Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आईसीसी अभियोजक को डुटेर्टे के ख़िलाफ़ मानवता-विरोध के सबूत मिले

आईसीसी अभियोजक की रिपोर्ट में इस तथ्य का "उचित आधार" पाया गया कि फिलीपींस सरकार ने ड्रग्स को लेकर अपनी लड़ाई में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध किया था।
आईसीसी अभियोजक

अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसीके अभियोजक कार्यालय ने "तथ्य का उचित आधारपाया है जिसमें फिलीपींस सरकार द्वारा मानवता के खिलाफ अपराध किए गए हैं। यह निष्कर्ष सोमवार 14 दिसंबर को आईसीसी के मुख्य अभियोजक फतोउ बेन्सोडा के कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट का हिस्सा है और मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।

इस रिपोर्ट में पाया गया कि रोड्रिगो डुटेर्टे की सरकार ने जुलाई 2016 और मार्च 2019 के बीच हत्या, यातना और पीड़ितों को गंभीर शारीरिक चोट और मानसिक नुकसान पहुंचाने जैसे अपराध किए हैं। इस रिपोर्ट में फिलीपींस के मानवाधिकार समूहों और जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर ध्यान केंद्रित किया गया है कि डुटेर्टे सरकार और इसके अधिकारियों ने संदिग्ध ड्रग उपयोगकर्ताओं की एक्स्ट्रा-जूडिशियल किलिंग को प्रोत्साहित किया और इसे मंजूरी दी।

बेन्सोडा ने कहा कि मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोपों के तहत डुटर्टे और इनके अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने या न चलाने का फैसला अगले साल की शुरुआत में किया जाएगा। बेन्सोडा की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए डुटेर्टे प्रशासन ने इस रिपोर्ट के निष्कर्षों को काल्पनिक बताया है और जोर देकर कहा कि आईसीसी का फिलीपींस पर कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है।

बेन्सोडा द्वारा 2018 में ड्रग वार की प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद फिलीपींस ने मार्च 2019 में अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय और रोम स्टैच्यूट से अपनी वापसी की घोषणा की थी। मुख्य अभियोजक ने कहा कि भले ही फ़िलिपींस रोम स्टेच्यूट का हिस्सा अब नहीं है लेकिन अदालत के पास अभी भी 2011 और 2019 के बीच देश में हुए अपराधों की जांच करने का अधिकार क्षेत्र है। इस अवधि में बिना समय सीमा के वह हस्ताक्षरकर्ता था।

राष्ट्रपति के खिलाफ पूर्ण अभियोजन शुरू करने से अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लग सकता है, क्योंकि उनके पास न्यायिक प्रतिरक्षा नहीं होगी। रोड्रिगो डुटेर्टे जून 2016 में सत्ता में आए और इसके तुरंत बाद हिंसक एंटी-ड्रग्स अभियान शुरू किया जिससे 5,000 से 20,000 के बीच लोग मारे गए (सरकार, नागरिक समाज समूहों और विपक्षी नेताओं के अलग-अलग अनुमानों के आधार पर)।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest