Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जिगनेश मेवानी को राजस्थान के नागौर जाने के रोका गया, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

“राजस्थान में साफ़ तौर पर एक अघोषित आपातकाल की स्थिति है I जो भी प्रतिरोध की आवाज़े हैं उन्हें डरा कर दबाने की कोशिश की जा रही है I"
JIGNESH

15 अप्रैल को गुजरात के वडगांव से विधायक और दलित नेता जिगनेश मेवानी को राजस्थान के नागौर ज़िले में होने वाले उनके कार्यक्रम से पहले ही जयपुर में राजस्थान पुलिस ने रोक दियाI दरअसल, जिगनेश मेवनी नागौर में आयोजित एक कार्यक्रम में अम्बेडकर की विचारधारा और संविधान पर बोलने वाले थे I लेकिन 15 अप्रैल की सुबह जैसे ही वह जयपुर हवाई अड्डे पर पहुँचे उन्हें पुलिस ने वहीं रोक दिया और उन्हें कहा गया कि उन्हें नागौर नहीं जाने दिया जा सकता I हैरानी की बात ये है कि प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम की अनुमति पहले ही दी जा चुकी थी फिर भी आखिर समय पर ये कदम उठाया गया I

पुलिस ने उन्हें वापस अहमदाबाद भेजने की बात की पर सामाजिक कार्यकर्त्ताओं द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें जयपुर में रुकने की इजाज़त दे दी गयी I इसके बावजूद उन्हें काफी देर तक एक गाड़ी में बैठाया गया और जब दो दलित सामाजिक कार्यकर्त्ताओं ने जब उनके साथ लाइव वीडियो पर बात करने की कोशिश की तो उन दोनों को भी हिरासत में ले लिए गया I

उन्हें करीब 4 घंटे एअरपोर्ट के बाहर ही रोका रखा गया और बाद में वह किसी जानने वाले के यहाँ जयपुर में ही रुक गए जहाँ बाहर पुलिस का पहरा था I

इस घटना का राजस्थान के सामाजिक कार्यकर्त्ता लगातार विरोध कर रहे हैं I PUCL (People’s Union for Civil Liberties) ने इस घटना के बाद एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें इस घटना की निंदा करते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है और इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित भी बताया है I दरअसल, राजस्थान पुलिस ने जिगनेश को रोकते हुए उनपर ये आरोप लगाये थे कि उनके नागौर ज़िले में जाने से माहौल ख़राब हो सकता है I इस लिखित आदेश में ये कहा गया है कि जिगनेश जहाँ भी गए हैं, वहाँ जातिगत उन्माद फैला है और कानून व्यवस्था भी ख़राब हुई है I उसमें आगे कहा गया है कि 2 अप्रैल के भारत बंद के बाद जयपुर और आस-पास के इलाकों में काफी तनाव रहा है I यही वजह है कि यहाँ 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाई गयी है, इसीलिए जिगनेश मेवनी को यहाँ कोई रैली, कार्यक्रम और विरोध प्रदर्शन करने का इजाज़त नहीं है I

इस मुद्दे पर बात करते हुए PUCL राजस्थान अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने कहा “राजस्थान में साफ़ तौर पर एक अघोषित आपातकाल की स्थिति है I जो भी प्रतिरोध की आवाज़े हैं उन्हें डरा कर दबाने की कोशिश की जा रही है, अगर वहाँ धारा 144 लागू थी भी तो उन्हें जिगनेश के घूमने से क्या परेशानी थी ? ये जानभूझकर किया गया कानून का दुरुपयोग है I हम देखते हैं जहाँ एक तरफ राजस्थान में बीजेपी के नेता खुलेआम भड़काऊ भाषण देते हैं और उनपर कोई कार्यवाही नहीं होती और दूसरी तरफ़ अगर कोई बाबा साहब पर अपनी बात रखता है तो उसे अनुमति नहीं दी जातीI बीजेपी को असल में जिगनेश की मुखरता से डर लग रहा है और ये सब इस साल प्रदेश में होने वाले चुनावों को देखते हुए किया जा रहा है I कुछ दिन पहले ही कोटा और भीलवाडा में भी इसी तरह आम आदमी पार्टी के दो नेताओं को रोका गया था I”

जिगनेश मेवनी ने इस कार्यवाही के खिलाफ फेसबुक पर लिखा “राजे तेरा राज जाएगा अब तय है। 
में बाबा साहब और संविधान पर बात करने आया था, तब भी रोका गया ! 
इसक सज़ा मिलेंगी, बराबर मिलेंगी। 
कितनी बार रोकती है आप हम भी देखते है..."

पिछले कुछ समय से जिगनेश मेवनी दलितों के मुखर नेता बनकर सामने आये हैं I 2016 में गुजरात के ऊना में 4 दलित युवकों को मरी हुई गाय की खाल निकालने पर पीटे जाने के बाद शुरू हुए दलित आन्दोलन को नेतृत्व देने वाले जिगनेश ही थे I हाल ही में हुए गुजरात चुनावों में वह वडगांव से विधायक बने और साथ ही देश भर में चल रहे दलितों के आंदोलनों को समर्थन देते रहे हैं I वो बीजेपी के मुखर विरोधी हैं और बीजेपी के खिलाफ सभी जन आन्दोलनों और पार्टियों की एकता के समर्थक भी I

यही वजह है कि इस साल राज्य में दिसंबर में होने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने ये कदम उठाया है I ये और भी महत्वपूर्ण तब है जब 2 अप्रैल को SC/ST act के सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमज़ोर किये जाने के खिलाफ हुए दलितों के भारत बंद में राजस्थान में काफी हिंसा देखने को मिली I इस हिंसा में ज़्यादातर घायलों में दलित ही शामिल हैं और एक मरने वाला युवक भी दलित ही था, इसके आलावा दलितों के 322 वाहना जलाये गए, उनपर हज़ारों फ़र्ज़ी मुकदमें भी दर्ज़ किये गए और दलित युवकों को कस्टडी में पीटा भी गया I सामाजिक कार्यकर्त्ताओं का कहना है कि बहुत जगह ये हमले बजरंग दल और करणी सेना द्वारा किये गएI

यही वजह है कि राजस्थान सरकार को ये डर है कि प्रदेश की 18% दलित और 13% आदिवासी आबादी उनके खिलाफ मतदान कर सकती है I जिगनेश को नागौर जाने से रोकने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest