उत्तराखण्ड चुनाव: दस साल पहले प्रस्तावित सैनिक स्कूल का इंतज़ार जारी
शुक्रवार 11 फरवरी को प्रधानमंत्री ने उत्तरखंड के अल्मोड़ा जिले में एक चुनावी रैली की जिसमे उन्होंने राज्य में नए सैनिक स्कूल बनाने पर जोर दिया। मोदी ने कहा" हमारे देश में बहुत कम संख्या में सैनिक स्कूल हैं। हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों को तैयार करने से अब नए सैनिक स्कूल बनाने का फैसला किया गया है।"
हालाँकि जब मोदी ये चुनावी भाषण दे रहे थे, उस समय रुद्रप्रयाग विधानसभा के जखोली विकासखंड के थाती-बड़मा गांव के लोगों खुद को ठगा महसूस कर रहे थे क्योंकि इस गांव में 2013 में ही सैनिक स्कूल बनने का प्रस्ताव पास हो गया था लेकिन आजतक यहां स्कूल का नामो-निशान तक नहीं है। हालांकि इस स्कूल के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शुभारंभ कई बार और कई मुख्यमंत्रियों ने किया है। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
हालाँकि जब मोदी ये चुनावी भाषण दे रहे थे, उस समय रुद्रप्रयाग विधानसभा के जखोली विकासखंड के थाती-बड़मा गांव के लोगों खुद को ठगा महसूस कर रहे थे क्योंकि इस गांव में 2013 में ही सैनिक स्कूल बनने का प्रस्ताव पास हो गया था लेकिन आजतक यहां स्कूल का नामो-निशान तक नहीं है। हालांकि इस स्कूल के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शुभारंभ कई बार और कई मुख्यमंत्रियों ने किया है। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।