Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में भी जहरीली शराब से तीन की मौत, पांच भर्ती

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। एक हफ्ते में जहरीली शराब की यह दूसरी बड़ी घटना है। 
सांकेतिक तस्वीर
(फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड के बाद अब सीतापुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने गुरुवार को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। कुमार ने बताया कि महमूदाबाद थानाक्षेत्र के पैतीपुर और सैदपुर गांवों से मौत की खबरें हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर अवैध शराब का वेंडर होने का संदेह है। कुमार ने बताया कि अवैध शराब बाराबंकी से महमूदाबाद लायी जाती थी।

उल्लेखनीय है कि बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई तथा 44 लोग अभी भी केजीएमसी लखनऊ में भर्ती हैं।  बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गयी है।

उधर ज़हरीली शराब काण्ड के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह ही पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड लिया गया। बाद में दूसरे अभियुक्त दानवीर सिंह और इस मामले में संलिप्त पाये गये आबकारी निरीक्षक राम तीर्थ मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

हालांकि इस मामले में अभी कई लोग अस्पताल में गंभीर हालत में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं, लिहाजा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में एक बार फिर ज़हरीली शराब का क़हर टूटा, योगी सरकार पर उठे सवाल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजन को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा की है। घटना की जांच के लिए आयुक्त, आईजी अयोध्या और आयुक्त आबकारी की जांच समिति बनाई गई है। 

गौरतलब है कि बाराबंकी के रामनगर थानाक्षेत्र के सोमवार की रात रानीगंज कस्बा स्थित दानवीर सिंह की देशी शराब की दुकान से कुछ लोगों ने शराब खरीद कर पी थी। सभी को पेट दर्द व उल्टी-दस्त की शिकायत पर उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनमें से चार की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई। करीब दो दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा और आईएएनएस के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest