Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जयपुर कूच के दौरान किसान नेता अमरा राम गिरफ्तार

बीजेपी सरकार अपनी बात से पलट गयी है ,सरकार की इस हरक़त की वजह से किसान एक बार फिर आन्दोलन करने को मजबूर हुए हैं I

सितम्बर 2017 में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्त्व में राजस्थान के किसानों ने सीकर ज़िले में एक ऐतिहासिक आन्दोलन कर अपनी 12 सूत्री माँगों के आगे सरकार और प्रशासन को झुकने पर मजबूर किया थाI पूरे ज़िले में ज़रूरत की चीज़ों के अलावा सब तरह की आवाजाही को बंद कर दिया गया थाI हालांकि, सरकार ने फौरी तौर पर किसानों की माँगों को मान लिया था, लेकिन बीजेपी सरकार अपनी बात से पलट गयीIसरकार की इस हरक़त की वजह से किसान एक बार फिर आन्दोलन करने को मजबूर हुएI पूरे राजस्थान से चार जत्थे चलकर 22 फ़रवरी को जयपुर पहुँचकर विधानसभा का घेराव करने के लिए निकलेI आज, यानी 20 फरवरी को अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरा राम को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, वे एक जत्थे के साथ जयपुर की ओर बढ़ रहे थेI

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest