Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलंबिया में वामपंथी कार्यकर्ताओं की हत्याओं का विरोध, हजारों लोग सड़कों पर उतरे

कोलंबिया के ओम्बुड्समैन कार्यालय के अनुसार, 2016 में सरकार के देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह ‘रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया’ के साथ शांति समझौता किए जाने के बाद कम से कम 462 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।
Protests Planned Across Colombia in Defense of Social Leaders

बोगोटा कोलंबिया में हजारों लोग देश के शांति समझौते के मद्देनजर वामपंथी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के सिलसिले को खत्म करने की मांग को लेकर शुक्रवार रात को सड़कों पर उतरे।

बड़े और छोटे शहरों में सफेद कपड़े पहने हुए प्रदर्शनकारी ‘‘बिना नेता के शांति नहीं हो सकती’’ तथा ‘‘अब और खूनखराबा नहीं’’ के पोस्टरों के साथ सड़कों पर उतरे।

कोलंबिया में आधी सदी से चल रहे रक्तरंजित सशस्त्र संघर्ष को खत्म करने की कोशिश पर ये हत्याएं धब्बे की तरह हैं।

कोलंबिया के ओम्बुड्समैन कार्यालय के अनुसार, 2016 में सरकार के देश के सबसे बड़े विद्रोही समूह ‘रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज ऑफ कोलंबिया’ के साथ शांति समझौता किए जाने के बाद कम से कम 462 कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने अंतिम क्षण में अपनी रूढ़िवादी डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी में कुछ लोगों की इच्छाओं के विरुद्ध प्रदर्शनों का समर्थन करने का फैसला किया है।

हाल ही में एक रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा था कि वह शांति समझौते के तत्वों को लेकर कोलंबिया में ‘‘ध्रुवीकरण और विभाजन’’ पर खेद जताते हैं

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest