Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सीए छात्रों का उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग को लेकर प्रदर्शन

छात्रों के इस आंदोलन को अब कई बड़े लोगों और राजनेतओं का भी समर्थन मिल रहा है। यहाँ तक कि शिक्षकों ने भी अपनी एकजुटता ज़ाहिर की है।
CA protest
Image courtesy: Twitter

इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आइसीएआइ) के सीए फ़ाइनल परीक्षा के परिणाम में व्यापक पैमाने में गड़बड़ी हुई है। छात्रों का आरोप है कि अच्छे अंक लाने के बाद भी उन्हें फ़ेल कर दिया गया है। इससे ग़ुस्साए छात्रों ने दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में मंगलवार 24 सिंतबर को प्रदर्शन और नारेबाज़ी करके विरोध जताया। यह विरोध आज यानी 25 सितंबर को भी जारी रहा है।

इस बीच छात्र सोशल मीडिया पर भी अपनी मांगों को लेकर बड़े स्तर पर प्रचार कर रहे हैं। #dearICAIpleasechange ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। सीए के छात्रों का कहना है कि ICAI से पेपर चेकिंग में ग़लती हुई है। पेपर में मूल्यांकन की ग़लती को लेकर बड़ी संख्या में नाराज़ छात्रों ने आज दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि पेपर का दोबारा मूल्यांकन किया जाए।

छात्रों के इस  आंदोलन को अब कई बड़े लोगों और राजनेताओ का भी समर्थन मिल रहा है। यहाँ तक कि शिक्षकों ने भी अपनी एकजुटता ज़ाहिर की है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीए की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे लाखों छात्रों का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि इन छात्रों की मांग उचित है और सभी राजनीतिक दलों को इनका साथ देना चाहिए।

राहुल ने ट्वीट किया, ''पूरे भारत में सीए के 12 लाख छात्र आईसीएआई द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के फिर से मूल्यांकन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। बड़े पैमाने पर ऐसी ख़बरें हैं कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में ग़लतियां हुई हैं। छात्रों की मांग उचित है और इसका सभी राजनीतिक दलों को समर्थन करना चाहिए।''

CA protest

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने भी अपना  समर्थन दिया है और इस समस्या को लेकर कई ट्ववीट किये हैं।

ग़ौरतलब है कि मूल्यांकन में कथित तौर पर ग़लती को लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने गत 23 सितंबर को दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (आईसीएआई) के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया था।

सीए के छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी मांग उठा रहे हैं। छात्रों की मांग है कि उत्तर पुस्तिकाओं का दोबारा मूल्यांकन किया जाए।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest