Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फिलीपींस : चर्च में विस्फोट, 27 की मौत

एक विस्फोट चर्च के भीतर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट इसके प्रवेश द्वार के समीप हुआ। दोनों विस्फोट एक मिनट के अंतराल पर हुए।
Philippines
Image Courtesy : ndtv

मनीला :  फिलीपींस के सुलु प्रांत स्थित एक चर्च में रविवार को धर्म सभा के दौरान हुए दो विस्फोट में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 77 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह विस्फोट सुबह सवा आठ बजे जोलो कैथ्रेडल में हुए। 

फिलीपींस नेशनल पुलिस (पीएनपी) के महानिदेशक ऑस्कर अल्बायाल्दे ने कहा कि विस्फोट इंप्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि एक विस्फोट चर्च के भीतर हुआ जबकि दूसरा विस्फोट इसके प्रवेश द्वार के समीप हुआ।

अल्बायाल्दे ने कहा, "दोनों विस्फोट एक मिनट के अंतराल पर हुए।"

उन्होंने कहा, "हम मानव जिंदगियां छीन लेने के इस नृशंस कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं चाहे अपराधियों का इसकी पीछे कोई भी मकसद क्यों न हो। हम (पीएनपी) अन्य सरकारी सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सुनिश्चित करेंगे कि जो भी इस हमले की पीछे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए।"

अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest