Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यह "इज्ज़त" के लिए हत्या नहीं, प्रणय जातिवादी आतंकवाद का शिकार है

"सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए, और अमृता के साथ खड़ा होना चाहिए।"
Karthik-Pranay

तेलंगाना के नलगोंडा ज़िले में मुथरेड्डी कुंटा में एक दलित युवा, प्रणय की भयानक हत्या के चार दिन बाद, कई कार्यकर्ता और शुभचिंतक उसकी पत्नी, अमृता वर्षानी का समर्थन करने के लिए उसके निवास पर आए।

एससी माला समुदाय से संबंध रखने वाले चौबीस वर्षीय प्रणय पेरुमुल्ला को शुक्रवार को दिनदिहाड़े मार दिया गया। भयानक कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गयाI इसमें देखा गया कि एक हमलावर सुभाष शर्मा, जो बिहार का मूलनिवासी है, ने मिर्यालगुडा के एक निजी अस्पताल के बाहर प्रणय को एक धारदार हथियार से मार डालाI  प्रणय और अमृता, प्रणय की मां प्रेमलाता के साथ, एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास नियमित जाँच के लिए अस्पताल गये थे, क्योंकि अमृता गर्भवती है।

नलगोंडा एसपी ए वी रंगनाथ ने पुष्टि की है कि यह एक जातिय हत्या थी जो लड़की के पिता टी मारुति राव के कहने पर की गयी थीI टी मारुति राज्य के एक बड़े रियल्टर और व्यापारी हैं जिनके मज़बूत राजनीतिक संबंध हैं। राव ने इस शादी का ज़ोरदार विरोध किया था क्योंकि प्रणय तथाकथित नीची जाति से था। राव कोमाटी समुदाय (वैश्य) से संबंध रखते हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति के वेमुला वीरेषम और कांग्रेस के करीम आदि सहित कई राज नेताओं ने कथित तौर पर इस अपराध का षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने करीम को गिरफ्तार कर लिया है और पार्टी ने उसे निष्कासित भी कर दिया है।

हालांकि रंगनाथ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह विभिन्न मीडिया चैनलों पर जाति आधारित हिंसा थी, लेकिन तेलुगु मीडिया ने इसे "इज्ज़त के नाम पर की गयी हत्या" कहा था, जिसका विरोध कई दलित बुद्धिजीवियों और कार्यकर्ताओं ने किया क्योंकि "सम्मान" शब्द निश्चित तौर पर हत्या को कुछ हद तक वैधता प्रदान करता है। प्रणय के घर का दौरा करने वाले एक दलित आईएएस अफ़सर अकुनुरी मुरली ने इस अपराध को “इज्ज़त के लिए की गयी हत्या” कहे जाने पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए कहा कि, “यह केवल मीडिया वर्ग, जाति और व्यापार के आधार पर भेद-भाव हैI यह जाति आधारित अहंकार है न कि इज्ज़त के लिए हत्याI”

मीडिया के इस नज़रिए का विरोध करने के लिए कई अन्य दलित कार्यकर्त्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार पेश किये। एक वरिष्ठ वकील जयराजू येग्गोनी ने न्यूज़ मिनट को बताया कि "इस हत्या को जातिवादी और सांप्रदायिक तत्वों द्वारा 'सम्मान की हत्या' कहा जाना ही इस बात का सबूत है कि जाति व्यवस्था कितनी गहरी और क्रूर है। यह हमें याद दिलाता है कि इस देश के सामाजिक ताने-बाने में कुछ भी नहीं बदला है और जब तक कि जाति व्यवस्था रहेगी, तब तक दलितों को सुरक्षा की आवश्यकता है। दिनदिहाड़े अंजाम दी गयी इस निर्मम हत्या की समाज के सभी वर्गों को निंदा करनी चाहिएI”

राष्ट्रीय मीडिया द्वारा आसानी से अनदेखा कर दी गयी प्रणय की हत्या ने तेलंगाना के समाज को हिलाकर रख दिया। जातिय हिंसा की निंदा करने के लिए कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन और कैंडिल लाइट सभाएँ आयोजित की गयीं। बहुजन चिन्तक कांचा इलैया शेपर्ड  ने कहा कि, "रोहित वेमुला के बाद, प्रणय के मामले ने जाति आधारित अत्याचारों के बारे में चर्चा शुरू की है। एक जातिय आतंकवादी ने प्रणय की हत्या कर दी है। जातिय आतंकवाद खत्म होना चाहिए।"

हालांकि लोगों ने अमृता के साथ बेहद हमदर्दी जताई और उसके साथ खड़े नज़र आये, फिर भी कुछ जातिवादी तत्वों ने अपने फन खोले और कुछ ने तो लोग हत्या को न्यायसंगत बताने की भी कोशिश कीI इसके आलावा कुछ और भी थे जिन्होंने प्रणय के दलित होने पर ही सवाल उठाया क्योंकि उसके परिवार ने ईसाई धर्म अपना लिया थाI 'प्रणय के लिए न्याय'- अमृता द्वारा बनाए गए एक फेसबुक पेज में उसने अपने पति के लिए न्याय की मांग की हैI इस पेज पर भी ऐसी कई घृणास्पद टिप्पणियां हैं जो प्रणय की दलित पहचान को ख़ारिज करने की कोशिश करती हैं– यह वही स्थिति है जिसे स्वर्गीय रोहिथ वेमुला और उनका परिवार अब तक झेल रहा है।

एक दलित कार्यकर्ता और बहुजन प्रतिरोध फोरम की संयोजक सुजाता सुरेपल्ली ने कहा कि, "भारत में आप जाति से बच नहीं सकते, भले ही आप हिंदू धर्म से छोड़कर किसी और धर्म को अपना लें। जातिगत भेदभाव आपका पीछा नहीं छोड़ता भले ही आप किसी भी धर्म में चले जाएँI"

जातिगत भेदभाव की वजह से ही अमृता के पति की मौत हुई और इसके खिलाफ लड़ने का उनका इरादा काफी मज़बूत हैI इसे वजह से उन्हें 'भारत की मलाला' कहा जा रहा है। बहुजन लेखक, कांचा इलैया ने कहा कि मलाला ने जिस तरह पाकिस्तान में खतरों का सामना किया और उनसे लड़ाई की, अमृता भी 'जातिवादी आतंकवादियों' के खिलाफ लड़ रही हैं। एक अम्बेडकरियों और मार्क्सवादियों के संगठन टी-एमएएसएस (तेलगाना मास और सामाजिक संगठन) में शामिल इलैया ने कहा कि वे इसे राजनीतिक मुद्दा बनायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अमृता को मिर्यालगुडा से निर्विरोध निर्वाचित किया जाना चाहिए।

इसी मांग की अनुगूंज तेलंगाना सीपीआई (एम) सचिव, तममिनीनी वीरभद्रम के शब्दों में भी सुनाई दी, उन्होंने कहा कि, "सभी राजनीतिक दलों को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए और अमृता को सर्वसम्मति से चुना जाना चाहिए।"

रविवार को, मिर्यालगुडा में मुथरेड्डी कुंटा की सड़कों पर 'जय भीम' और 'जस्टिस फॉर प्रणय' के नारे के साथ विरोध प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए वे एकजुटता प्रदर्शित करने और प्रणय को अंतिम विदाई देने के लिए आए थे।

प्रय और अमृता के बारे में

प्रणय पेरुमुल्ला और अमृता वर्षानी कक्षा 9 से एक-दूसरे को जानते थे। अमृता प्रणय से एक साल   जूनियर थी। अमृता के पिता मारुति राव को जब उनके रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल से प्रणय को निकालने की माँग की।

 प्रणय की मां प्रेमलाता, जो अपने बेटे और बेटी के साथ उस दुखद घटना वाले दिन मौजूद थीं, ने कहा कि, "प्रणय की बोर्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले, प्रणय को स्कूल न आने के लिए कहा गया। इसने हमें पूरी तरह से तबाह कर दिया। बाद में, प्रणय ने अपनी परीक्षा दी और 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद, उसे 12वीं करने के लिए हैदराबाद में एक कॉर्पोरेट कॉलेज में भर्ती करवाया गयाI"

राव की आपत्तियों के बावजूद, अमृता और प्रणय ने अपना रिश्ता तोड़ा नहीं। अमृता ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने रिश्ता खत्म नहीं किया तो वे गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। प्रणय के पिता, बलस्वामी भी इस आरोप से सहमत है। उन्होंने कहा, "करीम, जो स्थानीय कांग्रेसी नेता है, ने हमें कई मौकों पर ऐसी धमकी दी थी।"

हालांकि, सभी विरोधों और खतरों को खारिज करते हुए, प्रेमी युगल ने हिंदू विवाह अधिनियम के अनुसार आर्य समाज मंदिर में हैदराबाद में इस साल 30 जनवरी को विवाह कर लिया। जैसा कि लगा ही था, राव ने प्रणय के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करावा दिया। पुलिस ने जोड़े को मिर्यालागुडा टाउन-1 पुलिस स्टेशन में जांच के लिए बुलाया था, जहां अमृता ने कहा कि वह वयस्क है, और उसने अपनी इच्छा से शादी की है।

इस जोड़े ने पुलिस रेंज इंस्पेक्टर जनरल ऑफ स्टीफन रविंद्र से आग्रह करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। आईजी ने नलगोंडा जिला अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया था। "आरोप के तुरंत बाद, मैंने मारुति राव को बुलाया और कोइ गलत कदम न उठाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे," रंगनाथ ने कहा। पुलिस ने बताया कि राव को उप पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास ने कई बार परामर्श दिया था।

इस बीच, नलगोंडा पुलिस ने मारुति राव (52), सुभाष कुमार उर्फ शर्मा (32), असगर अली (40), मोहम्मद अब्दुल भाड़ी (38), अब्दुल करीम (49), थिरुनागरु श्रवण (45) सहित सात आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया है, और समुद्रला शिव (31)- माउथी राव के चालक को धारा 302 के तहत 34 आईपीसी, 120 (बी), 109 आईपीसी, और धारा 3 (2) (वी) अनुसूचित जाति और एसटी निवारण अधिनियम अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest