Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्यूबा अपने पहले एंटी-कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता देने के क़रीब

फिनले वैक्सीन इंस्टीट्यूट (आईएफवी) के सोबेराना 02 एंटी-कोविड-19 वैक्सीन ने क्लिनिकल ट्रायल के अपने तीसरे चरण के दौरान टू-डोज के कंबिनेशन में 62% प्रभावशीलता दिखाई है। तीसरे बूस्टर खुराक के प्रभावकारिता अध्ययन के परिणाम आज साझा किए जाएंगे।
क्यूबा अपने पहले एंटी-कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता देने के क़रीब

क्यूबा के फिनले वैक्सीन इंस्टीट्यूट (आईएफवी) द्वारा अपने स्थानीय रूप से विकसित एंटी-कोविड-19 वैक्सीन सोबेराना 02 के प्रभावकारिता अध्ययन के परिणामों को आज यानी 21 जून को तीसरी बूस्टर खुराक के साथ जारी करने की उम्मीद है। तीसरी खुराक के साथ तैयार किए गए एंटीबॉडी की गुणवत्ता और मात्रा पर डेटा इस अनुसंधान को नियामक प्राधिकरण के सामने प्रस्तुत करने और इसे एक टीके के रूप में मान्यता देने के लिए अंतिम चरण को संस्थापित करता है।

19 जून को, आईएफवी के निदेशक विसेंट वेरेज़ बेनकोमो ने घोषणा की कि सोबेराना 02 ने क्लिनिकल ट्रायल के अपने तीसरे चरण के दौरान टू-डोज कंबिनेशन में 62% प्रभावशीलता दिखाई। यह पहले से ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंजूरी के लिए आवश्यक 50% प्रभावकारिता सीमा से अधिक है।

आईएफवी ने यह भी घोषणा की कि वह जल्द ही देश के सेंटर फॉर स्टेट कंट्रोल ऑफ मेडिसिन्स, मेडिकल इक्विपमेंट एंड डिवाइसेस (सीईसीएमईडी) से वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को अधिकृत करने का अनुरोध करेगा।

सोबेराना 02 ने 4 मार्च को क्लिनिकल ट्रायल का अपना तीसरा चरण शुरू किया। 19 से 80 वर्ष की आयु के 44,010 वॉलंटिर्स ने इस अध्ययन में भाग लिया। उन्हें सोबेराना 02 की दो खुराक दिए गए और शून्य, 28 और 56 दिनों के अंतराल पर सोबेराना प्लस का तीसरा बूस्टर शॉट दिया गया।

ये परिणाम काफी सकारात्मक है। वैक्सीन ने मूल स्ट्रेन के साथ-साथ देश में वायरस सर्कुलेशन के म्यूटेंट स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावकारिता दिखाई है।

ये कैरेबियाई देश सोबेराना 02 और सोबराना प्लस के अलावा तीन अन्य टीके भी विकसित कर रहा है जिसमें आईएफवी का सोबेराना 01 और सोबेराना 02 की तरह सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी (सीआईजीबी) का अब्दाला और मम्बिसा, अब्दाला ने भी फेज-3 क्लिनिकल ट्रायल पूरा कर लिया है। सीआईजीबी इन दिनों इसकी प्रभावशीलता का मूल्यांकन कर रहा है।

पिछले हफ्ते, 14 जून को क्यूबा ने 3 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों में सोबेराना 02 और सोबेराना प्लस का क्लिनिकल ट्रायल शुरू किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest