Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश बजट: किसानों और वंचित तबकों को किया नज़रंदाज़

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने 16 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट प्रस्तुत किया।
यूपी सरकार

राज्य सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल 63,223 हज़ार करोड़ रुपये आबंटित किया जिसमें कि 2017-18 के मुकाबले 10.90 प्रतिशत की वृद्धि है क्योंकि पिछले बजट में 56,993 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस राशि में से, 50,142 करोड़ रुपये प्राथमिक शिक्षा पर खर्च किए जाएंगे, माध्यमिक शिक्षा पर 9,387 करोड़ और उच्च शिक्षा पर 2,656,  लेकिन शिक्षा के लिए यूपी के बजट आबंटन में 18 अन्य राज्यों द्वारा आबंटित राशी की तुलना में काफी कम है।

पीआरएस विधायी द्वारा किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, एक समूह जो नीतियों और कानूनों के निर्धारण के लिए निगरानी और विश्लेषण का काम करता है, यूपी ने 2018-19 में शिक्षा के अपने कुल बजट का 14.5 प्रतिशत  आबंटित किया है। यह 18 अन्य राज्यों द्वारा शिक्षा के लिए आवंटित औसत व्यय से कम है जो 16.1 प्रतिशत  है। अठारह अन्य राज्यों के बजट में पीआरएस विधानसभा की तुलना आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से की गयी है।

केवल ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य के क्षेत्र में, उत्तर प्रदेश का आवंटन 18 राज्यों द्वारा आवंटित धन की औसत से थोड़ा अधिक है। जबकि ग्रामीण विकास के लिए, यूपी ने अपने कुल बजट का 5.9 प्रतिशत आबंटित किया, बाकी 18 राज्यों ने 5.6 प्रतिशत आबंटित किया।

उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य के लिए आबंटन में बढ़त केवल अन्य राज्यों की तुलना में 0.7 प्रतिशत है। जबकि उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य के लिए अपने कुल बजट का 5.5 प्रतिशत  खर्च किया है, जबकि  बाकी राज्यों ने अपने कुल बजट का 4.8 प्रतिशत  आवंटित किया ही।

उत्तर प्रदेश सामाजिक कल्याण विभाग के लिए 32,019 करोड़ रुपये, जो पिछले वर्ष के बजट के मुकाबले 2.40 प्रतिशत की मामूली वृद्धि है, जिसमें राज्य द्वारा विभाग के लिए 31,278 करोड़ रुपये आबंटित किए गए थे।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऊर्जा विभाग के बजट आवंटन में वृद्धि हुई है जो वर्ष 2017-18 में 18,061 करोड़ रुपये से बढ़कर 27,575 करोड़ हो गयी, जो 52.70 प्रतिशत की वृद्धि है। लेकिन इस राशि का सबसे बड़ा हिस्सा (62 प्रतिशत) राजस्व खर्च जैसे कि ब्याज और सब्सिडी का भुगतान और इस राशि का 38 प्रतिशत  हिस्सा पूँजीगत व्यय के लिए होगा।

जबकि बीजेपी सरकार ने 2022 तक सौर ऊर्जा का उपयोग करके 10,700 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन इसके लिए केवल 25 रुपये का ही आवंटन किया है। सत्तारूढ़ पार्टी के विचारक देवन दयाल उपाध्याय को समर्पित एक सौर स्ट्रीट लाइट योजना को 30 करोड़ मिला है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 19,733 करोड़ रूपये आवंटित किये, जो कि पिछले वर्ष के बजट आवंटन से 23.70 प्रतिशत अधिक की वृद्धि है। 15, 949 करोड़ में से  2,923 करोड़ रुपये सड़कों और पुलों पर खर्च किए जाएंगे और आवास पर 1,166 करोड़

रुपए खर्च किये जायेंगे।

चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग को 20,157 करोड़ रुपये मिले जो कि 2017-18 के  आबंटन से 19.70 प्रतिशत ज्यादा की वृद्धि है, जो पिछले बजट में 16,839 करोड़ था।

इस विभाग की सबसे महत्वपूर्ण घोषणा सार्वजनिक स्वास्थ्य में निजी क्षेत्र के शुरूआत की थी। सरकार ने घोषणा की कि 170 राष्ट्रीय मोबाइल चिकित्सा इकाइयां सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के माध्यम से स्थापित की जाएंगी। राज्य सरकार जिला स्तर पर सरकारी अस्पतालों की प्रमुख वृद्धि के बारे में सोचने में पूरी तरह नाकाम रही और बजाय इसके वह कुछ ही अस्पतालों को विस्तार के लिए चुना गया। उदाहरण के लिए, यह घोषणा कि लखनऊ में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एक 500-बिस्तर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी।

जब सामान्य अस्पताल की स्थिति इतनी अस्थिर है, उस पर भाजपा सरकार ने आयुर्वेद में निवेश करने का फैसला किया और राज्य भर में 100 नए आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थापना की घोषणा की।

शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग के लिए बजट में पिछले साल के बजट की तुलना में धन आवंटन में मात्र 2.60 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। सरकार ने पिछले साल के बजट 13,144 करोड़ रुपए बढ़कर मात्र 13,484 करोड़ रुपए आवंटन में वृद्धि की। इसमें से ही स्मार्ट शहरों के कार्यक्रम के लिए 1,650 करोड़ का आवंटन किया गया है।

लेकिन योगी आदित्यनाथ के बजट की सबसे महत्वपूर्ण कहानी किसानों से जुडी है। राज्य सरकार ने ऋण माफी को लागू करने के बहाने पर कृषि के लिए आवंटन में 59.20 प्रतिशत  की कमी कर दी है। जबकि सरकार ने कृषि के लिए 2017-18 में 28,387 करोड़ रुपए आवंटित किये थे जो 2018-19 के लिए इसमें 11,589 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सरकार के प्रवक्ताओं ने इस प्रमुख कटौती को यह कहकर समझाया कि राज्य सरकार ने 35,000 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफी पैकेज को लागू किया है इसलिए पिछले साल कृषि का कुल खर्च ज्यादा था, लेकिन कई कार्यकर्ता ऐसे क्षेत्र के लिए पचास प्रतिशत बजट को कम करने के तर्क पर सवाल उठाते हैं, क्योंकि कृषि क्षेत्र लगातार संकट से लड़ने के लिए संघर्ष कर रहा हैं, उत्पादन बढ़ती कीमत और किसनों की घटती आय इसमें शामिल है, जिसके फलस्वरूप किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं।

अगर कोई आदित्यनाथ के बजट को मजदूरों, दलितों, महिलाओं, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के नजरिए से देखे, तो यह पता चलता है कि कि "सबका साथ, सबका विकास" का नारा चुनावों के लिए एक मात्र लफ्फाजी है। बजट में सरकार की नीतियां समाज के हाशिए, वंचित और गरीब वर्गों के सुधार के लिए कुछ नहीं करती हैं जो समाज का सबसे बड़ा हिस्सा हैं और जिसके लिए  जीवित रहने की दैनिक लड़ाई जीवन का हिस्सा होती है।

दिल्ली सॉलिडेरिटी ग्रुप (डीएसजी) द्वारा किए गए आठ विभागों के बजट के विस्तृत विश्लेषण में दलितों, आदिवासियों, पिछड़े, गरीबों और अल्पसंख्यकों पर काम कर रहे गैर-सरकारी संगठनों ने सामूहिक रूप से बताया कि यूपी बजट तीन प्रमुख मुद्दों से दूर हैं; यदि कर्मचारियों के वेतन के लिए आवंटित धन को कम किया जाता है तो यह पता चला है कि विभागीय बजट को नीचे लाया गया है; कई योजनाएं जो गरीब और दुर्लभ समूहों के साथ सीधे निपटान के लिए हैं, उनमें आदिवासी विकास या कृषि जैसे क्षेत्रों में किए गए कई आवंटन समाप्त कर दिए गए हैं, ऐसे करने से केवल निजी क्षेत्र को ही लाभ होगा।

डीएसजी ने 2018-19 में बजट आवंटन के अतीत बजट के साथ विश्लेषण किया और आम लोगों, किसानों, गरीबों, पिछड़े और वंचित समूहों के लिए महत्वपूर्ण आठ विभागों का तुलनात्मक विश्लेषण किया- इनमें कृषि और संबद्ध विभाग, वन विभाग, हथकरघा उद्योग, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग, श्रम विभाग, चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण और मत्स्य पालन विभाग शामिल है।

आदित्यनाथ सरकार पिछले साल अप्रैल में सत्ता में आई थी, वह भी एक विशाल जनादेश के साथ। लेकिन लोगों के लिए काम करने के बहाने जीतने के बाद, जनवरी 2018 तक, भाजपा सरकार ने 2017-18 के बजट के लिए इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए आवंटित कुल पैसे का केवल 50 प्रतिशत ही खर्च किया, इसका खुलासा डीएसजी विश्लेषण में देखने को मिला। सामाजिक कल्याण विभागों का व्यय कहीं 20-30 प्रतिशत के बीच रहा हैं।

सबसे बड़ी निराशा वर्ष 2018-19 में योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषि के लिए आवंटित बजट से हुई है।

इतना ही नहीं, कुल बजट आवंटन भी नीचे लाया गया है, कई योजनाएं नवीनीकृत नहीं हुईं और फसल कर्ज माफी योजना के लिए बजट आवंटन - छोटे और सीमांत किसानों के लिए - जो कि आखिरी में था, लगभग पचास प्रतिशत कम कर दिया गया है। छोटे और सीमांत किसानों की फसल कर्ज माफी के लिए 2017-18 में आवंटित धन 32,399 करोड़ रुपये का था, जो कुल विभागीय आवंटन 36,653 करोड़ का 88 प्रतिशत था। उसी श्रेणी के लिए 2018-19 के लिए आवंटन केवल 3,159 करोड़ रुपये है, जो कुल विभागीय आवंटन 8,054 करोड़ का 39 प्रतिशत है।

किसानों के लिए प्रमाणित बीज की सब्सिडी पिछले बजट में 65 करोड़ रुपये थी लेकिन इसे घटाकर 2018-19 के बजट में 55 करोड़ कर दिय गया है।  इस योजना के लिए प्रमाणित बीज के सफल प्रदर्शन के लिए शुरू किये गये बजट को घटा पिछले साल के बजट में 42.78 करोड़ रुपये से वर्तमान बजट में 40.98 करोड़ कर दिया गया।

कृषि के विकास और विकास के लिए आवंटन में कमी आई है। पिछले वर्ष के बजट में 247.79 करोड़ रुपये थे जो इस बजट में 206 करोड़ कर दिए गए।

पीआरएस विधायी अनुसंधान द्वारा किए गए एक विश्लेषण के मुताबिक, चालू वर्ष में कृषि के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा आवंटित आबंटन 18 अन्य राज्यों के आवंटन का आधा हिस्सा था। जबकि यूपी ने कुल बजट का 3.5 प्रतिशत कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए आवंटित किया, 18 अन्य राज्यों ने अपने बजट का 6.4% आवंटित किया।

जिस तरह से कृषि के लिए आवंटन उप-विभाजित किए गए थे, से पता चलता है कि छोटे और सीमांत किसानों की समस्याओं को सीधे हल करने की बजाय, सरकार निजी उद्योगपतियों को कृषि क्षेत्र को सौंप रही है।

"उदाहरण के लिए, कृषि की सभी उप-श्रेणियों को धन का आवंटन जो कृषि और किसानों के पारंपरिक तरीकों में वृद्धि प्रदान कर सकता है, काफी हद तक उसे नीचे लाया गया है। इस वर्ष कृषि बजट का 40 प्रतिशत निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाएगा जो बड़े और विशेषाधिकारित किसानों को कृषि ऋण देते हैं। छोटे और सीमांत किसानों के लगभग 76 प्रतिशत हिस्से को वित्त और वित्तीय सहायता पाने के लिए मापदंड को पूरा करना बहुत मुश्किल काम है। "दिल्ली फोरम के उमेश बाबू ने बताया जो डीएसजी के लिए राज्य के बजट का विश्लेषण करते हैं।

उन्होंने बताया कि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) द्वारा पिछले साल की गई  अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्पणी की ओर ध्यान दिया कि किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागू करने वाली योजनाओं के कार्यान्वयन में खामियों और गलतियों को दूर करने के की आवश्यकता है।

यह समझना महत्वपूर्ण है कि राज्य एजेंसियों जमीन स्तर पर किस प्रकार फसल बीमा योजना लागू करती है, वास्तव में इससे निजी बीमा कंपनियां लाभान्वित हो रही हैं। सीएजी ने 2017 की अपनी रिपोर्ट में विस्तार से समझाया और उसने दो योजनाओं-संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनआईआईएस) और राष्ट्रीय फसल बीमा कार्यक्रम (एनसीआईपी) के प्रदर्शन का लेखा-जोखा दिया।

कैग ने कहा कि भारत की कृषि बीमा कंपनी (एआईसी), योजनाओं के लिए सरकार की स्वामित्व वाली कार्यान्वयन एजेंसी, "निजी बीमा कंपनियों के दावों के सत्यापन के लिए उन्हें निधि जारी करने से पहले पर्याप्त सावधानी बरतने में विफल रही थी।" 2016 में, एआईसी ने 3,622 करोड़ रुपये के सरकारी अनुदानों का पालन किए बिना 10 निजी बीमा कंपनियों को प्रीमियम सब्सिडी के रूप में उन्हें जारी किया ", कैग ने कहा।

यही कारण है कि शायद कैग ने निजी बीमा कंपनियों के सार्वजनिक लेखा-परीक्षा(जांच) के लिए मांग की थी क्योंकि उन्हें सरकारी खजाने से सब्सिडी के रूप में भारी धन दिया गया है।

एक और महत्वपूर्ण मुद्दा जो केवल एक विस्तृत विश्लेषण से पता चलता है कि भाजपा सरकार ने हरे क्षेत्र और वन क्षेत्रों के विकास के लिए समर्पित योजनाओं के लिए आवंटित धन काफी हद तक कम किया है। मुख्यधारा के मीडिया द्वारा इस नीति को जैसा की देखा गया है और जो सूचना मिली है, वह सरकार के नव-उदारवादी इरादों को ही उजागर करती है जो उद्योग को प्रोत्साहित करती है और वन आच्छादन की उपेक्षा करती है क्योंकि इससे देश के अधिक औद्योगिक अधिग्रहण के लिए रास्ता चुप-चाप तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, सरकार ने लगभग सभी योजनाओं के लिए धन आवंटित करना बंद कर दिया है, जिसका मतलब वन और जानवरों के साथ-साथ वहां रहने वाले मनुष्यों की रक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है।

डीएसजी डेटा बताता है कि 2016-17 में "हरित पट्टी विकास योजना" के लिए 14.01 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन 2017-18 में इसे 2.26 करोड़ रुपए कम कर दिया गया था। मौजूदा बजट में इस महत्वपूर्ण योजना के लिए 1.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसी तरह एक और ऐसी योजना पर "वनवारन समवर्धन परियोजना" के लिए 2016-17 के बजट में 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, लेकिन इस योजना के लिए आवंटन को भी नीचे लाया गया है यह 2017-18 में 3.8 करोड़ था जिसे अब मौजूदा बजट में 3.06 करोड़ रुपए कर दिया गया।  "कुल वन आरेख" नामक एक ऐसी योजना के लिए वर्ष 2016-17 में 51 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। लेकिन इस योजना के लिए आवंटन घटकर बाद के वर्ष 2018-19 के बजट में 20.80 करोड़ रूपये किया गया था जिसे मौजूदा बजट में घटाकर 9.59 करोड़ कर दिया गया।  

भाजपा सरकार द्वारा किए गए बजट आवंटन की जाहिरा तौर पर प्रभावशाली राशि वास्तव में लोगों पर खर्च नहीं की जाएगी और इसके बदले इसे अलग-अलग खिलाड़ियों में बाँट दिय जायेगा, जिस तरह से राज्य सरकार ने उस पैसे को निर्धारित किया था जिसे अनुसूचित जाती के व्यापारियों को ऋण के रूप में दिया जाना चाहिए था। अनुसूचित जाति के व्यापारियों के लिए 2018-19 के बजट में राज्य सरकार ने 2,385 करोड़ रुपए के ऋण दिए जाने को निर्धारित किया था। लेकिन इस राशि में से 2307 करोड़ रुपए दलित बस्तियों के विद्युतीकरण के लिए बिजली कंपनियों को भुगतान करने का प्रावधान किया गया ही। इसलिए अनुसूचित जाति के व्यापारियों को ऋण प्रदान करने के लिए मात्र 77.61 करोड़ रुपये का ही प्रावधान है।

सभी योजनाओं को आवंटन, जो कि वंचित और उपेक्षित लोगों की आजीविका की सीधे जुदा है और उन्हें सहायता कर सके और अपना जीवन आसान बना सके, उसे या तो काफी हद तक नीचे लाया गया हैं या उन योजनाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

पालतू जानवरों के पालन के लिए आवंटन (पाशूपलन) को घटा दिया गया है जिसे 20 करोड़ से घटाकर 13 करोड़ किय गया। मछली पकड़ने और मत्स्य पालन संबंधी योजनाओं के लिए आवंटन 2018-19 में 12 करोड़ रूपये मुकाबले 2017-2018 के बजट में 7 करोड़ के किया गया है, कई योजनाओं क आवंटन जो कि अल्पसंख्यकों और वंचित तबकों को बुनियादी सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराई गई है, उन्हें पूरी तरह शून्य में लाया गया है। वर्तमान बजट में राज्य ग्रामीण पेयजल योजना का आवंटन शून्य कर दिया गया है, जहां पिछले बजट की योजना के लिए आवंटन इसका 2.85 करोड़ रुपए आवंटन था, इस योजना के लिए आवंटन के तहत शहरी झुग्गी बस्तियों में सड़कों के निर्माण की योजना को जोड़कर इसे शून्य कर दिया गया है, जबकि  समाजवादी पार्टी सरकार ने इसके लिए 2016-17 के बजट में 162 करोड़ रुपए आवंटित किये थे। इसी तरह समाज कल्याण विभाग में नागरिक अधिकार कक्ष के संरक्षण के लिए और राज्य सचिवालय में अनुसूचित जाति के कार्यालय के लिए कोई बजट नहीं है जबकि क्रमशः 0.26 करोड़ और 0.69 करोड़ दोनों योजनाओं के लिए पिछले बजट में आवंटित किया गया था।

इसी तरह राज्य सरकार ने राष्ट्रीय शहरी जीवनरक्षण मिशन के लिए कोई आवंटन नहीं किया, जिसके लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने 2016-17 के बजट में 10.93 करोड़ रुपये आवंटित किये थे। इसके बजाय भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का नाम बदलकर भाजपा के विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर इसे किया और 60 करोड़ रुपए आवान्तक किये।  इस योजना में कोई भी फंड आवंटन नहीं था, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को तृतीयक देखभाल चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रदान करता है, जबकि पिछले साल के बजट में इस योजना के लिए 21.26 करोड़ रुपए दिए गये थे।

न्यूज़क्लिक ने श्रम विभाग के बजट आवंटन को देखने का प्रयास किया, खासकर लेबर डिपार्टमेंट के "सेवायोजना (रोजगार)" डिवीजन के लिए आवंटित बजट में। ऐसी स्थिति में जब रोजगार सृजन मुश्किल होता है और बेरोजगार युवकों के कल्याण के लिए योजनाएं हैं, तो भाजपा सरकार ने इस डिवीजन के बजट आवंटन में कमी की है जो बेरोजगार युवकों के रोजगार के अवसरों के लिए समर्पित है।

कुल रुपये में से 103 करोड़ रुपए में अगर कोई वेतन घटक के 94 करोड़ को घटाए तो सरकार ने पिछले साल के बजट आवंटन में 14.19 करोड़ के बजट आवंटन में करीब 5.31 करोड़ रूपये के श्रम विभाग के उप-विभाग को आवंटित बजट में केवल कमी की है।

मॉडल कैरियर केंद्रों के बजट नीचे लाने के लिए राज्य सरकार ने धीरे-धीरे, साल दर साल इस पर काम किया है। 2016-17 में एमसीसी को आवंटित बजट 0.57 करोड़ था, 2017-18 में इसे 0.29 करोड़ और मौजूदा बजट में यह आवंटन 0.19 करोड़ तक घटा दिया गया है। इसी तरह रोजगार मेला (रोजगार मेला) के आयोजन के लिए आवंटित बजट 2016-17 में 99.67 करोड़, 2017-18 में 49 करोड़ और वर्तमान बजट में इसे 29 करोड़ नीचे लाया गया है।  कैरियर काउंसिलिंग योजना के लिए इसी तरह का फैंसला लिया गया, जिसके लिए 2016-17 में बजट आवंटन लगभग 0.907 करोड़ रुपये था लेकिन 2018-19 में आवंटन इसे 0.560 करोड़ कर दिया गया है।

जबकि योगी सरकार के पास रोजगार मेले के लिए पैसे नहीं हैं ऐसा लगता है, लेकिन एक क्षेत्र ऐसा है, जहाँ भाजपा सरकार ने उदारता से अपना पर्स को खोला और वह है गाय। 2018-19 के बजट में गाय और डेयरी विकास के कल्याण के लिए 233 करोड़ रुपये का अभूतपूर्व आवंटन  दिया गया है।

इसी प्रकार, यदि कोई महिला और बाल कल्याण विभाग के योजना के अनुसार बजट आवंटन को देखता है, तो यह पता चलता है कि राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजनाओं को या तो कम कर दिया या फिर बंद कर दिया है। उदाहरण के लिए बजट में दो महत्वपूर्ण कार्यालयों के लिए कोई पैसा नहीं आवंटित किया गया, जिसमें बाल पोषण योजनाओं की निगरानी करते थे- बाल विकास पुष्ठहार निदेशालय (बाल पोषण के विकास के लिए निदेशालय) और राज्य सचिव में समनित बाल विकास प्रकोष्ठ शामिल।

राज्य सरकार ने कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए भी महत्वपूर्ण भोजन योजना के लिए कोई आवंटन नहीं किया, एक योजना जिसे विभाग की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक माना जाता है। समाजवादी पार्टी सरकार ने इस पर 317.90 करोड़ रुपये आवंटित किये लेकिन जब अप्रैल, 2017 में भाजपा सरकार आई, तो उसने इस योजना को बंद कर दिया। इसके बजाय, राज्य सरकार ने शबरी संकल्प योजना को शबरी के आधार पर शुरू किया, हिंदू पौराणिक कथाओं के आधार पर और इसे 524 करोड़ का बजट दिया गया। पिछले साल के बजट में आबंटित बजट को समन्वित बाल विकास योजना के लिए जिला स्तर के कर्मचारियों की भर्ती के लिए कम कर दिया गया; जिसे घटाकर 24.81 करोड़ रुपेय से 11.87 करोड़ किया गया। बच्चों के लिए पौष्टिक योजनाओं में ऐसे प्रमुख स्तरों पर कटौती से केवल ब्लॉक स्तर पर वंचित बच्चों के समग्र विकास को प्रभावित करेगी, जिनके पास पोषण की पहुंच के लिए केवल महिलाओं और बाल कल्याण विभाग द्वारा चलाइ जा रही योजनाओं के अलावा कुछ नहीं है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest