Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लेफ़्ट उम्मीदवार पेड्रो कास्टिलो ने पेरू में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में जीत दर्ज की

नेशनल ऑफ़िस ऑफ़ इलेक्टोरल प्रोसेस (ओएनपीई) द्वारा जारी किए गए प्रारंभिक परिणामों के अनुसार कास्टिलो ने 18.20% वोट हासिल किये हैं। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनके प्रतिद्वंद्वी कौन होंगे क्योंकि तीन उम्मीदवार दूसरे स्थान की दौड़ में हैं।
लेफ़्ट उम्मीदवार पेड्रो कास्टिलो ने पेरू में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में जीत दर्ज की

नेशनल ऑफिस ऑफ़ इलेक्टोरल प्रोसेस (ओएनपीई) द्वारा जारी किए गए प्रारंभिक परिणामों के अनुसार 12 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे तक वामपंथी फ्री पेरू पॉलिटिकल पार्टी के जोसे पेड्रो कास्टिलो ने पेरू में 11 अप्रैल को हुए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में पहले दौर में जीत हासिल कर ली। कास्टिलो को 18.9% वोट मिले हैं। कास्टिलो की जीत पूरी तरह से चौंकाने वाली है क्योंकि एक सप्ताह पहले तक वह किसी भी ओपिनियन पोल्स में अग्रणी उम्मीदवारों में से नहीं थें।

कास्टिलो के बाद दूसरे स्थान पर 13.2% मतों के साथ अति दक्षिण पंथी पॉपुलर फोर्स पार्टी के कीको फुजीमोरी हैं। इनके बाद 11.9% मतों के सेंटर-राइट गो ऑन कंट्री पार्टी के हर्मांडो डे सोटो हैं। हर्मांडो के बाद अति दक्षिणपंथी पॉपुलर रिन्यूवल पार्टी के राफेल लोपेज अलैगा 11.8% मतों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ओएनपीई ने घोषणा की कि चूंकि ये परिणाम तीन दावेदारों के बीच तकनीकी तौर पर फंसा हुआ है ऐसे में कास्टिलो के प्रतिद्वंद्वी को तब तक घोषित नहीं किया जा सकता जब तक कि सभी वोटों की गिनती नहीं हो जाती। 12 अप्रैल को नेशनल इलेक्शन जूरी (जेएनई) के अध्यक्ष जॉर्ज सालस ने बताया कि आधिकारिक तौर पर परिणाम मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

इस विधायी चुनावों के संबंध में ओएनपीई द्वारा आधिकारिक परिणाम और आईपीएसओएस द्वारा जल्द की गणना दोनों ही यह संकेत देते हैं कि नई कांग्रेस में ग्यारह पार्टियों के सदस्य होंगे जिनका एकसदनीय संसद में प्रतिनिधित्व होगा और किसी भी पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं होगा। फ्री पेरू, पॉपुलर फोर्स और पॉपुलर एक्शन पार्टियों की अधिकतम सीटें होंगी।

एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा के बाद कास्टिलो ने अपने समर्थकों से अपने और अपने राजनीतिक संगठन के खिलाफ दक्षिणपंथी ताकतों के उकसावे और हमलों के सामने शांत रहने के लिए कहा था।

इस बीच दूसरे स्थान के लिए विरोध करने वाले उम्मीदवारों ने कुछ अलग तरह से प्रतिक्रिया दी। पूर्व तानाशाह अल्बर्टो फुजिमोरी की बेटी फुजीमोरी ने कास्टिलो जैसे लोगों की जीत को रोकने के लिए दक्षिणपंथी ताकतों से आह्वान किया। कास्टिलो मौजूदा नवउदारवादी तथा असमान संविधान को बदलना चाहते हैं जिसे पूर्व तानाशाह के शासन में तैयार किया गया था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest