Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सिसोदिया की राजनीतिक कारणों से गिरफ़्तारी की अवधारणा को दूर करें मोदी: विजयन

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को 26 फ़रवरी को गिरफ़्तार किया था।
Pinarayi Vijayan
फ़ोटो साभार: PTI

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को एक पत्र लिखा और उनसे इस धारणा को दूर करने का आग्रह किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

विजयन ने अपने पत्र में कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केंद्रीय जांच एजेंसी की कुछ कार्रवाइयों संबंधी ‘‘दलीलों को और बल दिया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसे कोई आपत्तिजनक सबूत नहीं है।

विजयन ने कहा कि ‘आप’ नेता लोगों के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं और वह अपने समन के जवाब में जांच एजेंसियों के समक्ष पेश होते रहे हैं।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, ‘‘जांच में बाधा को रोकने के लिए गिरफ्तारी जब तक अनिवार्य नहीं होती, तब तक इससे बचना ही वांछनीय होता है। सार्वजनिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार, सिसोदिया के मामले में नकदी जब्त किए जाने जैसी कोई आपत्तिजनक बात नहीं मिली। कानून को अपना काम करना है, लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि व्यापक रूप से लोगों की धारणा है कि सिसोदिया को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जा रहा है और इस धारणा को दूर करने की जरूरत है।’’

सिसोदिया इस समय 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं।

(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest