजूद पंजाबी कर रहे हैं कश्मीरियों के हक़ में आवाज़ बुलंद
पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां कश्मीर की स्थिति पर निरंतर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पंजाब के अलग-अलग कस्बों, शहरों में कश्मीरियों के हक में किसानों, मज़दूरों, विद्यार्थियों द्वारा बडे़ स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन जारी हैं।
शिव इंदर सिंह
17 Sep 2019
kashmir and Punjab

पंजाब के 11 किसान, मजदूर, विद्यार्थी, नौजवान और सांस्कृतिक संगठनों की ओर से केन्द्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाने के फैसले के खिलाफ 15 सितंबर को मोहाली के दशहरा ग्राउंड में होने वाली रैली को पंजाब सरकार द्वारा रोके जाने के बावजूद पंजाब भर में कश्मीरियों के हक़ में जोरदार आवाज़ बुलंद हुई।

सुबह 3 बजे से ही पुलिस पूरे राज्य में सतर्क हो गयी, पुलिस ने रैली में पंजाब के अलग-अलग स्थानों से आ रहे लोगों को रोकना शुरू कर दिया। लोग भी उन्हीं जगहों पर धरनों पर बैठ गए जहां उन्हें रोका गया। गांव, शहर, रेलवे स्टेशन या राष्ट्रीय मार्ग जहां भी लोगों को रोका गया उन्होंने वहीं पर अपना रोष जाहिर करना शुरू कर दिया। ‘पंजाब लोक सभ्याचारक मंच’ के नेता अमोलक सिंह ने बताया, “लोगों को चुप करवाने की सरकार की कोशिश पूरी तरह फेल रही है। नतीजा यह निकला है कि पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में 45 जगहों पर विशाल रैलियां हुई हैं। हमें मोहाली में होने वाली इस रैली में 20,000 लोगों के आने की उम्मीद थी।”

image 1_3.png

“अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन के फैल जाने से पंजाब के लोगों को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाने का बढ़िया मौका मिला है। पंजाब के कोने-कोने से आई विरोध प्रदर्शनों की ख़बरों ने दिखा दिया कि पंजाब के अवाम ने कश्मीरियों के साथ की गई धक्काशाही को स्वीकार नहीं किया है।” रैली के लिए निर्धारित स्थान के साथ लगते गुरुद्वारा अम्ब साहिब के पास अपने साथियों के साथ खड़ी नौजवान भारत सभा की नेता नमिता ने यह बताया।

पंजाब के महलकलां, बरनाला, संगरूर, तरन तारन, बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, पक्खोवाल जैसे स्थानों से सत्ता को आंखें दिखाते कुछ इस तरह के जोशीले नारों द्वारा कश्मीरियो के साथ एकजुटता जाहिर की गईः

‘असीं खड़े कश्मीरियां नाल, धारा 370 करो बहाल’,
‘कश्मीर कश्मीरी लोकां दा, नहीं हिंद-पाकि जोकां दा’,
‘शाह-मोदी की नहीं जागीर, कश्मीरी लोकां दा है कश्मीर’,
‘देश प्यार दे पा के परदे, कश्मीरियां उत्ते जबर ने करदे’

image 2_0.png
पंजाब सरकार द्वारा रैली पर पाबंदी लगाने की रैली प्रबंधकों ने कड़ी निंदा करते हुए इसे एकदम गैर-लोकतांत्रिक बताया। रैली प्रबंधकों ने कांग्रेस व भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए कैप्टन सरकार पर दोष लगाया कि एक तरफ तो कैप्टन अमरिंदर सिंह कश्मीरियों के साथ अपनापन दिखाने का पाखंड करते है दूसरी तरफ उनके हक में होने वाली रैली पर पाबंदियां लगाते हैं।

नमिता द्वारा दी गई अनुसार, “रैली की इज़ाजत ली गई थी, प्रशासन द्वारा निर्धारित शर्तों को भी पूरा किया गया था लेकिन पिछले तीन दिनों से प्रशासन ने बोलना शुरू कर दिया कि कहीं भी रैली की इजाज़त नहीं दी जा सकती।” अमोलक सिंह ने कहा, “हम कैसे लोकतंत्र में तब्दील हो रहे हैं कि हमें असहमति के अधिकार को प्रकट करने के लिए भी इज़ाज़त लेनी पड़ रही है।”

इसी दौरान भरोसेयोग्य सूत्रों ने बताया कि सरकार ने विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए इतना जोर इसलिए लगाया कि सरकार को डर था कि पंजाब में होने वाली इस रैली को पाकिस्तान गलत ढंग से पेश कर सकता है और दूसरा कारण शांति और कानून व्यवस्था का था।
अमोलक ने पंजाब सरकार के अमन-कानून की व्यवस्था बिगड़ने वाले तर्क का जवाब देते हुए कहा, “विरोध करने वाले आम नागरिक हैं, वे किसान, विद्यार्थी और मजदूर हैं जो सदा लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़े हैं।”

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के स्टूडेंट अमन ने कहा, “हमने जब यूनिवर्सिटी में 13 अगस्त को धारा 370 को खत्म करने बारे विचार-चर्चा रखी तो यूनिवर्सिटी व चंडीगढ़ प्रशासन ने उसे रोक दिया था, हालांकि हम कुछ दिनों बाद यह विचार-चर्चा करवाने में सफल रहे।”

image 3_0.png
बाद में मोहाली में साहित्य, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र की नामवर हस्तियों ने पत्रकारों से बातचीत की। नामवर चिंतक और पंजाबी के मशहूर नाटककार गुरशरण सिंह की बेटी डॉ. नवशरण कौर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, “केन्द्र सरकार ने कश्मीर मे ताकत का इस्तेमाल करके लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन किया है।” गांधीवादी हिमांशु कुमार ने कहा, “आज कश्मीरी लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है तो कल किसी भी और कौम के साथ ऐसा हो सकता है। इसलिए हमें सरकार की दमनकारी नीतियों का मिलकर विरोध करना चाहिए।”

पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां कश्मीर की स्थिति पर निरंतर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिनों से लगातार पंजाब के अलग-अलग कस्बों, शहरों में कश्मीरियों के हक में किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों द्वारा बडे़ स्तर पर मोदी सरकार के खिलाफ रोष-प्रदर्शन जारी हैं।
जानने का विषय है कि पंजाबी कश्मीरियों के साथ अपनी एकजुटता क्यों प्रकट कर रहे हैं। इस सवाल को जानने के लिए जब हमने संगरूर में भारतीय किसान यूनियन (ऊगराहां) के जोगिन्दर सिंह से पूछा तो उन्होंने बताया, “इस बात का डर है कि सरकार द्वारा कश्मीर में जो किया गया है वह पंजाब में भी दोहराया जा सकता है। पंजाब के लोग इस बात को समझते हैं कि सरकार किसानों की समस्याएं दूर करने में नाकाम रही है। बढ़ रही बेरोजगारी व किसानी संकट से पंजाब में भी अशांति वाले हालात पैदा हो सकते हैं। ऐसे हालात में सरकार यूएपीए जैसे काले कानूनों का भी सहारा ले सकती है।”

विरोध प्रदर्शनों के दौरान वक्ताओं द्वारा जाहिर किए गए विचारों में यह आम भावना मिलती है कि धारा 370 को खत्म करना लोकतंत्र के साथ धोखा है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की अगुवाई वाली भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों को दबा रही है। विरोध प्रदर्शनों व जनसभाओं में यह बात उभरकर लोगों के बीच आ रही है कि हथियारबंद फौजों ने कश्मीर को एक पिंजरे में बदल दिया है जहां उनके मानवीय व मौलिक अधिकार खत्म कर दिए गए हैं। पंजाबी किसान, मजदूर और विद्यार्थी कश्मीरियों के हक़ में खड़े होना अपना फर्ज़ समझते हैं क्योंकि कश्मीर के लोगों को जिस तरह निशाना बनाया जा रहा है उन्हें डर है कि कल को वे भी सरकार के निशाने पर होंगे।

किसान नेता गुरचेतन सिंह स्पष्ट शब्दों में कहते हैं, “केन्द्र सरकार की कार्रवाई को केवल कश्मीर तक सीमित करके नहीं देखा जा सकता। मुझे डर है कि कल को पंजाब सूबे को भी माझा, मालवा, दोआबा क्षेत्रों में बांटकर कठपुतलिए मुख्यमंत्रियों को वहां तैनात किया जा सकता है। उन राज्यों में ऐसा कुछ होने की संभावना ज्यादा हैं जो संघीय ढांचे को मजबूत करने के पक्षधर हैं।”

पंजाब में किसानों, खेत-मजदूरों और विद्यार्थियों की नुमाइंदगी करने वाले लगभग 11 संगठनों ने ‘कश्मीरी कौमी संघर्ष हिमायत कमेटी’ का गठन किया है जो कश्मीर में केंद्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रही हैं।

तरनतारन ज़िला के किसान संघर्ष कमेटी के नेता कवंलप्रीत पन्नू कहते हैं, “पंजाब के किसान अनुच्छेद 370 व 35ए को खत्म करने के फैसले को गैर-कश्मीरियों के कश्मीर की जमीन पर ज्यादा से ज्यादा कब्ज़ा करने की इजाज़त के रूप में देखते हैं। 370 जैसे संघीय कानून स्थानीय आबादी को एक किस्म का विश्वास दिलाते हैं व राज्यों में किसानों व नौजवानों के हितों की रक्षा में मददगार साबित होते हैं। किसान चाहे किसी भी राज्य के हों हम उनकी ज़मीनों पर कब्जा किए जाने के खिलाफ खड़े हैं।”

मुक्तसर के पंजाब खेत मजदूर यूनियन के शीर्ष नेता लच्छमन सिंह सेवेवाला ने बताया, “सरकार वित्तीय स्रोतों का उपयोग हथियार खरीदने व राष्ट्रवाद के नाम पर अलग-अलग राज्यों में ज्यादा से ज्यादा फौजी बलों की तैनाती करके कर रही है। आर्थिक मंदी के समय में जब सरकार को खेती सेक्टर को ताकतवर करने और रोजगार पैदा करने के लिए रकम निकालनी चाहिए तो सरकार अपाचे हेलीकॉप्टर खरीद रही है। लोगों को समझना चाहिए कि कश्मीर व अन्य क्षेत्रों में मरने वाले सिपाही किसानों व मजदूरों के बेटे हैं न कि सियासतदानों के।”

पंजाब और कश्मीर पड़ोसी हैं, दोनों क्षेत्रों में काफी पुरानी सांझ है। कश्मीरी पहाड़ों से उतरकर पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर बसते रहे हैं। पंजाबी मूल के उर्दू साहित्यकार मंटो, जहीर कश्मीरी के बुर्जुर्गों का सम्बन्ध कश्मीर से था और पंजाबी भी कश्मीर में बसते रहे हैं (खासकर महाराजा रणजीत सिंह के समय)। रणजीत सिंह ने 1819 ई. में कश्मीर को लाहौर दरबार का हिस्सा बनाया था। कश्मीरी पंडितों के धर्म की रक्षा के लिए सिखों के नौंवे गुरु तेग बहादुर ने अपना बलिदान दिया था। पंजाबी के बहुत सारे साहित्यकारों ने कश्मीर के बारे रचनाएं लिखी हैं। भाई वीर सिंह, प्रोफेसर मोहन सिंह की कश्मीर की खूबसूरत वादियों बारे लिखी कविताएं पंजाबियों के मन-मस्तिष्क में बसी हुई हैं। पंजाबी के प्रगतिशील कवि तेरा सिंह चन्न की कविता ‘हे कश्मीरी लोको’ कश्मीरियों पर हो रहे ज़ुल्म के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद करती है। 

Jammu and Kashmir
Central Government
punjab government
Punjab supporting kshmiri people's
punjabi university
Article 370
punjab

Trending

झारखंड चुनाव: अविभाजित राज्य से लेकर अब तक आदिवासी महिलाओं का सियासी सफ़र
दिल्ली LIVE: CAB और NRC के खिलाफ सड़क पर उतरे जामिया के छात्र, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के आगे का रास्ता काँटों से भरा !
मोदी सरकार ने किया आमदनी अठन्नी, खर्चा रुपईया
CAB: निरंकुश बहुमत, विभाजनकारी नीतियां, तबाह भारत
पूर्वोत्तर भारत में CAB के खिलाफ प्रदर्शन की ख़बरों पर सरकारी 'फ़रमान' के मायने

Related Stories

abhisar sharma
न्यूज़क्लिक प्रोडक्शन
नागरिकता संशोधन बिल पारित होने के आगे का रास्ता काँटों से भरा !
12 December 2019
11 दिसम्बर यानी कल राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित हो गया। गृहमंत्री द्वारा विपक्ष में बैठे लोगों की तुलना पाकिस्तान से की गयी। अब सवाल यह क
delhi fire
मुकुंद झा
अनाज मंडी अग्निकांड को लेकर मज़दूरों का प्रदर्शन, कहा-ज़िंदा जलाकर मारना बंद करो
11 December 2019
दिल्ली के फिल्मिस्तान के अनाज मंडी के पास भीड
Delhi factory fire
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
दिल्ली की फ़ैक्ट्रियों में लगातार जलते मज़दूर, कौन लेगा ज़िम्मेदारी?
09 December 2019
8 दिसंबर 2019 को दिल्ली की रानी झाँसी रोड की मॉडल बस्ती के अनाज मंडी इलाक़े में आग लगने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ अभी तक 43 मज़दूर मारे गए हैं और क

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • The Kart-e-Parwan Sikh Gurudwara in Kabul, Afghanistan
    एम. के. भद्रकुमार
    अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश को हक़ है कि हम उनकी इज़्ज़त करें
    13 Dec 2019
    अगर हम सम्मान पर आधारित बराबरी के रिश्तों को अपने छोटे छोटे पड़ोसी देशों के साथ रख पाने में असमर्थ हैं, तो वे अर्थपूर्ण दोस्ती के लिए कहीं और देखेंगे।आज के हालात में क्या उन्हें पड़ोस में कहीं दूर…
  • cows death
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    यूपी : सरकारी गऊशाला में भूख और ठंड से नौ गायों की मौत!
    13 Dec 2019
    प्रशासन का कहना है कि गायों की उम्र बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई, मगर गऊशाला में गायों का इलाज करने पहुंचे चिकित्सक का कहना है कि गायों की मौत भूख और ठंड से हुई है।
  • cab protest
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    अपडेट: CAB के खिलाफ आसू भी सुप्रीम कोर्ट में, अमित शाह का दौरा रद्द
    13 Dec 2019
    असम समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में तीखा विरोध जारी, बंगाल में मुर्शिदाबाद में भी उग्र प्रदर्शन, राजधानी दिल्ली में प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज।
  • Daily Round-up Newsclick
    न्यूज़क्लिक प्रोडक्शन
    जामिया में दमन, डेटा प्रोटेक्शन बिल, UK चुनाव और अन्य
    13 Dec 2019
    न्यूज़क्लिक के डेली राउंड अप में हम लेकर आए हैं देश और दुनिया की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे जामिया में चल रहे CAB के विरोध की, न्यूज़ चैनलों को सरकार द्वारा जारी सलाह और यूनाइटेड…
  • hyderabad case
    असद रिज़वी
    "एनकाउंटर इंसाफ़ नहीं पुलिस द्वारा की गई लिंचिंग है"
    13 Dec 2019
    हैदराबाद प्रकरण ये बताता है कि इंसाफ़ मिलने में होने वाली देरी के कारण अब एनकाउंटर को इंसाफ़ समझा जा रहा है। इसी तरह उन्नाव प्रकरण इस सच को उजागर करता है कि वास्तव में अब पुलिस एक रेप पीड़िता की…
  • Load More
सदस्यता लें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें