Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एक आरोपी सचिन पंडित की तस्वीरें भाजपा के कई बड़े नेताओं के साथ वायरल होने से कई सवालों ने जन्म ले लिया है।
कौन हैं ओवैसी पर गोली चलाने वाले दोनों युवक?, भाजपा के कई नेताओं संग तस्वीर वायरल
पुलिस हिरासत में आरोपी सचिन पंडित(सफेद शर्ट) और शुभम(लाल जैकेट)

उत्तर प्रदेश में 1990 के बाद की तस्वीर अगर देखें, तो कोई सरकार खुद को सत्ता में लगातार दोहरा नहीं पाई है। हालांकि मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दावा है कि वो इतिहास रचने आए हैं। क्योंकि उन्होंने प्रदेश में माफिया राज खत्म कर दिया है। कट्टा गैंग खत्म कर दिया है।

विकास की बातों को छोड़ बाकी सब बातें करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के सुरक्षा रूपी जुमलों की कलई उस वक्त खुल गई, जब दो युवक असलहा लहराते हुए AIMIM के अध्यक्ष और यूपी चुनाव प्रभारी असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी के पास आ गए और फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोलियां सिर्फ गाड़ी के दरवाज़े पर लगी और ओवैसी सुरक्षित हैं।

आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड

घटना के तुरंत बाद हापुड़ समेत प्रदेशभर के अधिकारी अलर्ट हो गए, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने खुद मामले की कमान संभाली। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी सचिन को गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार किया तो दूसरे आरोपी शुभम ने गाजियाबाद के डासना थाने में सरेंडर कर दिया। फिलहाल मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बना दी गई है। और दोनों आरोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

भाजपा से जुड़ा है आरोपी सचिन पंडित?

मामले में जब जांच आगे बढ़ने लगी तब कई चौकाने वाले खुलासे हुए, क्योंकि ओवैसी पर हमला करने वाला आरोपी सचिन पंडित भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ा बताया जाता है।

सचिन पंडित लॉ का छात्र है, और ग्रेटर नोएडा के बादलपुर का रहने वाला है। इसके पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार हैं। आरोपी सचिन पंडित ने फेसबुक पर सचिन हिन्दू के नाम से प्रोफाइल बनाई है, जिसमें इसने खुद को भाजपा का सदस्य बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन पर पहले से धारा 307 का केस लगा हुआ है।

सचिन हिंदू के फेसबुक पेज से 

ओवैसी से नाराज़गी है हमले की वजह!

ओवैसी पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी शुभम सहारनपुर का रहने वाला है, ख़बरों के मुताबिक शुभम 10वीं पास है और गांव में खेती करता है। फिलहाल शुभम का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि इन्हें असदुद्दीन ओवैसी और उसके छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के बयाने से काफी नाराज़गी है, फेसबुक, ट्विटर, सोशल मीडिया पर ये ओवैसी भाईयों के भाषण सुनते थे, और उनसे नफरत करते थे।

एक बार को मान भी लिया जाए, कि ये दोनों ओवैसी भाईयों के भाषणों से नफरत करते थे, लेकिन ये दोनों एक साथ कैसे आए? इन्हें असलहा किसने दिलाया? जैसे सवाल अब भी लोगों के ज़हन में है। इसके अलावा जो सबसे बड़ा सवाल है कि ये आरोपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ क्या कर रहा है? इतना ही नहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये आरोपी सचिन की तस्वीरें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ होने का भी दावा किया गया है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ आरोपी सचिन( सचिन हिंदू के फेसबुक पेज से) 

बड़े भाजपा नेताओं से आरोपी की नजदीकियां!

सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही नहीं आरोपी सचिन की फेसबुक प्रोफाइल देखकर पता चलता है, कि वो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ.महेश शर्मा,  मेरठ सीट से शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय नेता सत्येंद्र सिसोदिया और तमाम दूसरे सांसद विधायकों के साथ सचिन के फोटो हैं। वह पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में भी शामिल हुआ था।

 

भाजपा के बड़े नेताओं के साथ आरोपी सचिन

शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले गोपाल दत्त का समर्थक

सचिन पंडित जेवर क्षेत्र के रहने वाले गोपाल दत्त का भी घोर समर्थक है। आपको बता दें कि गोपाल दत्त ने सीएए के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में चल रहे धरने पर फायरिंग की थी। उस दौरान सचिन ने गोपाल दत्त के समर्थन में कई बयान जारी किए थे। वह गोपाल दत्त के अभिनंदन समारोह में भी शामिल हुआ था। हिंदूवादी संगठनों के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर शामिल होता है।

हिन्दू पुत्र आएगा बचाने’ पोस्ट डालकर कर दिया हमला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन ने 3 फरवरी 2022 को दिन में महाराणा प्रताप, भगत सिंह, ओवैसी से जुड़ी चार पोस्ट डाली थीं। एक पोस्ट में उसने ओवैसी के उस भाषण का वीडियो डाला, जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं, 'हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा, हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं।' इस वीडियो को कोट करते हुए सचिन ने लिखा था कि हिन्दू पुत्र आएगा बचाने। इस पोस्ट के कुछ घंटे बाद ही उसने ओवैसी के काफिले पर हमला बोल दिया।

सचिन का फेसबुक वॉल कहता है बहुत कुछ

आरोपी सचिन का फेसबुक वॉल उसकी नफरत का कारण बताने के लिए काफी हैं, वहीं भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी कई सावालों को जन्म देती हैं। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि जिन नेताओं का ये समर्थन करता है, उसके बाद इतना आक्रामक होना लाज़मी है।

गर्मी शांत करने की धमकी देते हैं योगी

उदाहरण के तौर पर हमने हालही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान को सुना। जिसमें वो अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए बोल रहे थे, कि ‘ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी, क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी. ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।' एक मुख्यमंत्री जो प्रदेश के हर नागरिक के लिए संस्था होता है, उससे आप ऐसे बयानों की कल्पना नहीं करते हैं। ऐसे में यदि कोई इन्हें अपनी प्रेरणा मानते है, तो आप समझ सकते हैं उसे क्या ही सीखने को मिलेगा।

दूसरी ओर सत्ता की शह पर पल रहे तमाम हिंदुत्व वादी संगठनों ने जिस कदर उग्र अभियान चला रखा है, ये भी खुलेआम देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

वास्तव में धर्म के नाम पर चलने वाले संगठनों में ज्यादातार युवा हैं, जिन्हें दूसरे धर्मों के खिलाफ भड़काने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती, और यही कारण है कि अच्छी शिक्षा के बावजूद युवाओं के दिमाग में अपने धर्म को बचाने के नाम पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का बीज बोया जाता है।

100 सीटों पर लड़ रहे हैं ओवैसी

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, और वो खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा नेता बताकर सीटें जीतने की कोशिश में हैं, जिसके कारण ओवैसी इनदिनों पश्चिमी उत्तर में चुनावी प्रचार में जुटे हैं, बंदूकधारियों को नापसंद करने का हवाला देकर ओवैसी अपने साथ सुरक्षा भी नहीं रखते, यही कारण है कि दोनों हमलावरों ने ओवैसी पर आसानी से हमला कर दिया।

हमले के तुरंत बाद असद्दुदीन ओवैसी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, उन्होंने ट्वीट में गाड़ी के दरवाज़े पर पड़े गोलियों के निशान भी दिखाए थे।

हालांकि बहुत लोग इसे भी एक राजनीतिक स्टंट और मिलीभगत मान रहे हैं। बहुतों का कहना है तमाम कोशिशों के बाद भी यूपी में चुनाव हिन्दू मुस्लिम के मुद्दे पर नहीं आ रहा। यही वजह है कि इस हमले को अंजाम दिया गया।

ओवैसी को Z श्रेणी सुरक्षा

हमले के बाद ओवैसी ने केंद्र सरकार और योगी सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन अपने साथ सुरक्षा बल रखने से साफ इनकार किया था, हालांकि ओवैसी के मना करने के बावजूद केंद्र सरकार की ओर उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। यानी अब ओवैसी के साथ हर वक्त चार से पांच एनएसजी कमांडो सहित कुल 22 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इसमें दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो व स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest