Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंडः क्या 'पकरी बरवाडीह कोयला भंडार' की स्थिति तुतीकोरिन जैसी होगी?

तीन चरण की इस परियोजना में क़रीब 1.5 लाख लोग बेघर हो जाएंगे और 210 गांव ख़त्म हो जाएंगे।

झारखण्ड

तमिलनाडु के तुतीकोरिन में स्टरलाइट विरोध प्रदर्शन के बाद झारखंड के हज़ारीबाग़ ज़िले में बरकागांव और खारदी ब्लॉक जनता और सरकारकंपनियों के बीच संघर्ष का एक अन्य साक्षी बन सकता है। पकरी बरवाडीह कोयला खदान परियोजना के तहत शुष्क ईंधन के लिए नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसीद्वारा शुरू खुली खदान खनन (ओपनकास्ट माइनिंगकी शुरुआत की गई थी। इसके चलते 26 गांवों का अस्तित्व ख़त्म होने के कगार पर है। वहीं क़रीब 16,000 लोगों इन गांवों से विस्थापित कर दिया जाएगा जो कि सभी किसान हैं।

एनटीपीसी ने झारखंड के मुख्य कोयला भंडार से 15 मिलियन प्रतिवर्ष खनन विकसित करने के लिए त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया था। कंपनी के अधिकारी कथित रूप से लोगों को इलाक़ा ख़ाली करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

एक स्थानीय कार्यकर्ता मोहम्मद इलियास ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि "कंपनी के अधिकारी अक्सर गांवों में आते हैं और लोगों को इलाक़ा ख़ाली करने की धमकी देते हैं। अधिकारी ने उन पर पुलिस कार्रवाई करने और जेल भेजने की धमकी दी। वे लोगों को भयभीत करने से लेकर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने सहति सभी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रामीणों को 20 लाख रूपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा राशि स्वीकार करने के उद्देश्य को लेकर अधिकारी ग्रामीणों कहते हैं कि मुआवजा स्वीकार कर लो नहीं तो कंपनी सरकारी कोष में जमा कर देगी।"

लेकिन ग्रामीण इस बात पर कायम हैं कि किसी भी हालत में वे अपनी ज़मीन एनटीपीसी को नहीं देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण की कोई निर्धारित प्रक्रिया सरकार द्वारा नहीं की गई है। "भूमि अधिग्रहण के लिए ग्राम पंचायत की सहमति या तो प्राप्त नहीं हुई है या इसके साथ तोड़-मरोड़ की गई है। सरकार हमें बेदखल करने के लिए अपने पूरे ताक़त का इस्तेमाल कर रही है ताकि वह कॉर्पोरेट के लिए लाभ सुनिश्चित कर सके लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम आख़िरी सांस तक लड़ेंगे। कृषि और विकास के बारे में बात कीजिए। हमारे आजीविका को छिनने की कोशिश मत कीजिए जो की कृषि पर निर्भर करता है।"

जबरन बेदखील के धमकी के आरोपों पर स्पष्टीकरण के लिए न्यूज़क्लिक ने एनटीपीसी के उप-ठेकेदार (त्रिवेनी सैनिकको एक ई-मेल भेजा लेकिन उसका अब तक जवाब नहीं मिला है।

परियोजना का पहला चरण जो कि 39 वर्षों के लिए है और यह सात गांवों को प्रभावित करेगा। इस चरण में 3,319.42 हेक्टेयर का पट्टे वाला क्षेत्र है। पर्यावरण मंजूरी पत्र के अनुसार इनमें से 643.9 हेक्टेयर वन भूमि, 1950.51 हेक्टेयर कृषि भूमि, 159.64 हेक्टेयर बंजर और ऊसर भूमि, 435 हेक्टेयर चरागाह, 101.22 हेक्टेयर मानव बस्तियां और 29 .15 हेक्टेयर में सड़कें और नाल शामिल हैं।

बरकागांव रिज़र्व फॉरेस्ट कोर जोन और बफर जोन में स्थित है। इस खनन क्षेत्र में स्लॉथ बियल जैसे लुप्तप्राय जीव हैं। घाघरी नदी पश्चिम से पूर्व तक 1.5 किमी की दूरी पर खनन भूमि के दक्षिण में बहती है। हाहरो नदी दक्षिण पश्चिम से उत्तर दिशा की तरफ खनन भूमि से 1.5 किमी दक्षिण की दूरी पर बहती है।

पहले चरण में आने वाले सात गांव चिरुडीइटिज़नागदीअरहरपकरी-बरवाडीहदादकलां और चेपकलां हैं। यहां के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर हैं। उनके पास आय का कोई दूसरा स्रोत नहीं है। इन गांवों में भूमि क पूर्ण अधिग्रहण से क़रीब 7,000 से ज़्यादा लोगों की आजीविका पर प्रभाव पड़ेगा।

यहां के निवासी इतने डरे हुए हैं कि वे पुलिस कार्रवाई के भय से डिया से बात करना नहीं चाहते हैं। इस परियोजना को 16 फरवरी, 2017 को हरी झंडी दी गई थी औरसी वर्ष अक्टूबर को खनन शुरू हुआ था इसके चलते पूरज़ोर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई जिसमें चार बच्चे भी शामिल थे। इस घटना में कम से कम 10लोगों को गोली लगी। सैकड़ों लोग अभी भी जेल में हैं।

आजीविका के मुद्दों के अलावा कई अन्य समस्याएं हैं जो ग्रामीणों के अस्तित्व को चुनौती दे रहें हैं। अब चुनौतियों ने सर उठाना शुरू कर दिया है। इस खनन का विरोध करने वाले कार्यकर्ता दीपक कुमार दास ने कहा"खुली खदान खनन की वजह से सभी तालाब और कुएं सूख गए हैं जिससे पानी की काफी क़िल्लत हो रही है। खनन के दौरान ज़ोरदार विस्फोट से हमारे घरों को नुकसान पहुंचता हैं। बच्चे और महिलाएं कई बीमारियों के शिकार हो गए हैं। इसके अलावा कई समस्याएं हैं। संक्षेप में कहें तो सरकार ने हमारे जीवन को इतना नरक बना दिया है कि हम सकी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाएं"

बरकागांव और खरादी ब्लॉक में कम से कम 36 कोयले के ब्लॉक हैं जहां तीन चरणों में खनन किया जाएगाइसके चलते 210 गांव लुप्त हो जाएंगे। अगरस्थानीय लोगों की बात मानी जाए ो इससे क़रीब 1.5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित होंगे।

कोई सरकारी फंड नहीं

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगाके तहत सरकार द्वारा किए गए आवंटन को कथित तौर पर रोक दिया गया है। गांव के मुखियाको उनके संबंधित पंचायतों के विकास के लिए दिए गए फंड  खर्च करने से रोकने के लिए निर्देशित किया गया है क्योंकि ये भूमि कंपनी द्वारा अधिग्रहित की जा चुकी हैजो अब उक्त क्षेत्रों के सभी राहत विकास कार्यों के लिए ज़िम्मेदार है।

आर एंड आर केवल जुमलेबाज़ी है?

पुनर्वास तथा पुनःस्थापन और सीएसआर नीति के संबंध में एनटीपीसी बड़ दाव करती है कि आर एंड आर कॉलोनी जैसे संरचना में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। जैसा कि ये कंपनी दावा करत है कि वह नियमित रूप से परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर गतिविधियों का संचालन भी कर रह है। चाहे वह कौशल विकासमहिला सशक्तिकरणशिक्षास्वास्थ्य या कल्याणकारी गतिविधि से संबंधित हो एनटीपीसी वहीं सब कुछ कर रह है।

युवाओं के कौशल विकास के लिए राज्य के स्वामित्व वाली बिजली उत्पादक का दावा करती है कि ह वेल्डरफिटर और इलेक्ट्रीशियन जैसे व्यवसायों के लिए अपने आईटीआई के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान कर रह है। महिला सशक्तिकरण के लिए ये कंपनी दावा करती है कि वह झारक्राफ्ट और सहकारी समिति के साथ मिलकरसिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण दे रही है।

आरएंडआर गतिविधियों के बारे में और जानकारी देते हुए एनटीपीसी के एक अधिकारी ने न्यूज़क्लिक को बताया कि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह ने 15 से अधिक स्कूलों को परियोजना प्रभावित इलाकों में मॉडल स्कूलों में परिवर्तित कर दिया है। इसने शिक्षा के लिए विभिन्न प्रकार क सहायता जैसे अध्ययन सामग्रीस्कूल यूनिफॉर्मऔर मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तिपुस्तकालय के लिए किताबेंविज्ञान के छात्रों के लिए मोबाइल लैब आदि प्रदान किया है

उन्होंने आगे कहा कि ये कंपनी स्कूलों और गांवों में नियमित अंतराल पर एक महीने में कम से कम 15-16 स्वास्थ्य शिविर लगाती है और मुफ्त दवाएं वितरित करती है।उन्होंने आगे का"महिलाओं के चिकित्सा जांच के लिए महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ भी तैनात किए गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से एनटीपीसी ने एक जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है और लोगों को स्वच्छता के लाभ के बारे में जागरूक कर रह है।

हालांकि स्थानीय लोग इस दावे को जुमलेबाज़ी कहते हुए ख़ारिज करते हैं। इलियास ने कहा कि "प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए बना ग आर एंड आर कॉलोनी कानिशान तक नहीं है। यह घटिया गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है। बरसात के मौसम में कई घर गिर गए जिसके बाद सरकार ने इसके निर्माण कार्य को रोक दिया था। लेकिन यह एक बार फिर से शुरू हो गया है"

शिक्षाकौशल विकास और स्वास्थ्य के अन्य दावों के बारे में एक अन्य स्थानीय व्यक्ति से पूछे जाने पर उन्होंने नाम न ज़ाहिर करने की बात पर कहा कि, "सब कुछ सिर्फ कागज पर है। जो दावा किया गया है उसे जमीन पर हमने अब तक कुछ भी नहीं देखा है। कंपनी का आर एंड आर पाखंड के अलावा और कुछ भी नहीं है।"
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest