Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

फर्जी ट्रेडिंग एप से ठगी : यूपी के चंदौली में 9.81 करोड़ नकदी के साथ कारोबारी का जालसाज बेटा साथी संग गिरफ्तार

अभियुक्त अभिषेक जैन और कन्हैया यादव शेयर बाजार का फर्जी ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे थे। साथ ही भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए वे तय अवधि में जमा कराई गई राशि को दोगुना करने का प्रलोभन भी दिया करते थे।
UP

उत्तर प्रदेश के चंदौली में जालसाजी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने डीडीयूनगर (मुगलसराय) के रविनगर मुहल्ले से एक बड़े कारोबारी के बेटे अभिषेक जैन और उसके एक साथी को नौ करोड़ 81 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पर फर्जी एप बनाकर जालसाजी और धोखाधड़ी के करने आरोप हैं। जालसाजों का दफ्तर मुगलसराय में और इनके करंट खाते बीकानेर और भीलवाड़ा से संचालित किए जा रहे थे। इनके पास से बरामद पांच सौ और दो हजार के नोट पांच बड़े बैग में रखे हुए थे।

तेलंगाना थाना पुलिस के साथ मुगलसराय थाना पुलिस ने बुधवार को रविनगर में छापा मारा। यहां एक अपार्टमेंट में बैठकर फर्जी एप के जरिये अभिषेक जैन अपने साथी कैलाश यादव के साथ मिलकर जालसाजी कर लोगों को ठगा करते थे। अभिषेक मुगलसराय के एक बड़े कारोबारी का बेटा है, जबकि उसका साथी कैलाश यादव अलीनगर के आलमपुर का निवासी बताया जा रहा है। इनके पास से कई मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में सिम बरामद किए गए हैं। पुलिस इनके मोबाइल की छानबीन में जुटी हुई है। अभिषेक और उसके साथ कैलाश यादव को गिरफ्तार करने के बाद इनके कड़ी पूछताछ की गई। मुगलसराय कोतवाली के इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी के मुताबिक, दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर नकदी से भरे पांच थैले बरामद किए गए। इनके पास से जो रुपये बरामद हुए हैं, वह धोखाधड़ी, जालसाजी और हवाला के हैं। इसमें मोबाइल फोन कैलाश यादव का इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि नकदी बड़े कारोबारी के बेटे अभिषेक जैन के घर से बरामद हुई।

मुगलसराय थाना पुलिस ने बताया कि अभिषेक जैन ने एक एप बना रखा था, जिसके माध्यम से लोगों के पैसे जमा कराया करता था। अभियुक्त अभिषेक जैन और कन्हैया यादव शेयर बाजार का फर्जी ट्रेडिंग एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे थे। साथ ही भोले-भाले लोगों को फंसने के लिए वे तय अवधि में जमा कराई गई राशि को दोगुना करने का प्रलोभन भी दिया करते थे। दोनों जालसाजों ने मिलकर तेलंगाना राज्य में कई लोगों को ठगा और उनके रुपये लेकर चलते बने। इस मामले में इनके खिलाफ हैदराबाद के साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

सर्विलांस के जरिये तेलंगाना पुलिस ने इनके बारे में सटीक जानकारी जुटाई और मुगलसराय थाना पुलिस के सहयोग से मुगलसराय स्थित रविनगर के एक अपार्टमेंट में छापा मारकर दोनों को धर-दबोचा। जालसाजों ने यहीं अपना प्रधान कार्यालय बना रखा था, जिसकी जानकारी इन्वेस्ट करने वालों को नहीं थी। सूत्र बताते हैं कि तेलंगाना पुलिस 22 अगस्त को ही चंदौली पहुंच गई थी। आरोपी अभिषेक जैन की शिनाख्त के साथ उसकी हर गतिविध पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। दोनों की गिरफ्तारी तब हुई जब मुगलसराय पुलिस ने सहयोग देते हुए उनके ठिकानों पर छापेमारी की।

पुलिस के मुताबिक, दोनों जालसाज अपने शिकार को फंसाने के बाद उनके राजस्थान के भीलवाड़ा स्थित आईसीआईआई बैंक और एक्सेस बैंक के करंट एकाउंट में रुपये जमा कराया करते थे। भीलवाड़ा में भी जालसाजों के एजेंट काम करते थे। ये एजेंट राजस्थान में रुपये का लेन-देने किया करते थे। मुख्य अभियुक्त अभिषेक जैन और उसके साथी कैलाश यादव के मोबाइल फोन की जांच  हैदराबाद के साइबर सेल की टीम कर रही है।

तेलंगाना पुलिस की छापेमारी के बाद वाराणसी से आयकर विभाग की टीम भी मुगलसराय कोतवाली पहुंच गई। आयकर अफसरों ने बरामद रुपयों की जांच और अभियुक्तों से पूछताछ की। संभावना जताई जा रही है कि जालसाजी के मामले में मुगलसराय के कई रसूखदारों पर गाज गिर सकती है। जालसाज के अभिषेक जैन के रविनगर स्थित उसके आवास के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। छापेमारी के बाद कोतवाली में एसपी अंकुर अग्रवाल और डिप्टी एसपी अनिल राय ने आरोपितों से बंद कमरे में कड़ी पूछताछ की। चंदौली के पुलिस अफसर इस मामले में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। तेलंगाना पुलिस ने शाम को दोनों आरोपितों को चंदौली कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड प्राप्त करने के बाद दोनों को लेकर रात में ही तेलंगाना रवाना हो गई।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest