Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्रेड यूनियन नेता : सुरक्षा नियमों में की अनदेखी है मुंबई में आग की वजह

आज (29दिसंबर) दक्षिण मुंबई के कमला ट्रेड हाउस में आग लग गयी , जिसमें 14 लोगों की मौत की ख़राब है, 14 लोगों में से 11 महिलायें थीं I
mumbai fire

आज (29दिसंबर) दक्षिण मुंबई के कमला ट्रेड हाउस में आग लग गयी , जिसमें 14 लोगों की मौत की ख़राब है, 14 लोगों में से 11 महिलायें थीं I ये आग कमला ट्रेड हाउस के रूफ टॉप रेस्टोरेंट में  रात 12.30 के करीब लगनी शुरू हुई I

धीरे धीरे ये आग टावर के आस पास के बारों और रेस्टोरेंटों में फ़ैल गयी I आग को बुझाने के लिए 12 से ज़्यादा अग्निशमन वाहनों को लाना पड़ा और आखिरकर सुबह 6:30 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका I

 इस पर माकपा के महारास्ट्र राज्य सचिव अशोक धावले का कहना था कि इस दुखद घटना ने मुंबई को हिला दिया है I उन्होंने कहा कि आग लगने की वजहें बेहद परेशान करने वाली हैं I “कमला मिल्स और मध्य बम्बई इलाका एक समय देश का टेक्सटाइल केंद्र था , यहाँ देश की सभी टेक्सटाइल मिलें मौजूद थीं. पिछले 20 सालों में ये सभी मिलें बंद कर दी गयीं थीं , जिससे लाखों मज़दूर बेरोज़गार हो गए थे I उनकी जगह बड़ी इमारतों और मौलों ने ले ली है , जिनके मालिक बड़े कॉर्पोरेट हैं . बीजेपी सरकार (और पहले की कांग्रेस सरकार) ने नगर पालिका(जिसपर शिव सेना का नियंत्रण है) के साथ मिलकर वहाँ अनियंत्रित निजीकरण को बढ़ावा दिया , जिस वजह से बिना योजना के लगातार विस्तार हुआ . मुनाफों के पागलपन की वजह से सुरक्षा और दुसरे नियमों को ताक पर रक्खा गया ."

धावले ने आगे जोड़ा “यहाँ भयानक भ्रष्टाचार है और किसी भी प्रकार की अनुमति को पैसे लेकर दे दिया जाता है . पूरा प्रशासन जिसमें राज्य सरकार,नगर पालिका और पुलिस शामिल है,इस तरह की अनुमतियाँ देने में सहभागी हैं. मुख्यमंत्री ने इस मामले में जाँच के आदेश दिए हैं , पर इसका सिर्फ सतही असर होगा . इस पूरे गठजोड़ को पूरी तरह साफ़ करने की ज़रुरत है”

CITU के संयुक्त सचिव विवेक मोंनटेरिओ का कहना था “18 दिसंबर को साकीनाका शॉप, में भी इसी तरह की आग लगी थी जिसमें 12 मज़दूरों की जान गयी थी . हाल में लगी आग एक पुरानी टेक्सटाइल मिल में लगी है . आज बहुत सारी व्यवसायिक इमारतों ने उन मिलों की जगह लेली है . इस तरह की घटनाएँ विवेकहीन निर्माण और सुरक्षा नियमों के घोर उलंघन की वजह से होती हैं. पिछली बार कुछ असंगठित मजदूरों की जानें गयीं थी और इस बार दुसरे तरह के मज़दूर मरे हैं”

मोंन्टेरियो  ने आगे जोड़ा “ये पहली बार नहीं कि ऐसा हादसा हुआ हो और ये आखिरी ऐसा हादसा भी नहीं है. ये दिखाता है कि कैसे राज्य सरकार और नगर पालिका ने नियमों की अनदेखी करी है”दूसरी तरह जानी मानी अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ये हादसा इसीलिए हुआ है क्योंकि मुंबई की जनसंक्या बहुत ज़्यादा है .

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest