Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेहरू दौर के मुंद्रा स्कैम मोदी दौर के अदानी हिंडनबर्ग का अंतर और फिरोज गांधी का सरनेम

आज संसद के दोनों सदनों में बड़े विपक्षी नेताओं के बेहद शालीन और संसदीय शब्दावली में दिये भाषण भी काटे-छांटे जा रहे हैं. तब ऐसा नहीं होता था. फिरोज गांधी ने अपने ससुर  नेहरू जी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय भाषण में सरनेम का नेहरू-गांधी विवाद उठाने की कोशिश की. क्या है इसकी असलियत? इंदिरा गांधी के पति के अलावा फिरोज गांधी की शख्सियत के अन्य पहलुओं के बारे में देश बहुत कुछ भूल चुका है. पर अदानी ग्रुप को लेकर हिंडनबर्ग खुलासे की अनुगूंज के साथ आज आजाद भारत के पहले वित्तीय घोटाले मुंद्रा स्कैम को याद करना भी जरूरी है. अद्भुत संयोग है, आज राहुल गांधी हिंडनबर्ग रिपोर्ट की रोशनी में अदानी ग्रुप का मामला उठा रहे हैं, आजाद भारत की पहली संसद में मुंद्रा घोटाले का मामला फिरोज गांधी ने उठाया था. तब वित्त मंत्री को जाना पड़ा था, आज सरकार अदानी ग्रुप के बचाव में खड़ी है.

आज संसद के दोनों सदनों में बड़े विपक्षी नेताओं के बेहद शालीन और संसदीय शब्दावली में दिये भाषण भी काटे-छांटे जा रहे हैं. तब ऐसा नहीं होता था. फिरोज गांधी ने अपने ससुर  नेहरू जी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. #AajKiBaat में इतिहास की उस सच्ची कहानी के साथ कई अहम सवालों को उठा रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest