Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सेंटर-लेफ्ट उम्मीदवार लुइस अबिनैडर डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति पद के चुनावों में आगे

लुइस अबिनैडर ने पहले ही अपनी जीत को "अपरिवर्तनीय" मानते हुए डोमिनिकन रिपब्लिक के निर्वाचित-राष्ट्रपति के रूप में घोषित कर दिया।
लुइस अबिनैडर

सेंटर-लेफ्ट पार्टी मॉडर्न रिवोल्यूशनरी पार्टी (पीआरएम) के लुइस अबिनैडर डोमिनिकन रिपब्लिक में 5 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में प्रमुख उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। 41.16% मतों की गिनती करने के बाद डोमिनिकन रिपब्लिक के सेंट्रल इलेक्टोरल बोर्ड (जेसीई) ने प्रारंभिक परिणामों को प्रस्तुत किया और घोषणा की कि पीआरएम उम्मीदवार 53.27% मतों से आगे चल रहे थे।

37.13% मतों के साथ दूसरे स्थान पर सत्तारूढ़ डोमिनिकन लिबरेशन पार्टी (पीएलडी) के गोंजालो कैस्टिलो हैं, इसके बाद 8.57% मतों के साथ पीपुल्स फोर्स (पीएफ) के पूर्व राष्ट्रपति लियोनेल फर्नांडीज हैं।

हालांकि कल देर रात आबिनैडर ने चुनाव में अपनी जीत को "अपरिवर्तनीय" मानते हुए डोमिनिकन रिपब्लिक के निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में खुद को घोषित किया।

राजधानी में अपने समर्थकों के बीच इस "जीत" के भाषण में अबिनैडर ने कहा, "आज रात हमें एक बड़े सामूहिक प्रयास का परिणाम मिला है और मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं, हालांकि सेंट्रल इलेक्टोरल बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर विजेता घोषित नहीं किया है, अनुमान से पता चलता है कि हमारी जीत अपरिवर्तनीय है।" इस भाषण को उनके ट्विटर अकाउंट पर प्रसारित किया गया था।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोंजालो कैस्टिलो और लियोनेल फर्नांडीज ने अबिनैडर की जीत को स्वीकार करते हुए अपनी हार मान ली। वर्तमान राष्ट्रपति डैनिलो मेडिना ने भी नए निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी।

7.5 मिलियन से अधिक डोमिनिकनवासी 2020-2024 के कार्यकाल के लिए देश के नए राष्ट्रपति, उपाध्यक्ष, 32 सीनेटर और 190 प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए पात्र थें। नए राष्ट्रपति 16 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेंगे।

इन चुनावों के लिए मूलतः 17 मई की तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई थी। डोमिनिकन रिपब्लिक इस हेल्थ इमर्जेंसी के बीच चुनाव कराने वाला पहला लैटिन अमेरिकी देश है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest