Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पेरूः कैस्टिलो ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, फुजीमोरी का मानने से इनकार

99.998% मतों की गिनती पूरी होने के साथ वामपंथी उम्मीदवार पेड्रो कैस्टिलो को 50.204% वोट मिले हैं, जबकि अतिदक्षिणपंथी कीको फुजीमोरी को 49.796% वोट मिले।
पेरूः कैस्टिलो ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता, फुजीमोरी का मानने से इनकार

वामपंथी फ्री पेरू पार्टी के पेड्रो कैस्टिलो ने 6 जून को पेरू में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में जीत हासिल कर ली है। हालांकि, उनके प्रतिद्वंद्वी अतिदक्षिणपंथी पॉपुलर फोर्स पार्टी के कीको फुजीमोरी ने इन परिणामों को मानने से इनकार कर दिया।

9 जून को फुजीमोरी ने लीमा में एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि चुनावी प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के कारण उनकी पार्टी देश भर में 802 मतदान केंद्रों के परिणामों को रद्द करने के लिए चुनाव के राष्ट्रीय जूरी से अनुरोध करेगी जहां लगभग 200,000 वोट हैं।

इस हमले का सामना करने और लोकतंत्र की रक्षा में कैस्टिलो के हजारों समर्थक तब प्लाजा सैन मार्टिन के पास शांतिपूर्वक तरीके से मांग करने के लिए इकट्ठा हुए जब ओएनपीई चुनावों के अंतिम परिणाम जल्द से जल्द पेश होने वाला है।

कैस्टिलो ने एक बार फिर अपने समर्थकों से शांत रहने और अंतिम घोषणा की प्रतीक्षा करने का आह्वान किया।

कैस्टिलो ने एक ट्वीट में लिखा, “प्रिय भाइयों और बहनों, मैं उन लोगों को धन्यवाद देता हूं जो सड़कों पर विरोध करना जारी रखे हुए हैं। उन लोगों के उकसावे में न आएं जो इस देश को अराजकता में धकेलना चाहते हैं। इसलिए, हम धीरज रखने और शांति बनाए रखने का आह्वान करते हैं। आइए हम इस अंतिम लड़ाई में दृढ़ और प्रसन्न रहें जो सभी पेरूवासियों की है”।

नेशनल ऑफिस ऑफ इलेक्टोरल प्रोसेस (ओएनपीई) द्वारा आधिकारिक मतगणना के अनुसार, 99.998% मतपत्रों की गिनती हुई है जिसमें कैस्टिलो को 50.204% वोट मिले हैं, जबकि फुजीमोरी को 49.796% वोट मिले हैं।

शुरुआती मतगणना में फुजीमोरी आगे चल रही थी लेकिन जब देश के ग्रामीण इलाकों की मतगणना शुरू हुई तो दोनों उम्मीदवारों के बीच का अंतर कम होने लगा और कैस्टिलो आगे बढ़ गए।

उसे विश्वास था कि विदेशों में डाले गए वोट उन्हें जीत की ओर ले जाएंगे, हालांकि, विदेशों से सभी वोटों की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कैस्टिलो ने 71,000 से अधिक वोटों के साथ फुजीमोरी पर अपनी बढ़त बनाए रखी है।

कैस्टिलो की ऐतिहासिक जीत पर बधाई के संदेश पूरे इलाके से आने शुरू हो गए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest