किसान आंदोलन : हरियाणा-पंजाब के किसानों का चंडीगढ़ कूच, सैकड़ों हिरासत में
बीते दिनों उत्तरभारत के कई हिस्सों में आई बाढ़ ने किसानों को भारी नुक़सान पहुंचाया है। बाढ़ ने पंजाब व हरियाणा में किसानों की फसल और जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों ने नुक़सान के उचित मुआवज़े की मांग को लेकर मंगलवार 22 अगस्त को चंडीगढ़ कूच करने का ऐलान किया। इसके बाद से चंडीगढ़ प्रशासन और सरकार किसी भी शर्त पर इस मार्च को रोकना चाहती है। इसी कड़ी में प्रशासन ने सैकड़ों किसानों को हिरासत में लिया और कई जगह किसान और पुलिस आमने सामने आई। पुलिस लाठीचार्च में किसान की मौत की खबर है। पूरे घटना पर देखिए न्यूज़क्लिक की रिपोर्ट
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।