Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज़ी की बिक्रीः IL&FS संकट के बाद का प्रभाव

भारत में दीर्घकालिक संपत्तियों में फंडिंग के लिए लघु अवधि का कर्ज़ व्यवसायियों के लिए अब एक विफल रणनीति है।
IL&FS
Image Courtesy : ndtv

कर्ज़ में फंसे इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (IL&FS -आईएल एंड एफएससमूह का भयावह प्रभाव पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ जिसने कुछ महीनों के लिए भारतीय बाज़ारों को कमज़ोर बना दिया है। हालांकि एस्सेल समूह पर संकट आईएल एंड एफएस के दिवालियापन के बाद के प्रभावों में से एक है। वहीं वित्तीय विशेषज्ञ भविष्यवाणी कर रहे हैं कि इस तरह के और मामले सामने आने अभी बाकी हैं।

एस्सेल समूह की चूक ने इसके अध्यक्ष सुभाष चंद्रा को बेहतर स्थिति वाले ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज का आधा शेयर बेचने को मजबूर कर दिया है। चंद्रा का ज़ी में 41 प्रतिशत शेयरों पर नियंत्रण है। उन्होंने हाल ही में स्वीकार किया था कि बुनियादी ढांचा उद्योगों में ओवर लीवरेज बेट से एस्सेल समूह पर दबाव बढ़ गया जो उन्हें "अपने मुकुट का ताज बेचनेके लिए मजबूर कर रहा। 25 जनवरी को एक खुले पत्र में चंद्रा ने कहा कि "आईएल एंड एफएस संकट के चलते क़र्ज़ मिलना बंद हो गया जिससे क़र्ज़ चुकाने की हमारी क्षमता कम हो गई।"

ब्लूमबर्गक्विंट ने एस्सेल समूह के ऋण भार का अनुमान 31 मार्च 2017 तक 87 ऑपरेटिंग कंपनियों में 17,000 करोड़ रुपये लगाया है।

आईएल एंड एफएस का संकट सामने आने के बाद अरबपतियों की एक प्रमुख रणनीति अब उन्हें विफल कर रही है क्योंकि फंड हाउसों ने पुनर्वित्त की स्थिति को सख्त कर दिया है। अरबपतियों की इस रणनीति ने उन्हें भारत के बाजारों में अपने व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए काफी ऋण लेने में मदद की थी। उनकी रणनीति बुनियादी ढांचा परियोजनाओं जैसे दीर्घकालिक परिसंपत्तियों के लिए अल्पकालिक धन लेना था साथ ही धन का प्रबंधन करना। उदाहरण के लिए सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का संकट उल्लेखनीय है। जैसा कि विशेषज्ञ तर्क देते हैं सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का संकट इसके संस्थापक दिलीप शांघवी के "अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स तथा विंडमिलजैसी परियोजनाओं के लिए ओवर लिवरेजिंग के कारण हुआ था।

ज़ी की बिक्री

एस्सेल समूह के प्रमोटरों ने हाल ही में घोषणा की है कि ये समूह ऋणदाताओं के कर्ज चुकाने के लिए "एक सहमति पर पहुंच गएहैं क्योंकि इसके मालिक ज़ी का शेयर बेचने के लिए तैयार हैं।

जैसा कि भारत के पारंपरिक टेलीविजन बाज़ार में ज़ी प्रमुख कंपनी है और इसका डिजिटल ऐप ज़ीतेज़ी से पकड़ बना रहा है। ऐसे में कई कॉर्पोरेट दिग्गज इसकी बोली लगाने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेज़नऐप्पलटेनसेंट होल्डिंग्सएटी एंड टीसिंगापुर टेलीकॉमकॉमकास्ट कॉर्पसोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट और मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम, ज़ी में 24 फीसदी की हिस्सेदारी पर नज़र जमाए हुए है जिसको चंद्रा ने बेचने के लिए सोचा है।

अन्य 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है। विदेशी निवेशकों में ओपेनहाइमर डिवेलपिंग मार्केट्स फंडवैनगार्ड इंटरनेशनल ग्रोथ फंडवर्टस वोंटोबेल इमर्जिंग मार्केट्स अपॉर्चूनिटी फंडसिंगापुर और कुवैत सरकार इनवेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं।

भारत में डिजिटल वीडियो की मांग को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि हॉटस्टारनेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को यह ख़रीदने का अच्छा मौका है। ज्ञात हो कि ज़ी का उद्यम मूल्य 3,400 करोड़ रुपये (4.8 बिलियन डॉलरसे अधिक है और लगभग 35% एबिटडा मार्जिन (Ebitda margins) है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest