Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बीएचयू: हमले के बाद दलित प्रोफेसर बोले, पढ़-लिख कर भी मनुवादी लोगों की सोच नहीं बदली

प्रोफेसर शांतिलाल सालवी का कहना है कि उन पर हमला साजिश के तहत किया गया है। इस मामले में उन्होंने बीएचयू के साहित्य विभाग, संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष कोश्लेंद्र पाण्डेय के खिलाफ लंका थाने में एफ़आईआर करवाई है।
BHU

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्र-शिक्षक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम प्रोफेसर नियुक्ति विवाद के बाद अब दलित सहायक प्रोफेसर शांतिलाल सालवी पर हमले की खबर सामने आई। प्रोफेसर शांतिलाल सालवी का कहना है कि 9 दिसंबर सोमवार को कुछ छात्रों ने उन्हें फिरोज़ खान का समर्थक बता कर हमला कर दिया, जिसके बाद वह किसी तरह जान बचाकर भागे।

इस हमले के संबंध में बीएचयू के प्रोफेसर शांतिलाल सालवी ने विस्तार से अपनी बात रखी...

"करीब सैकड़ों बच्चों ने मुझे मारने के लिए दौड़ाया”

प्रोफेसर शांतिलाल सालवी का कहना है कि दोपहर के वक्त जब वे अपने कक्ष में थे तो कुछ छात्र आए और उन्होंने संकाय बंद करने की बात करते हुए संकाय से बाहर जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'जब मैं बाहर निकला तब कुछ बाहरी लोग और एक अन्य छात्र शुभम तिवारी और चार-पांच मेरे खिलाफ नारेबाजी करने लगे कि सालवी चोर है और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया और मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया।'

सालवी के मुताबिक "मैं चार सौ मीटर दौड़कर किसी तरह जान बचाकर भागा। एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचा, जहां पर मैंने खुद को सुरक्षित किया।”

विभाग के प्रोफेसर की है साजिश

प्रोफेसर शांतिलाल कहते हैं, 'बच्चों को जो सिखाया जाएगा वो तो वही करेंगे, पहले से ये साजिश थी। हमारे यहाँ कोशलेन्द्र पाण्डेय हैं पूर्व विभागाध्यक्ष हैं हमारे विभाग में ही हैं। उसने बच्चों का दिमाग पूरी तरह से वाश किया था। मेरी पत्नी का नाम सकीना है, वो हिन्दू है, उसने कहा कि सकीना मुस्लिम है जो फिरोज खान की बहन लगती है। शांतिलाल का साला है फिरोज खान। कहीं से ये मिला हुआ है। इसलिए ये लड़का (फिरोज खान) आया है। इस तरह से उस प्रोफेसर ने बच्चों का दिमाग वाश करके रखा हुआ है।'

letter_2.jpg

जब मैं पहली बार यहाँ पार आया था उस समय भी यही कोश्लेंद्र पाण्डेय ने पूछा था कि, 'आपकी जाति क्या है।' उसके बाद कुछ समय बाद मेरी पत्नी यहीं से पीएचडी की। मेरी पत्नी का नाम सकीना है तो इसकी वजह से उसने कहा कि इसकी पत्नी तो मुस्लिम है इसको पीएचडी मत कराओ, ये बात मुझे सुपरवाइज़र ने बताई कि 'ऐसी-ऐसी बात है लेकिन हम जानते हैं कि आप हिन्दू हैं, कोई दिक्कत नहीं है आप कर सकते हैं।' इसके बाद कोश्लेंद्र पाण्डेय मुझसे कहते हैं कि 'आपकी पत्नी का नाम सकीना है। आप पकिस्तान में चले गए थे क्या शादी करने के लिए।' हमने कहा कि, 'नहीं ऐसी बात नहीं है, वो हिन्दू है बस नाम सकीना है।'
आठ साल में ऐसा पहली बार हुआ

मैं आठ साल से (26 फरवारी 2011) यहाँ पढ़ा रहा हूँ, मुझे पहले कभी भी यहाँ पर असुरक्षा की भावना महसूस नहीं हुई। हम तो इतने साल से पढ़ा रहे हैं हमारे साथ तो पहले कभी ऐसा हुआ नहीं। यहाँ एक दलित टीचर हैं जो वेद पढ़ा रहे हैं, उनके साथ भी इतने साल से कभी कुछ हुआ नहीं तो अब कैसे हो रहा है?

मैं पिछले आठ साल से इस फ़ैकल्टी में पढ़ा रहा हूँ। ये लोग धर्म-धर्म करके दूसरी बात बीच में ला रहे हैं। बात ये हैं कि यहाँ पर सारे वही लोग हैं वही लगे हुए हैं जिनके पिता जी यहाँ पहले प्रोफेसर थे। ये लोग चाहते हैं कि दूसरे लोग यहाँ पर प्रवेश नहीं करे। यही लोग बच्चों को भड़का रहे हैं और वहीं मुख्य रूप से काम करवा रहे हैं।

कुछ दिन पहले बीच में भी कोश्लेंद्र पाण्डेय ने सभी लोगों के (संकाय के प्रोफेसर के) बीच कहा था कि, 'ये मुस्लिम है सब इसी की वजह से हो रहा है, ये बात भी मैंने कुलपति जी को बताई कि ऐसे-ऐसे कहा जाता है। तो कुलपति ने मुझे कहा कि, 'आपके पास क्या प्रमाण हैं? मैंने बोल दिया, कि यहाँ के जो ब्राह्मण प्रोफेसर हैं वही लोग मुझे बता रहे हैं, आप उनसे पूछ सकते हैं। वो तो गवाही देने के लिए भी तैयार हैं (मेरे पक्ष में)। ये सब कुछ नहीं है, बस यहाँ कि साजिश है कि, 'यहाँ ब्राह्मण के अलावा और कोई न आए।'

फिरोज का तो प्रकरण अलग है, वो मुस्लिम है। हम कौन से मुस्लिम हैं? हम तो हिन्दू हैं आप हमारे साथ क्यों कर रहे हैं? यहाँ के ब्राह्मण प्रोफेसर के दिमाग में ब्राह्मणवाद घुसा हुआ है और वो लोग चाहते हैं कि हमारे अतिरिक्त और कोई यहाँ आए नहीं। इस तरह से इनकी सोच है। प्रोफेसर कोश्लेंद्र पाण्डेय हैं जो मुख्य रूप से इसमें सक्रिय है। यही पूरा काम करवा रहे हैं।

हमला करने वाले बच्चे मेरे पढ़ाए हुए नहीं

मैं यहाँ संस्कृत साहित्य पढ़ाता हूँ और हमला करने वाले दूसरे विभाग के बच्चे हैं। मेरे पढ़ाए हुए सभी बच्चे मुझे बचाने के लिए दौड़कर मेरे पास आए थे लेकिन मैं तब तक एक बाइक वाले से लिफ्ट लेकर वहाँ से भाग गया। मेरी पढ़ाई से कभी लड़कों को असंतुष्टि हुई नहीं, अगर होती तो इतने साल में बहुत कुछ हो जाता। जब आठ साल में कोई शिकायत नहीं हुई। बस साजिश हुई है इसलिए बच्चे ऐसा कर रहे हैं। लेकिन सभी लोग मारने होते ना नहीं हो कुछ लोग तो बचाने वाले होते हैं न।

फिरोज़ खान, बेचारा लड़का कितना यातना सहेगा, अभी नया-नया है। इतना दूर से आया है। इस तरह से ये लोग मेरे ऊपर हावी हो गए तो कल उसको मार सकते थे। मैं तो इसलिए बच गया कि कुछ टीचर लोग मेरे साथ में हैं।

प्रोफेसर शांतिलाल ने बताया कि, 'कुलपति ने कहा कि, कमेटी हम बैठा रहे हैं जांच की जाएगी। प्रोसेस हो रही है। हमें दो तीन दिन का समय दीजिए। हमने दौड़ाने वाले बच्चों और कोश्लेंद्र पाण्डेय के खिलाफ लंका थाने में एफ़आईआर करा दी है।'

(लेखिका स्वतंत्र पत्रकार हैं। न्यूज़क्लिक किसी भी आरोप की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं करता है।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest