Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राजस्थान: लहसुन की ऊपज पर लागत से कम दाम मिलने पर 5 किसानों ने की आत्महत्या

पिछले साल जहाँ एक क्विंटल लहसुन की कीमत 2850 रुपये थी वहीँ आज लहसुन की कीमत 200 से 700 रुपये क्विंटल हो गयी है I
लहसुन

पिछले कुछ दिनों से राजस्थान से लगातार किसानों की खुद ख़ुशी की खबरें आ रही हैं I कल इस कड़ी में कोटा ज़िले के किसान हुकुमचंद मीणा का नाम भी जुड़ गया I हुकुमचंद मीणा के घर वालों के मुताबिक उन्होंने अपनी जान राज्य में लहसुन के दामों में भारी गिरावट की वजह से दी I उनके साले ने बताया कि एक रात पहले हुकुमचंद मीणा ने उन्हें फ़ोन किया और कहा कि उन्होंने ज़हर पी लिया है और वह उनकी बीवी और बच्चों का ख्याल रखें I इसके बाद हुकुमचंद बेहोशी की हालत में कोटा के ब्रिज नगर के खेत के पास मिले I उनकी मौत उसी दिन अस्पताल में हुई I

बताया जा रहा है कि लहसुन की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से हुकुमचंद की तरह ही पिछले कुछ दिनों में 4 और मौतें हुई हैं I

पिछले साल जहाँ एक क्विंटल लहसुन की कीमत 2850 रुपये थी वहीँ आज लहसुन की कीमत 200 से 700 रुपये क्विंटल हो गयी है I ये समस्या और भी भयावह रूप इसीलिए ले रही है क्योंकि इस साल लहसुन की बम्पर फसल हुई है I हालात ये हैं कि किसानों को लागत के आधे दाम भी नहीं मिल पा रहे हैं I किसान नेताओं का कहना है कि सरकार ने एक क्विंटल लहसुन का दाम 3400 रुपये तय किया था लेकिन वह इस दाम पर लहसुन खरीद नहीं रही है I

वहीँ दूसरी तरह राजस्थान सरकार का कहना है कि ये मौतें लहसुन के दामों की वजह से नहीं हुई हैं I राजस्थान सरकार का कहना है Rajasthan State Co-operative Marketing Federation Ltd’s (RAJFED) के ज़रिये Market Intervention Scheme के अंतर्गत राजस्थान सरकार , किसानों से 3,256 रुपये पर एक क्विंटल लहसुन खरीद रही है I लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर ये योजना सच में किसानों तक पहुँच रही है तो फिर किसान आत्म हत्या क्यों कर रहे हैं ? मीडिया में कुछ रिपोर्टों के मुताबिक 12 मई तक RAJFED ने सिर्फ 1,482 मेट्रिक टन लहसुन ही किसानों से खरीदा जो कि उनके लक्ष्य का सिर्फ 1% है I वहीँ दूसरी लहसुन की उपज पिछले साल 3.77 लाख मेट्रिक टन से इस साल 7.7 लाख मेट्रिक टन तक बढ़ गयी है I

हुकुमचंद के घर वालों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हुकुमचंद ने RAJFED के अंतर्गत खुदको पंजीकृत कराया था लेकिन उसकी उपज बेचने की बारी उनकी मौत के बाद तक नहीं आयी I

हुकुमचंद की मौत के 12 घंटे बाद ही कोटा के पास बलदेवरा गाँव के 68 वर्षीय चतुर्वुज मीणा ने भी ज़हर खाकर आत्म हत्या कर ली I उनके घर वालों का कहना है कि उनकी मौत भी लहसुन के दाम तीव्रता से गिर जाने की वजह से हुई I रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने अपनी भैंस बेचकर लहसुन की खेती की थी और दाम गिरजाने की वजह से उन्हें 60000 रुपये का भारी नुक्सान हुआ I लेकिन प्रशासन का कहना है कि मरने वाला शख्स किसान नहीं था और बताया जा रहा कारण गलत है I

न्यूज़क्लिक से बात करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राजस्थान महासचिव छगन चौधरी ने कहा “सरकार ने भाव तो बढ़ा दिया है लेकिन उन दामों पर खरीद नहीं कर रही है I किसानों को लागत से आधा मिल रहा है, यही आत्म हत्यायों का मुख्य कारण है I ये बात सच है कि राजस्थान में किसानों की आत्महत्या पहले कोई बड़ी समस्या नहीं थी I ऐसा इसीलिए क्योंकि यहाँ किसान बहुत विकट परिस्थितियों में जीता है और बहुत कम संसाधनों में खेती करता था I लेकिन पिछले कुछ सालों से कुछ इलाकों में खेती करने के लिए ज़्यादा संसाधन लगते हैं, ख़ासकर कपास और लहसुन की खेती में , इसीलिए किसान ठेके पर खेती करते हैं I यही वजह है कि जब नुकसान होता है तो किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है I”

राजस्थान में पिछले कुछ सालों से  किसान अखिल भारतीय किसान सभा कर्ज़ माफ़ी, लागत के डेढ़ गुना दाम की माँग , बिजली की बढती कीमतें के खिलाफ , किसानों की पेंशन और  स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू कराने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं I पिछले साल सरकार ने किसानों की माँगे मान ली थीं लेकिन फिर सरकार पलट गयी , और किसानों ने फिर से इस साल इसके खिलाफ आन्दोलन किया I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest