स्वतंत्रता सेनानियों की क्रांतिकारी विरासत को सांप्रदायिक तत्व हड़प रहे हैं: विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगत सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानियों की क्रांतिकारी विरासत को सांप्रदायिक तत्व हड़प रहे हैं, जिनका भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं है।
विजयन ने कहा कि ‘शहीद दिवस’ के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करना एक ‘‘राजनीतिक कार्य’’ बन गया है। उन्होंने देश में प्रगतिशील ताकतों से एक समतावादी भारत के सपने को साकार करने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।
विजयन ने ट्वीट किया, ‘‘ शहीद दिवस के अवसर पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद करना एक राजनीतिक कार्य बन गया है। उनकी क्रांतिकारी विरासत को सांप्रदायिक तत्वों द्वारा हड़पा जा रहा है, जिनका हमारे स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं है। प्रगतिशील ताकतों को समतावादी भारत का सपना साकार करने के लिए साथ आना चाहिए।’’
Remembering #BhagatSingh, Sukhdev & Rajguru on this #ShaheedDiwas is a political act as their revolutionary legacy is being appropriated by communal elements who had no stake in our freedom struggle. Progressive forces should unite to realise their dream of an egalitarian India.
— Pinarayi Vijayan (@pinarayivijayan) March 23, 2023
गौरतलब है कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षड्यंत्र मामले में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर लटका दिया गया था, इसलिए उनकी शहादत को नमन करने लिए 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
इससे पहले बुधवार को एक कार्यक्रम में विजयन ने कहा था कि दक्षिणी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का ध्रुवीकरण एजेंडा काम नहीं करेगा क्योंकि इस राज्य ने हमेशा सांप्रदायिकता का पुरजोर विरोध किया है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।