Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पेरूः राष्ट्रपति पद की मतगणना में कैस्टिलो को बढ़त मिलने पर फुजीमोरी का धोखाधड़ी का आरोप

शुरूआती मतगणना में आगे चल रही फुजीमोरी ने कैस्टिलो को बढ़त मिलने के बाद धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए आधिकारिक परिणामों को मानने से इनकार कर दिया।
पेरूः राष्ट्रपति पद की मतगणना में कैस्टिलो को बढ़त मिलने पर फुजीमोरी का धोखाधड़ी का आरोप

राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों के दूसरे दौर के मतगणना में वामपंथी फ्री पेरू पार्टी के पेड्रो कैस्टिलो को अतिदक्षिणपंथी पॉपुलर फोर्स पार्टी के कीको फुजीमोरी से बढ़त मिलने के बाद फुजीमोरी ने 7 जून को रविवार को "अनियमितताओं" और "धोखाधड़ी के संकेत" का आरोप लगाया है। कैस्टिलो को बढ़त मिलने के तुरंत बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फुजीमोरी जिन्होंने आधिकारिक परिणामों को मानने का वादा किया था लेकिन उन्होंने कैस्टिलो की पार्टी पर वोट चुराने और चुनावी धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

फुजीमोरी ने कहा, "लोगों की इच्छा का बहिष्कार करने का एक स्पष्ट इरादा है।" नेशनल ऑफिस ऑफ इलेक्टोरल प्रोसेस (ओएनपीई) द्वारा अलग अलग घटनाओं के रूप में प्रस्तुत किए गए वीडियो दिखाते हुए उन्होंने फ्री पेरू के समर्थकों द्वारा धोखाधड़ी के कथित संकेत दिए। उन्होंने कहा, "हमें पता चला है कि फ्री पेरू की ओर से परिणामों को तोड़ मरोड़ करने या विलंबित करने की रणनीति रही है।"

फ्री पेरू पार्टी ने एक बयान के माध्यम से इन आरोपों को खारिज कर दिया और चुनाव अधिकारियों से "वोट की रक्षा" करने का आह्वान किया।

कुछ ही समय बाद कैस्टिलो ने कजमार्का में जनता को संबोधित किया और यह सुनिश्चित किया कि दूसरे दौर के परिणाम जो भी होंगे वह उनका सम्मान करेंगे। कैस्टिलो ने कहा, "हमें लोगों की इच्छा का सम्मान करना होगा। मैं पेरू के लोगों की इच्छा को लागू करने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा।”

शुरुआती मतगणना में फुजीमोरी आगे चल रही थी, हालांकि जब देश के ग्रामीण इलाकों में मतदान शुरू हुआ तो दोनों उम्मीदवारों के बीच अंतर कम होने लगा और कैस्टिलो उनसे आगे निकल गए।

आधिकारिक मतगणना के अनुसार, 96.4% से अधिक मतों की गिनती के साथ कैस्टिलो को 50.29% मत मिले हैं, जबकि फुजीमोरी को 49.71% मत प्राप्त हुए हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest