Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फ़ैक्ट चेकः फोटो तेलंगाना का, प्रचार मध्य प्रदेश का

इस तस्वीर के बारे में खोज की गई तो पता चला कि ये तस्वीर ना तो राजीव सागर बांध की है और न ही मध्य प्रदेश की। ये तस्वीर नागार्जुन सागर बांध की है जो तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है।
Nagarjuna
नागार्जुन सागर बांध

मध्य प्रदेश सरकार के MP MyGov आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्विटर हैंडल से एक ग्रैफिक ट्वीट किया गया हैजिसमें पूछा गया है कि राजीव सागर बांध मध्य प्रदेश के किस ज़िले में है। #MPQuiz और #MadhyaPradesh हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। एक काफी बड़े बांध का खूबसूरत फोटो भी इस्तेमाल किया गया है। नीचे फोटो है और ऊपर लिखा है कि राजीव सागर बांध मध्य प्रदेश के किस ज़िले में स्थित हैचार ज़िलों के नाम विकल्प के तौर पर दिए गए हैं। इस पोस्टर और पूछे गये सवाल को देखकर आपको लगेगा कि ये खूबसूरत बांध की तस्वीर राजीव सागर बांध मध्य प्रदेश की ही है। बस आपको ये बताना है कि ये बांध किस ज़िले की हैलेकिन क्या सचमुच ये तस्वीर राजीव सागर बांध की हैआइयेपड़ताल करते हैं।

जांच-पड़ताल

जब इस तस्वीर के बारे में खोज की गई तो पता चला कि ये तस्वीर ना तो राजीव सागर बांध की है और न ही मध्य प्रदेश की। ये तस्वीर नागार्जुन सागर बांध की है जो तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर पर स्थित है। इस तस्वीर को फोटोग्राफर सुमंत ने अपने डिजिटल कैमेरा से 13 अगस्त 2006 को क्लिक किया था। इसी तस्वीर को मध्य प्रदेश सरकार ने अपने ग्रैफिक में राजीव सागर बांध के तौर पर इस्तेमाल किया है।

हास्यास्पद है कि मध्य प्रदेश सरकार तेलंगाना के नागार्जुन सागर बांध की तस्वीर ट्वीट करके लोगों से पूछ रही है कि बताइये ये बांध मध्य प्रदेश के किस ज़िले में है। लगता है कि मध्य प्रदेश के चुनाव के मद्देनज़र उपलब्धियों के प्रचार और माहौल बनाने के लिए ऐसा किया गया है। स्पष्ट है कि ट्वीट भ्रामक है। लेकिन अब आइये थोड़ा राजीव सागर बांध के बारे में भी जान लेते हैं ताकि आप समझ पाए कि फर्जी फोटो क्यों इस्तेमाल की गई है।

गौरतलब है कि राजीव सागर बांध मध्य प्रदेश के बालाघाट ज़िला में स्थित है। असल में ये मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर है। इस बांध में पानी के लिए मात्र 6 गेट है जबकि नागार्जुन बांध में पानी के 26 गेट हैं। यानी नागार्जुन बांध एक विशालकाय और खूबसूरत बांध है। इसी खूबसूरत बांध की आड़ लेकर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रोपगेंडा किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि आखिर राजीव सागर बांध कैसा है, कैसा दिखता है? हम नीचे राजीव सागर बांध की दो तस्वीरें दे रहे हैं। आप खुद देख लीजिये।

ऊपर दी गई दोनों ही तस्वीरों को कौलाश मोहनकर ने 20 जून 2012 को क्लिक किया था। अभी भी बांध के ढांचे में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है। फिलहाल की तस्वीरों के लिए आप ये Vlog देख सकते हैं। OkBro नाम के व्लॉगर ने 16 जून 2021 को राजीव सागर बांध की यात्रा का व्लॉग फेसबुक पर पोस्ट किया है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। आप सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं।)

मध्य प्रदेशः पिछले पांच साल में 29 हज़ार सरकारी स्कूल बंद

मध्य प्रदेशः पांच सालों में घरेलू हिंसा के मामलों में 90% बढ़ोतरी

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest