Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मणिपुर में 'गो बैक आर्मी' के नारे लगे

उखरूल से भद्राद्रीकोथागुडेम तक, नागरिकों ने सैन्यीकरण का विरोध किया, AFSPA निरस्त करने की मांग की।
Manipur
नगा लोग 15 सितंबर को उखरुल से असम राइफल्स को वापस लेने की मांग कर रहे हैं

उखरुल: मणिपुर के उखरूल जिला मुख्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई और उखरूल और कामजोंग जिलों के नौ गांवों में असम राइफल्स की कथित बलपूर्वक तैनाती के खिलाफ एक शांति रैली में हिस्सा लिया। तंगखुल के स्थानीय समुदाय के आयोजकों द्वारा आयोजित, प्रदर्शनकारियों ने अपने गांवों में स्थापित किए जा रहे असम राइफल्स शिविरों को तत्काल वापस लेने और सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को हटाने की मांग की।
 
शांति रैली दो स्थानों-मिशन ग्राउंड, हुनफुन और डुंगरेई जंक्शन, हुंगपुंग से सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और फुंगरेईतांग के अवा मार्केट (मदर्स मार्केट) में एकत्रित हुई। 'भारतीय सेना वापस जाओ', 'हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे' जैसे नारे लगाए। विरोध के दौरान 'हमें शांति चाहिए, युद्ध नहीं' और 'लोकतंत्र हमारा अधिकार' का नारा भी दिया गया।
 
तंगखुल नागरिक समाज (सीएसओ) के संगठनों के अनुसार, सार्वजनिक स्थान जैसे खेल के मैदान, स्कूल और बच्चों के घर और सामुदायिक हॉल वर्तमान में असम राइफल्स द्वारा शिविर के रूप में उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों के जीवन और स्वतंत्रता को प्रतिबंधित किया जा रहा है। इसके अलावा, सुरक्षा जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, और स्थानीय लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से अफस्पा, 1958 की आड़ में इस अनुचित स्थिति के कारण होने वाली आशंकाओं के अधीन किया जाता है। साथ ही, स्थानीय संगठनों के अनुसार, सेना की हिंसा के कारण हुए आघात से अभी तक उबरने वाले बुजुर्गों को इसके अधीन किया जा रहा है।
 
पिछले हफ्ते ही, असम राइफल्स द्वारा शिविर स्थापित करने के लिए उखरुल जिले के खमासोम, मापुम, पोई, तुसोम सीवी और लामलांग गांवों में जमीनों पर जबरन कब्जा किया। जिले के लोगों ने एक साथ अपने गांवों में धरना दिया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि असम राइफल्स ने बिना स्थानीय लोगों की सहमति के अपने शिविर स्थापित किए और कहा कि वे तुरंत अपनी जमीन छोड़ दें।
 
आयोजन समिति के संयोजक एसए रामगनिंग ने पहले कहा, "हमारी जमीन की रक्षा में, जो हमारी पहचान है, हम हर तंगखुल से एक आवाज के रूप में शामिल होने की अपील करते हैं और एक साथ अपने अधिकारों की रक्षा करते हैं।"
 
बाद में, शीर्ष निकायों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को एक अभ्यावेदन भी प्रस्तुत किया और 9 गांवों से असम राइफल्स के जबरन कब्जे को तत्काल वापस लेने और पूरे मणिपुर राज्य से कठोर अफ्सपा को निरस्त करने की अपील की।
 
इस बीच, नई दिल्ली में स्थित फोरम अगेंस्ट कार्पोरेटाइजेशन एंड मिलिटराइजेशन ने सेना द्वारा स्थानीय भूमि पर इस कब्जे की निंदा की है। भारतीय सशस्त्र बलों की असम राइफल्स ने हाल ही में मणिपुर के उखरूल जिले के 9 नागा गांवों में घुसकर कब्जा कर लिया है, जिसके बारे में भारतीय राज्य ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। कथित "घुसपैठ" और गांवों पर कब्जा, जाहिरा तौर पर, नागा ग्राम परिषदों और तंगखुल स्वदेशी लोगों की सहमति के बिना किया गया है, जिनके पास जमीन है। यह, संगठन की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, इस तरह का घुसपैठ, भूमि हड़पने और अतीत और वर्तमान के अत्याचारों के माध्यम से संविधान के अनुच्छेद 371 (ए) का मजाक उड़ाता है और उन्हें सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम जैसे कठोर कानूनों के तहत दण्ड से मुक्ति प्रदान करता है। 
 
नरसंहार सैन्य कार्रवाई का ऐसा ही एक हालिया उदाहरण मोन और ओटिंग में नरसंहार है, जहां 14 लोगों, ज्यादातर निर्दोष खदान श्रमिकों को भारतीय सशस्त्र बलों के पैरा एसएफ द्वारा मार डाला गया था और अभी भी अफस्पा की दण्ड से मुक्ति के कारण मुकदमा नहीं चलाया गया है। नागा सिविल सोसाइटी और ग्लोबल नागा फोरम ने सभी बयानों और मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से स्थिति के बारे में बताया है कि सशस्त्र बल:
 
1. सार्वजनिक स्थानों जैसे स्कूल, खेल के मैदान, सामुदायिक केंद्र आदि पर कब्जा कर उन्हें सैन्य शिविरों में बदल रहे हैं।
 
2. निजी संपत्तियों पर कब्जा कर लिया जाता है और सैन्य शिविरों के लिए उन पर निर्माण किया जाता है।
 
3. सशस्त्र बलों की इस तरह की उपस्थिति के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में भय का व्यापक माहौल, लोगों के खिलाफ क्रूर अत्याचारों के पिछले रिकॉर्ड होने, पूरे क्षेत्र में चेक-पोस्ट बनाने से लोगों की शांति प्रभावित हो रही है।
 
15 सितंबर, 2022 को, 5000 से अधिक लोग उखरूल शहर की सड़कों पर उतरकर केंद्र और राज्य सरकारों पर दबाव बनाने के लिए उन नौ तंगखुल गांवों से सुरक्षा बलों की तत्काल वापसी के लिए दबाव बनाने लगे, जहां सैनिकों ने बिना सहमति के सैन्य शिविर / ठिकाने स्थापित किए हैं। 
 
मणिपुर के अलावा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के लोगों ने अर्धसैनिक शिविरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, बस्तर में 12 प्रमुख विरोध प्रदर्शन महीनों से जारी हैं। हाल ही में, भारत सरकार ने माओवादियों से लड़ने के नाम पर तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर भद्राद्री कोठागुडेम जिले में एक संयुक्त कमान केंद्र स्थापित करना शुरू कर दिया है। उक्त कमांड सेंटर में सलवाजुदुम के कुख्यात एसपीओ, छत्तीसगढ़ के कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (कोबरा), तेलंगाना के ग्रेहाउंड आदि को शामिल करके गठित जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का आवास है।
 
भूमि, पानी और खनिजों को हथियाने वाली बड़ी कंपनियों के खिलाफ स्थानीय लोगों के सभी प्रकार के संघर्ष को दबाने के लिए भारतीय राज्य के सैन्य अभियान समाधान-प्रहार के तहत मध्य भारत के इन वन क्षेत्रों में शिविरों को फॉरवर्ड ऑपरेशनल बेस के रूप में बनाया जा रहा है।
 
फोरम अगेंस्ट कॉरपोरेटाइजेशन एंड मिलिटराइजेशन (FACAM) ने निम्नलिखित से आग्रह किया है: -
 
1. मणिपुर के उखरुल जिले के 9 नागा गांवों से असम राइफल्स को वापस लें।
 
2. सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) को निरस्त करें।
 
3. तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में बनने वाले संयुक्त कमान केंद्र को भंग करें।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest