Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मिज़ोरम में रिकार्ड 73 फीसदी मतदान

म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं से सटा पहाड़ी राज्य मिज़ोरम आठ पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का अंतिम गढ़ है।
mizoram polls

पूर्वोत्तर राज्य मिज़ोरम की 40 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट शांतिपूर्वक रिकार्ड 73 फीसदी वोटिंग हुई। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने मीडिया को बताया, "शाम चार बजे तक 7,68,181 मतदाताओं में से 73 प्रतिशत से कुछ ज्यादा मतदाताओं ने मतदान किया।" 

मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और 4 बजे खत्म हुआ। सभी जिलों में लोग मतदान के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए। 

कुंद्रा ने कहा, "अनुकूल स्थिति और अनुकूल मौसम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग सहजता से करने में मदद मिली है।" उन्होंने कहा कि कुछ ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों) के अलावा वीवीपीएटी (वोटर्स वेरिफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल) डिवाइस खराब होने को छोड़कर किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि कुछ मतदाता जिनकी उम्र 100 साल से ज्यादा है, वे भी अपने परिवार की सहायता से मतदान करने आए। 

म्यांमार और बांग्लादेश की सीमाओं से सटा पहाड़ी राज्य मिज़ोरम आठ पूर्वोत्तर राज्यों में कांग्रेस का अंतिम गढ़ है।  

मौजूदा मुख्यमंत्री व पार्टी के प्रदेश अध्यत्र ललथनहावला लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए उम्मीद कर रहे हैं। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री जोरामथंगा की अगुवाई वाले मुख्य विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) से कड़ी चुनौती मिल रही है। 

कांग्रेस और एमएनएफ दोनों ने 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रही है और इसने 39 उम्मीदवार उतारे हैं।  

भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई क्षेत्रीय एवं स्थानीय पार्टियों ने भी 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें मिजो नेशनल फ्रंट (एनएनएफ) के अलावा पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन फॉर आइडेंटिटी एंड स्टेटस ऑफ मिजोरम (पीआरआईएसएम), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) शामिल हैं। 

यहां कुल 209 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में बंद हो गया। इन उम्मीदवारों में से 15 महिलाएं हैं। 

निर्वाचन आयोग ने कन्हमुन में 15 विशेष मतदान केंद्र बनाए थे, जिससे रीआंग जनजाति के शरणार्थी मतदान कर सकें, जिन्होंने पिछले 21 सालों से त्रिपुरा में शरण ले रखी है। यह गांव मिजोरम-त्रिपुरा की सीमा पर स्थित है।

मिजोरम निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बांग्लादेश और म्यांमार के साथ लगी मिजोरम की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा बनाए रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया। 
मतगणना 11 दिसंबर को होगी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest