NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
बिहार: आरटीआई कार्यकर्ता झेल रहे हैं उत्पीड़न और मौत की धमकी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं
नागरिक अधिकार मंच ने हाल ही में खुलासा किया है कि आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के मामले में सबसे ख़राब रिकॉर्ड रखने वाले राज्यों में बिहार भी शामिल है जहाँ पिछले 10 वर्षों में 17 हत्याएं हुईं हैं और यहाँ लगातार हिंसा होना आम बात है।
सौरव कुमार
13 Jan 2021
Translated by महेश कुमार
बिहार

सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) 2005 में अस्तित्व में आया था तबसे इसे लागू हुए 15 साल हो गए हैं। हालांकि, एक दशक से अधिक समय से लागू इस कानून के बाद भी, राज्य में समाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में किए जा रहे दुराचारों की पोल खोलने के लिए इसे एक औज़ार के रूप इस्तेमाल करने के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता भयानक स्थिति का सामना कर रहे हैं। बिहार उन राज्यों में शुमार हैं जहां आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा बड़ी खराब स्थिति में है,  और इसमें पिछले 10 वर्षों में 17 हत्याएं और कई हिंसा की घटनाएं हुई है।

नागरीक अधिकार मंच (आरटीआई को समर्पित लोगों की एक पहल) ने हाल ही में एक रहस्योद्घाटन किया कि राज्य में व्हिसलब्लोअर यानि पोल खोलने वाले कार्यकर्ताओं को निरंतर उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

आरटीआई कार्यकर्ताओं पर हिंसा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के लिए गृह विभाग का पत्र

आरटीआई व्हिसलब्लोअर के साथ हिंसा की लंबी शिकायतों के जवाब में, गृह विभाग ने कुंभकरन की गहरी नींद से जागकर आरटीआई कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ हुई हिंसा के मामलों की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। गृह विभाग के पत्र ने संबंधित अधिकारियों को आरटीआई कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ हिंसा के ऐसे मामलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद एक अन्य आदेश निकाला गया कि सभी मामलों को एक महीने के भीतर पुलिस अधीक्षक (एसपी) की देखरेख में निपटाया जाना चाहिए। अगर किसी मामले को लेकर एसपी के ख़िलाफ़ शिकायत की गई है तो उसकी सुनवाई पुलिस महानिदेशक को करनी होगी। 

आरटीआई कार्यकर्ता शिव प्रकाश राय

हालांकि, शिव प्रकाश राय (55) जोकि बिहार के एक प्रमुख आरटीआई कार्यकर्ता हैं और नागरीक अधिकार मंच के संयोजक भी हैं, ने राज्य भर में आरटीआई कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ की जा रही हिंसा के ख़िलाफ़ सरकार और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के लिए बिहार सरकार के ढुलमुल रवैये की आलोचना की है। राय ने न्यूज़क्लिक को बताया कि पुलिस अधिकारियों, सरकारी अधिकारियों और असामाजिक तत्वों की सांठगांठ से व्हिसलब्लोअर के ख़िलाफ़ हिंसा और फ़र्जी एफ़आईआर के 213 मामले सामने आए हैं।

“लेकिन, हिंसा के सभी 213 मामलों की विस्तृत रपट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पेश किए जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई कार्रवाई न होना सरासर गलत है। मुझे बताया गया कि 185 मामलो को मंजूरी दे दी गई हैं, लेकिन उपद्रवियों के ख़िलाफ़ की गई कार्रवाई के विवरण का कोई खुलासा नहीं किया गया है। इसलिए प्रक्रिया में कोई पारदर्शिता नहीं है। इस दौरान व्हिसलब्लोअर पर हो रहे लगातार हमलों को नियत्रण करने और अपराधियों को सज़ा मिलने की किसी व्यवस्था का न होने से गलत कामों के ख़िलाफ़ हमारी नैतिक लड़ाई पर भारी असर पड़ रहा है,” उक्त बातें बक्सर स्थित कार्यकर्ता ने बताई। उन्होंने अकेले 500 से अधिक आरटीआई दायर की हैं जो राज्य प्रणाली में भ्रष्टाचार को उजागर करती हैं।

यह राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई आरटीआई कार्यकर्ताओं की वह सूची है जिनके ख़िलाफ़ हिंसा, दुर्व्यवहार और फ़र्जी एफ़आईआर दर्ज है, इसके बारे में गृह जिले के पुलिस अधिकारियों को सूचित किया गया है।

यहां तक कि कोविड-19 की वजह से लगा लॉकडाउन भी बिहार पुलिस और भ्रष्ट अधिकारियों को व्हिसलब्लोअर के ख़िलाफ़ बेज़ा शक्ति इस्तेमाल करने से नहीं रोक पाया। राय ने आगे बताया कि "पिछले साल, बक्सर में एक आरटीआई कार्यकर्ता के छोटे बेटे को इसलिए शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था कि उसने पिछले कुछ वर्षों में प्राइमरी कृषि क्रेडिट समितियों (पैक्स) द्वारा धान खरीद का विवरण जानने के लिए आरटीआई डाली थी। 

हाल के दिनों में सड़क परियोजना, बच्चों के नाम पर जारी मनरेगा जॉब कार्ड और सात निश्चय योजना के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आरटीआई कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

बेगूसराय के एक पूर्व वकील गिरीश गुप्ता (75) को सरकारी अधिकारियों और स्थानीय पुलिस ने बंद के दौरान कथित तौर पर पीटा था। उन्होंने पुलिस और ब्लॉक अधिकारियों द्वारा मीडिया को  जन्मदिन, त्यौहार, राष्ट्रीय अवकाश जैसे मौकों पर विज्ञापन देने और उस पर हुए खर्च की जानकारी मांगने के लिए आरटीआई दायर की थी। 

आरटीआई कार्यकर्ता गिरीश गुप्ता के पैर पर पिटाई के निशान

गुप्ता ने न्यूज़क्लिक को बताया कि उनके लगातार “आरटीआई करने से सरकारी बाबु और पुलिस परेशान हैं, जिन्हें व्यक्तिगत लाभ के लिए सार्वजनिक धन का इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता है और इसलिए 4 अप्रैल, 2020 को मेरे निवास पर मुझे शारीरिक रूप से पीटा गया था। बूढ़ी उम्र की वजह से चलने-फिरने में दिक्कत पेश आती है, लेकिन बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया और मुझ पर धारा 188 के तहत एफ़आईआर दर्ज की। मैं अभी भी एक वरिष्ठ नागरिक के ख़िलाफ़ बल प्रयोग करने के ख़िलाफ़ कार्रवाई का इंतजार कर रहा हूं।”

इन जघन्य हत्याओं और शारीरिक हमलों के अलावा, भ्रष्ट पंचायत प्रमुख भी आरटीआई कार्यकर्ताओं को डराने की कोशिश करते है और कई हथकंडे अपनाते हैं। संतोष कुमार राय को पंचायत के मुखिया ने झूठे मामले में उलझा दिया क्योंकि उन्होंने उनके भ्रष्ट सौदों का खुलासा किया था। परिणामस्वरूप, मधुबनी स्थित आरटीआई कार्यकर्ता को राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय को पंचायत के मुखिया की गुंडागर्दी की जानकारी देते हुए एक लिखित याचिका भेजने पर मजबूर होना पड़ा।

आरटीआई कार्यकर्ता संतोष राय का शिकायत पत्र

संतोष राय सरकारी नीतियों और तथाकथित विकास से संबंधित फैसलों में पारदर्शिता की कमी का पता लगाने के मामलों में काफी सक्रिय रहे हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से लेकर आवास योजना (इंदिरा आवास योजना) सड़क निर्माण, शौचालय, नल जल संरचना निर्माण और ग्रामीण रोजगार आदि के लिए, व्हिसलब्लोअर हमेशा सार्वजनिक धन के कथित दुरुपयोग को उजागर करने का प्रयास करते है। लेकिन उन्हे बदले में एससी एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के मामलों में फंसाया गया और कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन भी किया गया है। 

बोधगया के वकील और आरटीआई कार्यकर्ता अखिलेश रजक (53) ने भ्रष्ट अधिकारियों, उपद्रवियों के साथ अक्सर होने वाली हाथापाई पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने न्यूज़क्लिक को बताया कि अक्सर पुलिस उन्हें धमकी देती है कि वे आरटीआई आवेदन करना बंद कर दें जो उनके अनुसार एक बेकार का काम है। रजक ने यह भी बताया कि भू-माफिया के भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ उनके धर्मयुद्ध के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है और निशाना बनाया जा रहा है।

आरटीआई कार्यकर्ता अखिलेश रजक की फ़र्जी एफ़आईआर के ख़िलाफ़ जांच याचिका

2010 के बाद से, रजक ने कई आरटीआई दायर की हैं हालांकि, 2018 में याचिकाएँ कम होने लगीं, तब जब उनके ख़िलाफ़ अपराधी और पुलिस आक्रामक हो गए थे। "हर दिन पुलिस स्टेशन में बुलाकर पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार एक असहनीय घटना बन गई थी," उन्होंने बड़ी पीड़ा के साथ बताया। 

लगातार हो रहे हमलों के बाद, उन्होंने 30 सितंबर, 2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा, कि उनके जीवन, परिवार और संपत्ति पर खतरा मंडरा रहा है और इसलिए तत्काल निष्पक्ष जांच की मांग की। लेकिन तब से लगभग छह महीने बीत गए हैं, एसएसपी कार्यालय की तरफ से अभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने भी एसएसपी से रजक की शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

अपने और परिवार के जीवन पर बढ़ते खतरे के परिणामस्वरूप, रजक ने आरटीआई दाखिल करना बंद कर दिया है।

आरटीआई कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत बलात्कार और अत्याचार के झूठे आपराधिक मुकदमे दर्ज़ करना या उनसे जबरन वसूली करना पिछले कुछ वर्षों में बिहार में एक नई और सामान्य स्थिति हो गई है। कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ इस तरह के संगीन आरोप लगाने से पुलिस तत्काल गिरफ्तारी कर लेती है क्योंकि अधिनियम ऐसे अपराधियों के ख़िलाफ़ मजिस्ट्रेट से तुरंत गिरफ्तारी वारंट हासिल करने की अनुमति देता है।

RTI
15 Years of RTI Act
Attack on RTI Activists
Violence Against RTI Activists in Bihar
Bihar RTI Activists
Bihar government
bihar police
Corruption in Bihar
State Police Nexus in Bihar

Trending

भारत एक मौज : पेट्रोल की सेंचुरी, डिजिटल मीडिया पर नज़र और #SpideyJihad
विशेष: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस और विज्ञान की कविता
'वन नेशन वन इलेक्शन’ के जुमलों के बीच एक राज्य में 8 चरणों में चुनाव के मायने!
कृषि का उदारीकरण : विकसित और विकासशील देशों के सबक
बंगाल: वाम फ्रंट ने ब्रिगेड रैली से किया शक्ति प्रदर्शन, "सांप्रदायिक तृणमूल और भाजपा को हराने’’ का किया आह्वान
'Sedition' का इतिहास और दिशा रवि के जमानत आदेश का महत्त्व

Related Stories

mines
अबीर दासगुप्ता
क्या खान मंत्रालय ने खनन सुधारों पर अहम सुझावों की अनदेखी की?
26 February 2021
बेंगलुरु:
बिहार: आख़िर ‘सुशासन’ में कब सुरक्षित होंगी महिलाएं और बच्चियां?
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
बिहार: आख़िर ‘सुशासन’ में कब सुरक्षित होंगी महिलाएं और बच्चियां?
12 February 2021
बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर बिहार एक बार फिर सुर्खियों में है। महज़ कुछ दिन पहले ही मोतीहारी में हाथरस जैसी घटना रिपोर्ट होने के बाद अब वैशा
बुंदेलखंड
शिरीष खरे
बुंदेलखंड: सरकार को किसानों की चिंता है तो सैकड़ों बंद मंडियों को खोलती क्यों नहीं है?
03 February 2021
बात गए दिसंबर की है जब बुंदेलखंड के कई किसानों को राजधानी दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर पलवल में पुलिस ने रोक लिया था। ये किसान राशन और अन्य जरूरी

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • उत्तराखंड
    अयस्कांत दास
    उत्तराखंड आकस्मिक बाढ़: क्या एक और आपदा के घटित होने का हो रहा है इंतज़ार?
    01 Mar 2021
    तपोवन और ऋषि गंगा जलविद्युत परियोजनाओं में कथित तौर पर पर्यावरणीय मानदंडों की धज्जियां उड़ाईं जा रही थीं।
  • थाईलैंड के प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की हिंसात्मक कार्रवाई
    पीपल्स डिस्पैच
    थाईलैंड के प्रधानमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की हिंसात्मक कार्रवाई
    01 Mar 2021
    प्रधानमंत्री आवास के पास सैन्य बैरकों के बाहर प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने के चलते कम से कम 16 लोगों के घायल होने की सूचना है।
  • चीन
    पीपल्स डिस्पैच
    यूएन के निर्धारित समय से एक दशक पहले चीन ने देश में अत्यधिक ग़रीबी की समाप्ति की घोषणा की
    01 Mar 2021
    सरकार के नेतृत्व वाले कार्यक्रम के माध्यम से इसने 1979 के बाद से 770 मिलियन से अधिक लोगों को ग़रीबी से बाहर निकाला है। ये संख्या कुल वैश्विक ग़रीबी को कम करने के 70% के आंकड़े से अधिक है।
  • उग्र हिन्दुत्व का गढ़ बनता तहज़ीब का एक सुंदर शहर
    सत्यम श्रीवास्तव
    अफ़सोस: उग्र हिन्दुत्व का गढ़ बनता तहज़ीब का एक सुंदर शहर
    01 Mar 2021
    मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले में आजकल की शामें इप्टा के नाटकों के बीच बीत सकती थीं, मगर नहीं, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को यह मंज़ूर नहीं। ...मंज़ूर नहीं कि कोई कला-साहित्य की बात करे, नाटक देखे…
  • भारत एक मौज
    न्यूज़क्लिक टीम
    भारत एक मौज : पेट्रोल की सेंचुरी, डिजिटल मीडिया पर नज़र और #SpideyJihad
    01 Mar 2021
    भारत एक मौज के इस एपिसोड में संजय राजौरा बात कर रहर हैं डिजिटल मीडिया पर नए नियम, आसमान छूती पेट्रोल की क़ीमतें और #SpideyJihad के बारे में।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें