Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: आह लोकतंत्र!, वाह लोकतंत्र!

हमारे गृह मंत्री से अच्छा लोकतंत्र का पाठ कौन पढ़ा सकता है। नहीं...नहीं...ये कोई व्यंग्य नहीं है, यक़ीन न हो तो लोकतंत्र को लेकर दिल्ली में आयोजित तीन दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुन लीजिए।
Cartoon Click: Ah Democracy!, Wow Democracy!

हमारे गृह मंत्री से अच्छा लोकतंत्र का पाठ कौन पढ़ा सकता है। नहीं...नहीं...ये कोई व्यंग्य नहीं है, यक़ीन न हो तो लोकतंत्र को लेकर दिल्ली में आयोजित तीन दिन के राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुन लीजिए। अमित शाह जी का कहना है साल 2014 आते-आते देश में राम-राज की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी थी। जनता के मन में ये आशंका थी कि कहीं हमारी बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई। लेकिन हमारी सरकार ने उनके मन में उम्मीद जगाई है।

इस उम्मीद को लेकर अगर अब भी आपको शक हो तो उनसे सवाल पूछकर देखिए कि क्या वजह है कि ये कैसा लोकतंत्र या लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था है जिसमें विपक्ष और किसान दोनों से पूछे बिना खेती के बारे में तीन कानून बना दिए जाते हैं। मज़दूरों और विपक्ष से चर्चा किए बिना श्रम कोड पारित कर दिए जाते हैं। विपक्ष के तमाम पूछने के बाद भी पेगासस मामले में कोई जवाब नहीं दिया जाता। रफ़ाल सौदे की जांच नहीं कराई जाती। बिना किसी को विश्वास में लिए जम्मू-कश्मीर का बंटवारा कर दिया जाता है। अनुच्छेद 370 हटा दिया जाता है। और बिना किसी सहमति के यूएपीए (UAPA) जैसा कानून में संशोधन कर दिया जाता है, आदि...आदि।

तो आप सवाल पूछिए और जवाब मिले तो हमें भी बताइए।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest