Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

CAA-NRC: पतंगबाज़ी से लेकर क्रिकेट के मैदान तक पहुंचा विरोध

सीएए-एनआरसी के विरोध में अब रोज़ नए मोर्चे खुल रहे हैं। नए-नए तरीके ईजाद किया जा रहे हैं। वानखेड़े मैदान में छात्रों का समूह सीएए के विरोध करते दिखा। दिल्ली के जंतर-मंतर पर अलग-अलग धर्म-समुदाय की महिलाओं ने हिजाब पहनकर प्रदर्शन किया।
CAA-NRC
तस्वीर सौजन्य : sportzwiki

सीएए-एनआरसी के विरोध में अब रोज़ नए मोर्चे खुल रहे हैं। नए-नए तरीके ईजाद किया जा रहे हैं।

मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाकर इसका विरोध किया जा रहा है तो क्रिकेट के मैदान में भी लोग इसके विरोध में टी-शर्ट पहनकर पहुंच गए।

मंगलवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये पहले एकदिवसीय मैच के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा ही देखने को मिला।

यहां छात्रों का एक समूह सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते दिखा। सफेद टी-शर्ट पहने इन छात्रों ने ‘नो सीएए’, ‘नो एनपीआर’, और ‘नो एनआरसी’ का बैनर लिया था। ये छात्र हालांकि भारत की पारी खत्म होने से पहले ही स्टेडियम से निकल गए थे।

ये छात्र ‘मुंबई अगेन्स्ट सीएए’ समूह से जुड़े थे। इस समूह से जुड़े फवाद अहमद ने कहा, ‘‘ इसमें कुल 26 लोग शामिल थे जो विजय मर्चेंट पवेलियन की तरफ बैठे थे। भारतीय टीम का विकेट जल्दी जल्दी गिरने लगा तब वे खुद ही मैदान से बाहर चले गये।'’

सोशल मीडिया पर ऐसे खबरें थीं कि काले कपड़ों में आये दर्शकों को स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी अंदर आने से रोक रहे हैं लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ की शीर्ष समिति ने दावा किया कि ऐसा कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है।

एमसीए के एक सदस्य ने कहा, ‘‘किसी भी रंग को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया गया था, स्टेडियम के अंदर किसी भी प्रकार के पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि यह स्थानीय पुलिस का निर्देश था।’’

इसे भी पढ़ें : आसमान में भी 'धारा-144’! गुजरात विद्यापीठ में विरोध की पतंग उड़ाने से रोका

jantar mantar.jpg

फोटो साभार : navbharat times

अलग-अलग धर्म-समुदाय की महिलाओं ने हिजाब पहनकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया इधर दिल्ली से ख़बर है कि अलग-अलग धर्म और पंथ से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं ने मंगलवार को हिजाब पहनकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। उनका दावा है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राजधानी दिल्ली में होने वाले प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ‘मुस्लिम महिलाओं को चुनकर परेशान कर रही है।’’

आजादी के लिए आजाद महिलाएं’ स्लोगन वाले इस प्रदर्शन में शामिल लड़कियों/महिलाओं के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बड़ी संख्या में अन्य महिलाएं भी पहुंची थीं।

प्रदर्शन का आयोजन करने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा इकरा रजा ने कहा, ‘‘पिछले सप्ताह एक नागरिक मार्च के दौरान पुलिस ने मेरी बहन को पकड़ा। एक पुलिसकर्मी ने उसके सीने पर मुक्का मारा। हम बलों द्वारा मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह घृणा अपराध है।’’

रजा की बहन जिकरा मोजिबी ने बताया कि जेएनयू छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उसे निशाना बनाया, उसके साथ बदसलूकी की और उसके सीने पर मुक्का मारा जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

जेएनयू की छात्रा इफत खान ने कहा, ‘‘महिलाएं न सिर्फ प्रदर्शनों में हिस्सा ले रही हैं बल्कि उनका नेतृत्व कर रही हैं। अब हमें डर नहीं लगता।’’

खान ने कहा, यह वही सरकार है जिसने तीन तलाक खत्म करने का कानून बनाया और कहा कि हम मुसलमान महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं, और अब उन्हीं मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ बल प्रयोग कर रही है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest