Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड में भूख से हुई मौत में वृद्धिः तीन दिन भूखे रहने के बाद महिला की मौत

साल 2012 में सावित्री देवी का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया था और तब से उसे पीडीएस के ज़रिए सब्सिडी वाला अनाज नहीं मिला। भोजन की कमी के चलते सावित्री की मौत हो गई।
बच्चे

एक तरफ जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में कमी करने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ गत शनिवार को झारखंड के गिरिडीह में भूख से एक महिला के मौत की ख़बर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सावित्री देवी नाम की एक 58 वर्षीय महिला की मौत भूख से हो गई। महिला के पास राशन कार्ड नहीं था जिसके चलते उसे पीडीएस से सब्सिडी का अनाज नहीं मिला।

 

ज्ञात हो कि कुछ साल पहले सावित्री के पति की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सावित्री को पिछले तीन साल से अनाज नहीं मिल रहा था। साल 2012 में राशन कार्ड रद्द होने के चलते पीडीएस दुकान से सब्सिडी वाला राशन देने से इंकार कर दिया गया था।

 

सावित्री के छोटे बेटे हुलास महातो ने कहा कि पिछले तीन साल से उसकी मां को बीपीएल विधवा पेंशन नहीं मिला। साल 2010 में महतो के पिता की मौत के बाद परिवार की आमदनी कम हो गई थी। परिवार का भरण पोषण करने में अपने खेत से उपजे अनाज और आमदनी काफी कम पर जाती थी। परिवार में महतो की मां और उसके बड़े भाई की पत्नी और उसके तीन बच्चे के साथ की पत्नी और उसकी बेटी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घर में मिट्टी का चूल्हा है जो 30 मई से नहीं जला है और सात सदस्यों वाला यह परिवार बिना खान-पान के रह रहा था।

 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ ज़िला अधिकारी शीतल प्रसाद ने स्पष्ट रूप से सरकार की उपेक्षा की ओर इशारा करते हुए कहा, "अधिकारियों की लापरवाही के कारण उसका राशन कार्ड नहीं बनाया जा सका इसलिए वह अनाज पाने में असमर्थ थी।"

 

हालांकि, गिरिडीह के डिप्टी कमिश्नर मुकुंद दास ने भूख से हुई मौत के कारण से इंकार कर दिया और कहा: "शुरुआती जांच से पता चलता है कि महिला लकवा से पीड़ित थी और उसकी मौत का कारण यह हो सकता है। गहन जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गांव भेज दी गई है।"

 

पिछले साल सितंबर और दिसंबर के बीच राज्य में भूख से हुई मौत की चार संदिग्ध घटनाएं सामने आई थी। भूख से लगातार हुई मौत से राज्य में पीडीएस मुद्दे को सुलझाने में बीजेपी की आगुवाई वाली रघुबर दास सरकार के कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। हालांकि 11 वर्षीय संतोषी कुमारी की मौत के बाद खाद्य मंत्री सरयू रॉय ने सरकार की ग़लती को स्वीकार किया था, हालिया मौत से पता चलता है कि सरकार अपनी कार्यप्रणाली को सुधारने में नाकाम रही है।

झारखंड के सिमदेगा ज़िले की संतोषी कुमारी की मौत 28 सितंबर, 2017 को क़रीब 8 दिनों तक भूखे रहने के बाद हुई थी। संतोषी के परिवार का राशन कार्ड आधार कार्ड से न जुड़ने के कारण उसका राशन कार्ड रद्द हो गया था जिसके चलते महीनों से उसे राशन नहीं मिला था। ऐसे तरीकों से सबसे कमज़ोर वर्गों के लोगों को उनके भोजन के अधिकारों से दूर रखा गया जो कि ये भोजन के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है। भोजन का अधिकार भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों और निर्देशक सिद्धांतों का एक हिस्सा है।

सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय पीठ ने 1996 में कहा, "किसी भी संगठित समाज में मनुष्य के रूप में जीने का अधिकार केवल मनुष्यों की पशु ज़रूरतों को पूरा करके सुनिश्चित नहीं किया जाता है ... कोई भी सभ्य समाज जीने के अधिकार की गारंटी देता है जिसमें भोजन, पानी, उचित वातावरण, शिक्षा, चिकित्सीय देखभाल और आश्रय का अधिकार शामिल है। ये किसी भी सभ्य समाज के लिए ज्ञात बुनियादी मानवाधिकार हैं।"

ज्ञात हो कि साल 2001 में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 47 आदिवासियों और दलितों की भूख से मौत हुई थी। विडंबना यह है कि उस वर्ष भारत के खाद्य भंडारों में क़रीब 40 मिलियन टन अनाज से भी ज़्यादा था।

23 जुलाई, 2011 को पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज बनाम यूनियन ऑफ इंडिया मामले में खाद्य अधिकार को लेकर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने पाया कि "भारी मात्रा में अनाज उपलब्ध हैं, लेकिन गरीबों में इसका वितरण कम हो रहा है जो कुपोषण, भुखमरी और इससे संबंधित अन्य समस्याओं का कारण बनती है।"

अगर हम ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर भारत के रैंक की जांच करते हैं तो हम पाते हैं कि साल 2008 से 2014 तक सुधार हुआ। हालांकि साल 2017 में यह 119 देशों में 100वें स्थान पर पहुंच गया था।

भोजन के अधिकार मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला दिया था कि यह सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य था कि कोई भी भूखा न हो। विभिन्न वर्गों की विभिन्न रिपोर्टों से पता चलता है कि झारखंड में महिला की मौत के इस मुद्दे को हल करने की सरकार की अक्षमता कोई अकेला नहीं है। ये 'मानव निर्मित भुखमरी' अधिकारियों की लापरवाही के परिणाम हैं।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest