NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार
उत्तर भारत के कई-कई शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पारा चढ़ने के दो दिन बाद, विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के चलते पड़ रही प्रचंड गर्मी की मार से आम लोगों के बचाव के लिए सरकार पर जोर दे रहे हैं।
मोहम्मद इमरान खान
18 May 2022
heat

पटना: उत्तर भारत में इस साल कहर बरपाती गर्मी से लाखों लोगों के रोजमर्रे की जिंदगी पर बुरा असर पड़ रहा है। मुख्य रूप से श्रमिक और गरीब वर्ग पर इसकी मार ज्यादा पड़ रही है। इसके चलते अधिक आशंका है कि आने वाले वर्षों में इससे भी भयंकर गर्मी पड़ेगी। इसके मद्देनजर विशेषज्ञों ने रूई की मानिंद जल रही धरती और उस पर रहने वाले प्राणियों को बचाने के लिए सरकार से हीट एक्शन प्लान पर काम करने का आग्रह किया है।

लू के थपेड़ों (हीटवेव) ने अर्थव्यवस्था को भी दुष्प्रभावित किया है। यह बात देश में बिजली और कोयला संकट से जाहिर हो गई है, जबकि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई संकट न होने का दावा किया था।

जैसा कि सबको मालूम है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है जबकि उत्तर भारत के कई-कई शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है। इसके दो दिन बाद, भारत में विशेषज्ञों ने जलवायु परिवर्तन के चलते पड़ने वाली इस प्रचंड गर्मी से लोगों को बचने में मदद करने के लिए सरकार की तरफ से तत्काल कार्रवाई पर जोर दिया है।

डॉ अभियंत तिवारी, जो गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के सहायक प्रोफेसर और कार्यक्रम प्रबंधक हैं, उनका कहना है, “भविष्य में होने वाले दहन को एक हद में रखने के लिए शमन के कुछ उपाय लाजिमी हैं क्योंकि आने वाले समय में चरम पर गरम हवा के बहने या उनका लगातार बने रहने या लंबे समय तक उसके चलने की आशंका अब सुदूर भविष्य की बात नहीं रह गई। वह खतरा मौजूदा समय की दहलीज पर पहले से ही आया हुआ है और उससे निबटना अब अपरिहार्य हो गया है।" डॉ तिवारी क्लाइमेट ट्रेंड्स द्वारा ‘भारत में गर्मी का तनाव: जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर शमन और अनुकूलन के प्रयासों में तेजी लाना’ विषय पर हालिया आयोजित एक कार्यशाला में बोल रहे थे।

डॉ. तिवारी ने कहा, “प्रचंड गर्मी से बचाव एवं राहत की हमारी कार्य योजनाओं में ठंडक प्रदान करने वाले कुछ अनुकूलन के उपायों पर अमल करना चाहिए। ये उपाय हैं-गर्मी से राहत देने वाले सार्वजनिक शीतल क्षेत्रों का निर्माण, बिजली की बेरोकटोक आपूर्ति बनाए रखना, लोगों को शीतल पेयजल तक पहुंच सुनिश्चित करना  और पिरामिड के नीचे पड़े सबसे कमजोर लोगों को मसलन श्रमिकों को तेज गर्मी के दौरान उनके काम के घंटों में बदलाव करना।”

वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर (आईआईपीएचजी) के निदेशक डॉ दिलीप मावलंकर ने कहा, "लोगों को विशेषज्ञों की इन सलाहों पर अमल करने की जरूरत है, वे लू चलने के दौरान अपने-अपने घरों के अंदर रहें, खुद को हाइड्रेटेड रखें और यदि वे खुद में गर्मी से संबंधित किसी मर्ज का कोई लक्षण महसूस करते हैं तो तुरंत अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। उम्रदराज एवं शरीर से लाचार व कमजोर लोगों की विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है, जैसा हमने कोविड के दौरान किया था। इसलिए कि वे घरों में बैठे होने के बावजूद लू की चपेट में आ सकते हैं।”

मावलंकर की सलाह है कि “नगर प्रशासन को अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों और एम्बुलेंस के लिए आनेवाले कॉल के डेटा के साथ-साथ किसी भी वजहों से होने वाली मृत्यु दर डेटा का रोजाना स्तर पर निगरानी करनी चाहिए ताकि भयंकर गर्मी या लू से मरने वालों के वास्तविक संकेत हासिल करने के लिए पिछले पांच वर्षों के डेटा के साथ उनका मिलान किया जा सके।"

डॉ मावलंकर कहते हैं, “यह जबकि एक बहुत ही शुरुआती गर्मी की लहर है, और इससे होने वाली मृत्यु दर सामान्य रूप से ऊंची है, क्योंकि गर्मी से राहत-बचाव के लिए मार्च-अप्रैल के महीनों में बहुत कम तैयारी की गई है। हालांकि केंद्र एवं राज्य सरकारों तथा नगर प्रशासन को भी इस पर ध्यान देना चाहिए, खासकर जब भारतीय मौसम विभाग द्वारा नारंगी और लाल अलर्ट जारी किए गए हों, और इसके बारे में जनता को आगाह करने के लिए समाचार पत्रों, में, टीवी चैनलों पर और रेडियो में चेतावनी विज्ञापन जारी करना चाहिए। यह चेतावनी मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी का एक संकेत होती है। यदि हम अब प्रभावी कार्रवाई करते हैं, तो हम अधिक तादाद में लोगों के मरीज होने और इसके चलते बढ़ती मृत्यु दर को रोक सकते हैं।”

ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल (जीडब्ल्यूईसी) इंडिया के नीति-निदेशक मार्तंड शार्दुल का कहना है, "जलवायु में लगातार चरम बदलाव और बिजली के झटके केवल यही इशारा करते हैं कि जलवायु संबंधी कार्रवाई और ऊर्जा संक्रमण की जरूरतें न केवल घरेलू घटनाओं से जुड़ी हुई हैं बल्कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय झटकों से कितनी प्रभावित होती हैं। कोयले का घरेलू उत्पादन बढ़ा कर और उसके आयात में वृद्धि कर इसकी कमी से राहत मिल सकती है; हालांकि, इन तेज मांग वाली जरूरतों को स्वच्छ ऊर्जा में बदलाव कर और नवीकरणीय ऊर्जा निवेश को सामाजिक अच्छाई, पृथ्वी ग्रह की सेहत बनाए रखने और आर्थिक लचीलापन को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।”

क्लाइमेट ट्रेंड्स की निदेशक आरती खोसला का इस विषय पर मानना है कि, "यह तथ्य कि हमने गलती की है, 120 वर्षों में पहली बार प्रचंड लू के थपेड़े महज संयोग नहीं है। वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि पूर्व-औद्योगिक स्तर के बाद से वैश्विक सतह का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है। प्रचंड गर्मी और इसीसे जुड़ी उर्जा की भारी मांग ने देश में बिजली का एक संकट पैदा कर दिया है, जो वास्तव में, कोयले की ढुलाई और संचरण ऊर्जा की बाबत एक खराब योजना है। यह कोयले की कमी की बात नहीं है। और न ही इसमें ऊर्जा क्षमता की कोई कमी है। यह समस्या वैश्विक महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध से पैदा हुई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले की कीमतों में वृद्धि की है, दरअसल यह समय कोयले के उपयोग को खत्म करने की दिशा में अंतिम कील होना चाहिए था। फिर भी, विडंबना यह है कि यह तुरंत एवं अधिक से अधिक ऊर्जा पैदा करने का हमारा इकलौता विकल्प बना हुआ है। अब पवन और सौर ऊर्जा बढ़ाने का समय है ताकि हम एक ताप से दुनिया से निपटने के लिए तैयार हो सकें।”

डब्ल्यूआरआई इंडिया, एनर्जी प्रोग्राम के निदेशक भरत जयराज ने कहा, "वर्तमान कोयला संकट केवल खदानों और बंदरगाहों से बिजली संयंत्रों तक संसाधन या इसके परिवहन की उपलब्धता को लेकर नहीं है। यह संबद्ध राज्यों और राष्ट्रीय एजेंसियों की एकीकृत योजना की कमी और अल्पकालिक मुद्दों में ही लगातार फंसे रहने की तरफ इशारा करता है, जो मध्यम एवं लेकर दीर्घकालिक महत्त्व के मुद्दों पर विचार एवं अमल के लिए जरूरी वक्त और गुंजाइश को ही खत्म कर देता है। भारत को आक्रामक रूप से नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश करने की आवश्यकता है-वर्तमान में प्रति वर्ष 10-12 गीगावॉट की दर को बढ़ा कर प्रति वर्ष 35-36 गीगावॉट तक करना होगा-अगर हमें 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन क्षमता के 500 गीगावॉट के लक्ष्य को पूरा करना है।”

जयराज ने कहा, "हमें ऊर्जा भंडारण में निवेश का जबरदस्त तरीके से समर्थन करना होगा और अंतिम उपभोक्ताओं को रूफटॉप एवं बिहाइंड द मीटर योजना में निवेश के लिए अनुकूल नियामक स्थितियों को फिर से पेश करना होगा। इसी तरह, हमें देश में नीतिगत मामलों में एक निश्चितता और निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है ताकि निवेशक और डेवलपर्स मध्यम से दीर्घकालिक निर्णय ले सकें। यह काम समान रूप से महत्त्वपूर्ण है।”

अंग्रेजी में मूल रूप से लिखे लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://www.newsclick.in/Heat-Stress-Experts-Urge-Work-Heat-Action-Plans

global warming
Temperature Rise
India
climate change

Related Stories

उत्तराखंड: दरकते घर, धंसती ज़मीन, जोशीमठ पर मंडराता ख़तरा!

गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

मज़दूर वर्ग को सनस्ट्रोक से बचाएं

जलवायु परिवर्तन : हम मुनाफ़े के लिए ज़िंदगी कुर्बान कर रहे हैं

लगातार गर्म होते ग्रह में, हथियारों पर पैसा ख़र्च किया जा रहा है: 18वाँ न्यूज़लेटर  (2022)

अंकुश के बावजूद ओजोन-नष्ट करने वाले हाइड्रो क्लोरोफ्लोरोकार्बन की वायुमंडल में वृद्धि

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

दुनिया भर की: गर्मी व सूखे से मचेगा हाहाकार

जलविद्युत बांध जलवायु संकट का हल नहीं होने के 10 कारण 


बाकी खबरें

  • भाषा
    दिल्ली में जोरबाग स्टेशन पर चलती मेट्रो के आगे कूदी महिला, मौत
    04 Jul 2022
    घटना जोर बाग मेट्रो स्टेशन के येलो लाइन पर घटी। इसके कारण इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन हुडा सिटी सेंटर की ओर जा रही थी कि महिला प्लेटफॉर्म से कूद…
  • भाषा
    ‘अग्निपथ’ योजना को चुनौती देने वाली याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा न्यायालय
    04 Jul 2022
    न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि गर्मी की छुट्टी के बाद शीर्ष अदालत के फिर से खुलने पर याचिकाओं को अगले सप्ताह उपयुक्त पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया…
  • भाषा
    अदालत ने वर्षा जल संचय के मुद्दे पर सभी पक्षों को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए दिया चार सप्ताह का समय
    04 Jul 2022
    ‘वर्षा जल संचयन’ बारिश के पानी को किसी खास माध्यम से संचय करने या इकट्ठा करने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
  • भाषा
    एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत जीता
    04 Jul 2022
    288 सदस्यीय सदन में 164 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया, जबकि 99 विधायकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। 
  • भाषा
    हिमाचल प्रदेश में एक निजी बस के खड्ड में गिरने से 16 लोगों की मौत
    04 Jul 2022
    कुल्लू के उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बताया कि सैंज जा रही बस जंगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खड्ड में गिर गई।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें